Find the Best पाँच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाँच meaning in english, 'पाँच तत्व पर कविता', हम पाँच, पाँच अच्छी आदतें, पाँच meaning,
Shaयर Raशिद Aली
#पाँच चीज हमेशा करना चाहिए # Sana khwane Mustafa deepak pandit R.K.Sah Bijendra Shukla Mr Shubh Sharma
read moreAbhishek Rajhans
शीर्षक–अभी तौबा न किया जाए अभी तौबा न किया जाए जो चल रहा है उसे चलने दिया जाए अभी पर्दा मत गिराया जाये उनके होने से आपको फर्क पड़े या ना पड़े पर उनके न होने से आपको बहुत फ़र्क पड़ेगा बस इसलिए उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाये क्या पता इस बार उनके आने से भगवान अयोध्या लौट आएं आप तो बस तवे में रोटी सेकिये हाथ जलाने की हिम्मत न जुटाये प्रचंड लहर दिख रही है क्या पता इस बार पाकिस्तान का नक्शा ही मिट जाए धारा-370 इस बार लागू हो ही जाए अब शहीद नहीं होंगे जवान चौकीदार की सरकार फिर से बहाल होने दी जाए उनका रहना जरूरी है साफ नियत है उनकी और सही विकास भी होगा थोड़ा तो भरोसा फिर उन पर दिखाया जाए वो जो कह रहे है,पक्का करेंगे बहुमत वाली फकीरों की सरकार बनने दी जाए वो गरीबी हटाने की बात नहीं करते वो किसी को गरीब रहने ही ना देंगे रोजगार क्यों देंगे आपको भला वो तो स्वरोजगार पर बल देंगे कीचड़ मत उछालिये ज्यादा कमल खिल रहा है उसे खिलने दिया जाए उनके सामने सभी समीकरण फेल है बीस लाख ई वी एम की ही तो बात है जहाँ भी दिखें आँखे बंद कर ली जाए सरकार चल पड़ी है बहुमत वाली अभी तौबा न किया जाए पाँच साल अभी और दिया जाए और एक बात सवाल इनसे कुछ भी पूछा न जाए पाँच साल के बाद फिर से आँख मूंद कर एक बार और भक्तों बटन रूपी घंटी बजा दिया जाए —अभिषेक राजहंस अभी तौबा न किया जाए #politics #NojotoHindi
अभी तौबा न किया जाए #Politics Hindi
read moreनिखिल कुमार अंजान
नेता जी आजकल थोड़े ज्यादा व्यस्त हैं क्या करें इस रुट की सभी लाइनें सुस्त हैं पाँच वर्ष बीत जाने दो सब दुर्सुत करेगें फिर तो आपके घर आकर भी मिलेंगे चौखट पर आपकी इनका टेक लगेगा मै भाई हूँ बेटा हूँ आपका ये कहेगा चुनावी भोज का प्रबंध करेगा जो अपने कार्यकाल मे कुछ नही बोला अब वो सीधा आप से संवाद करेगा देश भक्ति का जज्बा इनमे ही दिखेगा शब्दों के बाण चला यह फिर से छलेगा लोकलुभावन वादे कर जख्मी दिलों पर मलहम मल सच्चा हितैषी आपका बनेगा अपना महिमा मंडन खुद ही करेगा प्रोपेगैंडा का इस्तेमाल कर कहीं न कहीं आपके मन मस्तिष्क पर छाएगा आप को एक बार फिर छलेगा अगले पाँच वर्ष यह न दिखेगा आप को फिर से यह #अंजान समझेगा.............. #निखिल_कुमार_अंजान...... #नेताजी.... #मेरी_डायरी.... #निखिल_कुमार_अंजान...... #nojot #nojoto_family #nojoto_hindi
#नेताजी.... #मेरी_डायरी.... #निखिल_कुमार_अंजान...... #nojot #nojoto_family #nojoto_hindi
read moreSunita Bishnolia
#कन्या आज कविता बहुत ही खुश हैं सुबह पाँच बजे ही उठ गई।आज नवमी जो है आज कन्याओं को खाना खिलाना है।वो जल्दी-जल्दी सारे निपटाने की कोशिश कर रही थी। अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग आज कन्याओं को भोजन करवाएंगे इसलिए उसने सोचा मैं सबसे पहले कन्याओं को भोजन करवा देती हूँ नहीं तो पिछली बार की तरह कन्याएँ इधर-उधर चली जाएंगी और ढूंढे ही नहीं मिलेंगी वैसे भी आस-पास में रहने वाली औऱ कामवालियों की लड़कियों को मिलाकर कुल 8-10 लड़कियाँ ही याद आ रही थीं उसे। कविता लड़कियों को बुलाने के लिए नीचे उतर कर आई तो रास्ते मे चार पाँच लड़कियाँ मिली। उन सबको साथ मे लेकर वो सामने ही काम करने वाली सावित्री के कमरे पर गई।और कहा '"सावित्री आज तुम्हारी बिटिया नहीं दिखाई दे रही।" सावित्री की आँखों से आँसू बह निकले तभी उसकी पाँच साल की बड़ी बेटी बाहर आ गई और बोली " वो शिखा आंटी मेरी छोटी बहन को नहीं ले जा रही थी न इसलिए मम्मी ने मुझे भी नहीं भेजा।" कविता ने सावित्री को चुप करवाकर छोटी बेटी को न ले जाने का कारण पूछा तो सावित्री के सारे जख्म हरे हो गए वो फूट पड़ी और बोली "मेडम जी वो कहती हैं कि मेरी छोटी बिटिया अब कन्या नहीं रही।" कविता ने अपने हाथों से उसके आँसू पौंछे और उसकी तीन साल की छोटी बेटी को गोदी में लेकर बड़ी बेटी का हाथ पकड़ कर उसे भी जबदस्ती साथ चलने को कहा और बोली "पागल है वो लोग जो ऐसा सोचते हैं,आज इस कन्या को एक कोर भोजन करवा कर मैं ऐसे दोहरे चरित्र वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ती हूँ जो एक तरफ तो पीड़ितों के लिए इंसाफ मांगते हैं दूसरी तरफ इनके जख्म कुरेदते हैं उफ्फ्फ.." #सुनीता बिश्नोलिया© कन्या
कन्या
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited