Find the Best हस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदीवानों की हस्ती कविता का अर्थ, दीवानों की हस्ती कविता का भावार्थ, चराग़ हसन हसरत की शायरी, शायरी on हसरत, दिल मेरा तोड़ के हसदी,
Saurav Das
बहुत कोशिश किया फ़िर बस किया! देखा ज़माने को और कमर कस लिया! लोगों का कहना है वो सब जानते हैं! दो-चार बातें की खुदसे मैने और हस लिया!! ©Saurav Das #हस #Fire
RjSunitkumar
शाम को तेरा यू हस के मिलना😊 दिन भर की तनखा है मेरी.....। #हस के मिलना
#हस के मिलना
read moreVivek Singh
किसी ने हमसे कहा प्यार जिस्म से नहीं रूह से करना चाहिए। हमने हस के पूछा... तुमने तो की थी तुम्हे मिल गई क्या? ©Vivek Singh #किसी ने हमसे कहा #प्यार #जिस्म से नहीं #रूह से करना चाहिए। हमने #हस के पूछा... तुमने तो की थी तुम्हे #मिल गई क्या? #Love #jism #Rooh #pyaar
s....ishu
तेरे सीने में छुपे हर दर्द को अपने अश्कों से बहाने को तैयार हूं। तेरे संग रो के कटे या हस के कटे ये जिंदगी बिताने को तैयार हूं। जहा इश्क़ बेशुमार हो वहा मै मैले कुचैले कपड़े और इक वक़्त की रोटी को भी अपना नसीब समझ के हस के निभाने को तैयार हूं। तू कह कर तो देख तेरे लिए दुनिया भर के ऐशो आराम को ठुकराने के लिए तैयार हूं। sm ❤️✍️ #nojoto hindi#love#erotica#
nojoto hindiloveerotica#
read moreSagar Sanghatiya
हर आँखों में आँसू, जब सपना पूरा हो न सका हर आँख में आँशु होते है । इस दिल की हमने बात जो कि। हस -हस के हमे सताते है एक दिन मै सब को दिखलाऊंगा । सपना भी पूरा होता है जब सपना पूरा हो न सका हर आँख में आँशु होते है । एक सपना जो बदलदे दुनिया ।।।।।
एक सपना जो बदलदे दुनिया ।।।।।
read moreAbhang Nair
दोस्त कुछ अपनो को ढुंढ रहा था कुछ पराये मिल गए ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में यहाँ तो तराने खिल गये आकाल पडा था जिंदगी में बंजर पडी थी अपनो की ज़मीं ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में यहाँ मुरझाए फुल भी खिल गये मुझे रोता देख सब हस रहे थे मुझे बिखरता देख सब हस रहे रहे ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में मेरे फटे घाव भी सिल गये ताक़त नहीं थी किसी से लडने की मेरी तकलीफों से दो-दो हाथ करने की ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में मेरे दुश्मन तक हिल गये अकेले था, टुट चुका था रो रहा था, सबकुछ छुट चुका था ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में तुझमे मुझे मेरे सारे अपने मिल गये ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में यहाँ तो तराने खिल गये #nojotohindi #nojoto #nojotoofficial #dost #love
#nojotohindi nojoto #nojotoofficial #dost #Love
read moresaumya
Teri meri Kahaani part three 👇 read in caption पहली बार उससे नज़रे टकराई थी और उसे देख मै भी मुस्कुराई थी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आ गया था उसने टॉप किया था सेकेंड रैंक मेरा था पर उसके फर्स्ट आने पर खुश थी इस बार मैने उसे कांग्रेचुलेशन बोला था.. और उसने भी मुस्कुरा कर थैंक्स बोला था खुश थी कि पहली बार उससे बात कर पाई थी हालाकि हमारी बात नहीं हुई थी पर मै खुश थी नेक्स्ट वीक हमारे कॉलेज में फंक्शन था
पहली बार उससे नज़रे टकराई थी और उसे देख मै भी मुस्कुराई थी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आ गया था उसने टॉप किया था सेकेंड रैंक मेरा था पर उसके फर्स्ट आने पर खुश थी इस बार मैने उसे कांग्रेचुलेशन बोला था.. और उसने भी मुस्कुरा कर थैंक्स बोला था खुश थी कि पहली बार उससे बात कर पाई थी हालाकि हमारी बात नहीं हुई थी पर मै खुश थी नेक्स्ट वीक हमारे कॉलेज में फंक्शन था
read moreDavinder Kumar Khichi
आज का ज्ञान यह है कि.. अगर कोई शख्स आपका मजाक बना कर आप पर हस रहा है.... तो घबराए नहीं बस आप भी यह सोचकर मुस्कुरा दो.... की वो शख्स आप पर नहीं बल्कि आप के कारण हस रहा है......#DKK #Feel#Life
Trisha Madhu
कभी मिलो तुम ख्यालों में.. तुम्हें हक़ीक़त बताएंगे.. तेरी बेरुखी पे नाराज़गी जताएंगे, भूले जो तुम मुझको तो याद दिलाएंगे, तेरे संग रहने का वादा निभाएंगे, कभी मिलो तुम ख्यालों में.. तुम्हें हक़ीक़त बताएंगे.. कैसे तड़पे हैं,तुम्हारे लिए.. ये हस हस के बताएंगे कैसे होता हैं.. दिन को रात और रात को दिन.. इसका एहसास दिलाएंगे, कभी मिलो तुम ख्यालों में.. तुम्हें हक़ीक़त बताएंगे.. सजदा करेंगे तेरे सामने तो तुम्हें हसाएंगे, अपनी बेरुखी से... तुम्हें रुलाएंगे... जब तुमसे दूर जाएंगे..।।