Find the Best उन्होंने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutधोखा दिया है उन्होंने, उन्होंने दिया है धोखा गैरों, उन्होंने दिया है धोखा, उन्होंने दिया है, उन्होंने की मीनिंग,
विचित्र शायर
उनसे बात कर मन हल्का हुआ, सोचा बुरा मान जाएंगे वो, मगर उन्होंने हमारे दिल का हाल बखूबी से समझा... ©Sushobh Chavan उनसे बात कर #मन #हल्का हुआ, सोचा #बुरा मान जाएंगे वो, मगर #उन्होंने हमारे #दिल का हाल #बखूबी से #समझा #Hindi #Love #Romantic
KAVI RAMDAS GURJAR
जो चाहते थे हद से ज्यादा,अब उन्होंने ही भुला दिया। उनकी मुस्कान के लिए हर कुछ करने को तैयार था,मगर क्या करे अब उन्होंने ही रूला दिया।। कवि रामदास गुर्जर दर्द ए दिल
दर्द ए दिल
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
मेरी दृष्टि ✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
read moreDilip Yadav💟
#2अक्टूबर चरित्रवान, निष्ठावान देशभक्त पूर्व प्रधानमंत्री #श्रीलालबहादुर_शास्त्री_जी की जयन्ती की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं ।। उनके सादगी भरे जीवन की अनेक कथाएं है । उन्होंने मां को नहीं बताया था कि वो रेल मंत्री हैं। कहा था कि "मैं रेलवे में नौकरी करता हूं"। वह एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे जब उनकी मां भी वहां पूछते पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी आया है, वह भी रेलवे में है। लोगों ने पूछा क्या नाम है जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए " बोले यह झूठ बोल रही है"। पर वह बोली, "नहीं वह आए हैं"। लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा," क्या वही है?" तो मां बोली "हां वह मेरा बेटा है ।" लोग मंत्री जी से दिखा कर बोले "क्या वह आपकी मां है ?" तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया। उनसे पत्रकारों ने पूछा "आपने मां के सामने भाषण क्यों नहीं दिया ?" तो वह बोले- मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा।..... और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा। जवाब सुनकर सब सन्न रह गए। http://bit.ly/WhatsapStatus Jay kisan
Jay kisan
read moreओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
Manmohan Singh खामोशी भी विचार करें की बंदे ने यह क्या कर डाला मेरा तो स्वरूप ही बदल डाला ki खामोशी बुलंदी का दूसरा नाम गीदड़ करते किलकारियां जब सिंह सेज पर सोते हैं कलरव होता पंछियों का जब बाज खामोशी होते हैं देख संकट के बादल को नीड़ परिंदे सोते हैं लेकिन खामोश मुसाफिर बाज से बाज से संकट में मौका पाते हैं इस दुनिया खामोशी व्यक्ति को अवसर का अवमानना करने वाला बताया जाता है लेकिन खामोश रहते हुए अवसर का स्वागत करने वाला वास्तव में कोई बिरला ही होता जो खामोशी का स्वरूप बदल देता है जरूरी नहीं कि हर दहाड़ का अर्थ गर्जना कुछ दहाड़े मौन रहकर भी की जाति सी होने का अर्थ यह नहीं कि वह हमेशा अपना खौफनाक रूप ही दिखाएगा ब
गीदड़ करते किलकारियां जब सिंह सेज पर सोते हैं कलरव होता पंछियों का जब बाज खामोशी होते हैं देख संकट के बादल को नीड़ परिंदे सोते हैं लेकिन खामोश मुसाफिर बाज से बाज से संकट में मौका पाते हैं इस दुनिया खामोशी व्यक्ति को अवसर का अवमानना करने वाला बताया जाता है लेकिन खामोश रहते हुए अवसर का स्वागत करने वाला वास्तव में कोई बिरला ही होता जो खामोशी का स्वरूप बदल देता है जरूरी नहीं कि हर दहाड़ का अर्थ गर्जना कुछ दहाड़े मौन रहकर भी की जाति सी होने का अर्थ यह नहीं कि वह हमेशा अपना खौफनाक रूप ही दिखाएगा ब
read moreShatakshi Mishra
"सुनो" उन्होंने थमकर कहा और हम चुप हो गए "अच्छा बाबा नहीं जाऊंगा" उन्होंने हंसकर कहा और हम नम हो गए।।🙈 #suno
#NQ Rudy
मेरा गुरु वो शख्श था, उसके जैसा कोई और न था, जिसका किताबों से कोई खास वास्ता न था, मगर किताबों से ज्यादा ज्ञान मुझे उससे मिला, हाथ पकड़ उन्होंने चलना सिखाया, जब हम डगमगाये तो सही रास्ता दिखाया उन्होंने, मेरे गुरु मेरे माँ बाप है, #teachersday #nojotonews #life #mom #dad #papa #mummy #nojotohindi #nojotomusic #music #hindi
Nilesh kushwaha
उन्होंने किया था वादा मिलूँगी फुर्सत में तुझे, कम्बख्त फुर्सत भी तो जलता है उन्हें फुर्सत नहीं देती। #NojotoQuote #उन्होंने किया था वादा मिलुंगी फुर्सत मे तुझे
#उन्होंने किया था वादा मिलुंगी फुर्सत मे तुझे
read moreMahesh Rathod.
उन्होंने एक वादा किया था, मरते दम तक साथ निभएँगे अपने पिया का। हमारे दिल के साथ उन्होंने ओ वादा भी तोड़ा, ओ भी टूट सी गयी है, जब से किसी ओर से है रिस्ता जोड़ा। #Waada Himanshi Kushwaha Anki Tiwari Kumari Akanksha Abhikash Sayer Brijesh Kathiriya
#Waada Himanshi Kushwaha Anki Tiwari Kumari Akanksha Abhikash Sayer Brijesh Kathiriya
read more