Find the Best बहन_भाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
@Sushilkumar_Sushil
बहन हमें प्रेम करती है , मगर हम जाहिर नही करतें अपना प्रेम , अपना प्रेम तो जाहिर हो जाता है उससे लड़ाई में ही , और बाकी बचा सारा प्रेम ; जाहिर हो जाता है बहन की विदाई में।। ©@Sushilkumar_Sushil #बहन_भाई
भुवनेश शर्मा
कहने को तो "अनगढ़" नाम से मशहूर है बहना लेखन में नजर आता है शिल्प सौंदर्य का पवित्र गहना शब्द-शब्द सुशोभित हो रहा अलौकिक कलाकारी से✍️ सृजन हो रहा कलम से रोज नए गूढ़ दिव्य विचारों का..🌿 धरती से लेकर अंबर तक सबको रंग डाला अपनी कलम से😊 कभी कृष्ण प्रेम में लीन मीरा तो कभी राधा के जैसे हुई दीवानी है "अनगढ़" लेखिका ने भी पावन हदय से कुछ कविताएंँ गढ़ी बड़ी सयानी है प्रभु के चरणों में भी कलम से इन्होंने दी है अपनी संपूर्ण और सर्वोच्च भागीदारी है "रघुकुल कुल-दीपक राम" नाम से सरल शब्दों में संपूर्ण रामायण इन्होंनें लिख डाली है 💐💐💐💐💐 🙏🙏🙏🙏🙏🍫🍫🍫😊 विचारों से परिपूर्ण है आपका लेखन बहना✍️✍️💫💫 आपको लिखना इतना आसान नहीं है शब्दों में..😊😊 आपके शब्दों में कहीं जीवन नजर आता है, तो कहीं उत्साह, तो कहीं संयम भी🙇 प्रत्येक रचना में उत्कृष्टता है, संपूर्णता है 😊🙏🙏 कलम आपकी यूंही चलती रहे✍️ ऐसी शुभकामनाएँ है हमारी 💐💐 स्वस्थ रहें, मस्त रहें ,आनंदित रहें और लिखते रहें 😊😊💫💫🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
🙏🙏🙏🙏🙏🍫🍫🍫😊 विचारों से परिपूर्ण है आपका लेखन बहना✍️✍️💫💫 आपको लिखना इतना आसान नहीं है शब्दों में..😊😊 आपके शब्दों में कहीं जीवन नजर आता है, तो कहीं उत्साह, तो कहीं संयम भी🙇 प्रत्येक रचना में उत्कृष्टता है, संपूर्णता है 😊🙏🙏 कलम आपकी यूंही चलती रहे✍️ ऐसी शुभकामनाएँ है हमारी 💐💐 स्वस्थ रहें, मस्त रहें ,आनंदित रहें और लिखते रहें 😊😊💫💫🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
read moreAlok Vishwakarma "आर्ष"
दोहे लिख कर जिसने, शब्दों के आलय भी तोल दिए कविता के माध्यम से, जिसने मन के ताले खोल दिए स्वच्छ हृदय बस प्रेम, प्रार्थना मेरी जन स्व: इच्छित है बहना मेरी बहे लिखे, रचना कृति आस्था दीक्षित है एक वर्ष से भी अधिक हो गए, तुम्हारे साथ.. Be Safe 'n Happy, Always.. Sweet Sister 😊💕💕😊 Dedicating a #testimonial to Astha Dixit #बहन_भाई #लेखन #आस्था #धारा #प्रीति #कविता #alokstates
एक वर्ष से भी अधिक हो गए, तुम्हारे साथ.. Be Safe 'n Happy, Always.. Sweet Sister 😊💕💕😊 Dedicating a #testimonial to Astha Dixit #बहन_भाई #लेखन #आस्था #धारा #प्रीति #कविता #alokstates
read moreDiwan G
बेशक दौलत से तवज्जो मिलती है, वर्ना कौन यहाँ किसका बहन-भाई है। हमको अब समझ आया ये फलसफा, कि हमने भी रिश्तों में चोट खाई है।। ©Diwan G #Relationship #तवज्जो #फलसफा #चोट #बहन_भाई #माहर_हिंदीशायर
#Relationship #तवज्जो #फलसफा #चोट #बहन_भाई #माहर_हिंदीशायर
read moreRahul Lohat
छोटी मोटी नोक झोंक फिर रूप वो लड़ाई का, उसको फिर सुलझाना और माँ से सर खपाई का, दौलत से भी तोला ना जाये ऐसा रिश्ता दिया रब ने, लाखों झगड़ो के बाद भी रिश्ता गहरा बहन भाई का।। स्कूल में मारा जो किसी ने मुझे उसे डाँट तुम लगाती थी, दीदी मेरे स्कूल का बस्ता तुम ही तो ले जाती थी, भूल जाऊं जिस दिन टिफ़िन मैं घर पर तो, मेरे लिए खाना भी तो तुम ही लाती थी।। रिमोट की लड़ाई फिर होती रोज शाम को, हराम कर देते थे हम मम्मी जी के आराम को, खाकर के मम्मी के हाथ से दो चाँटे हम फिर, बैठ जाते थे करने स्कूल से मिले काम को।। अब रहता इंतेज़ार तुम्हारे वापिस घर पर आने का, मेरी भांजियों को अपने हाथों से खिलाने का, छोड़ कर क्यों जाती है बहने अपने घर को बोलो! ये दस्तूर समझ ना आया मुझे इस जमाने का।। हाँ, समझ ना आया ये दस्तूर जमाने का।। #बहन_भाई #unbreakablebond
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited