Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिखाती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिखाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिखाती है, सिखाती का अर्थ, सिखाती meaning in english, सिखाती रोज रामायण, सिखाती translate,

  • 133 Followers
  • 461 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#boatclub #nojotohindi #मुश्किलें भी हर #इंसान को , अपने-आप से #लड़ना ही सिखाती हैं । और वो #उम्मीद इंसान को , हर #मुश्किल में आगे #बढ़ना ही #सिखाती है ।।

read more

Asha

#chhat

read more
#जिसका उदय होता हैं उसका अस्त तय हैं
लेकिन छठ पर्व #सिखाती हैं जो अस्त होता है #उसका उदय होना तय हैं 
छठ महापर्व की हार्दिक #शुभकामनाएं आप सभी को🙏
#जय_छठ_मैया🙏

©Asha #chhat

Dr Manju Juneja

आप जैसा भी बनाना चाहो वैसे ही बन जाती है जिंदगी।जिंदगी को खुशनुमा बनाना आपके हाथ मे है सुख और दुःख तो धूप और छाव की तरह आते है आपको हर हाल में चलना आना चाहिए।हरपल हर मोड़ पर हमे जिंदगी में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है जिसे हर परिस्थिति में चलना आता है और सम्भलना आता है तो समझो उसे जीना आ गया जिंदगी का नाम ही चलते रहना है अंतिम साँस तक ।एक जिंदगी ही है जिसमे आपको हर तरह के अनुभव होते है #जिंदगी #अनुभव#सिखाती #धूप #Life#हरपल #nojotohindi #Thoughts #positive #सोच

read more
जैसी बनाना चाहो वैसी बन जाती  है जिंदगी 
हर साँचे में खुद को ढालना चाहो  वैसी  ढल जाती है जिंदगी 
कभी धूप तो कभी छांव है जिंदगी 
गर चलना आए धूप में नंगे पांव तो वो है जिंदगी 
कभी गम कभी खुशी है जिंदगी 
रोते को हँसाना और हँसाते को रुलाना भी है जिंदगी 
पा लेना ही सब कुछ तो नही है जिंदगी 
किसी को जीवन देना भी तो है जिंदगी 
 मौत से तो  कई गुना बेहतर  है जिंदगी 
हर पल कुछ नया सिखाती है जिंदगी 
जिसे समझ मे आ गया वो जी गया  जिंदगी 
जिसे जीना नही आया वो क्या ख़ाक समझेगा जिंदगी आप जैसा भी बनाना चाहो वैसे ही बन जाती है जिंदगी।जिंदगी को  खुशनुमा  बनाना आपके हाथ मे है सुख और दुःख तो धूप और छाव की तरह आते है  आपको हर हाल में चलना आना चाहिए।हरपल हर मोड़ पर हमे जिंदगी में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है जिसे हर परिस्थिति में चलना आता है और सम्भलना आता है तो समझो उसे जीना आ गया 
जिंदगी का नाम ही चलते रहना है अंतिम साँस तक ।एक जिंदगी ही है जिसमे आपको हर तरह के अनुभव होते है  
#जिंदगी #अनुभव#सिखाती #धूप #life#हरपल #nojotohindi #thoughts #positive #सोच

Sethi Ji

#international_womens_day 🌺 #औरत #जीना #सिखाती #प्यार #दिखती #सपने #लुटती nojoto #nojotohindi Deepak Kumar deepshi bhadauria Aaisha_rana Alisha Nadaf(AN) vinodsaini PR

read more
औरत 

एक औरत घर बनती है 

संस्कृती को आगे ले जाती है 

एक औरत प्यार सिखाती है 

मर्द का विश्वास बढ़ाती है

एक औरत चाहे, कुछ भी कर सकती है 

पर आपने सपने, दूसरों पे लुटती है #international_womens_day 🌺

#औरत #जीना #सिखाती #प्यार #दिखती
#सपने  #लुटती #nojoto #nojotohindi  Deepak Kumar deepshi bhadauria  Aaisha_rana Alisha Nadaf(AN)  vinodsaini PR

SoNu RaJpUt

#जो_मिला 😅 #उसमें ही #खुश 😊 रहता हूँ,
#क्योंकि 😅 #मेरी_उंगलियाँ ✋🏻 मुझे #सिखाती 😅 हैं, #दुनिया_में 🌎 #बराबर 👥 #कोई_नही है.. #jo#mila#usi#mai#khush#rahta#hu

Diwan G

कदम दर कदम #Worldteacherday nojoto #जिंदगी

read more
#Worldteacherday जिंदगी हर कदम पर ठोकरें देती है,
कदम दर कदम सबक सिखाती है।
अक्सर धोखा देती है जिंदगी यहाँ,
पर जिंदगी सिर्फ जीना सिखाती है। कदम दर कदम
#Worldteacherday #nojoto #जिंदगी

#Seema.k*_-sailent_*write@

हिंदी दिवस

read more
माँ जैसी सरल है हिंदी,   माँ के समान शब्दों को लोरी देती है हिंदी,
 बच्चे को पहला शब्द माँ सिखाती है हिंदी,
                                   *सीमा कपूर*
ज्ञान का पहला संस्कार सिखाती है हिंदी,
तभी तो देश की मातृभाषा कहलाती है हिंदी, हिंदी दिवस

Nirankar Trivedi

#हिन्दी हमें जीवन जीना सिखाती है |

read more
हिंदी दिवस  हिन्दी के कक्षा में यही सीखा था जब दुनिया में सभी चीजों से मन भर जाये तो हिन्दी में लिखे और गाये हुए गीत, शायरी, कविता ग़ज़ल को पढ़ना और सुनना |तब आपको महसूस होगा कि जीवन जीने की असली कला तो हमारी हिन्दी में ही है |
इसलिए मैं कहता हूँ कि हिन्दी हमें जीवन जीना सिखाती है और दुसरों के दर्द पर मरहम भी लगाना सिखाती है | #हिन्दी हमें जीवन जीना सिखाती है |

Pushpa Sharma "कृtt¥"

#RealTeacher #मेरी माँ

read more
हमारी पहली गुरु हमारी माँ 

हर बच्चे की पहली शिक्षक उसकी मां होती हैं।
जो उसे डगमगाते पैरों से चलते हुए भी,
प्यार से चलना सिखाती है, 
तुतलाते हुए शब्दों से बोलना सिखाती हैं, 
रोते- रोते भी अपनी ठिठोलियों से उसे हँसना सिखाती हैं,
बच्चा जो कह नहीं पाता वो भी झट से समझ जाती हैं,
गलती हमारी होती हैं फिर भी वो माफ़ करके हमें मनाती हैं,
अपनी गलती को मान लेना एक अच्छा कदम हैं ये सिखाती हैं,
दोस्त की तरह साथ खेलती हैं,
और फिर माँ की पदवी पर डांट लगाती हैं,
जब खाना न खाएं हम तो तरह तरह के पकवान बनाती हैं,
फिर लालच देकर हमें उन सब चीज़ों को खिलाती हैं,
जीवन में थक कर रुक न जाना हमें हर बार बताती हैं,
सफलता दूर हैं नामुमकिन नहीं हर उदास पल में समझाती हैं,
क़ाबिल हो तो कामयाब भी ज़रूर होंगे,
क्योंकि नियति सबकों आज़माती हैं,
हर कदम पर हमारा हौसला बढ़ाती हैं,
कितना कुछ हैं जो माँ हमें सिखाती हैं। #RealTeacher #मेरी माँ

Diwan G

सबसे बड़ा गुरू...! #गुरू #जिंदगी #ठोकर

read more
ये ठोकरें देती है, पर चलना सिखाती है,
ये मुश्किलें देती है,पर लड़ना सिखाती है।
ये दर्द भी देती है, पर सहना सिखाती है,
ये जिंदगी है जनाब,जीना भी सिखाती है।
गुरू बहुत होते हैं,मैं ऐतराज नहीं करता,
जिंदगी का फलसफा जिंदगी सिखाती है।।

                       Diwan G सबसे बड़ा गुरू...!
#गुरू #जिंदगी #ठोकर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile