Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आऊं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आऊं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकभी यादों में आऊं, meaning of आऊं, मैं दौड़े आऊं नदिया किनारे, आऊं क्या, आऊं मैं,

  • 29 Followers
  • 102 Stories

Pradeep

read more
बिछड़ कर उसका दिल लग भी गया तो क्या लगेगा,
वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा !
मैं मुस्किल में तुम्हारे काम आऊं या ना आऊं,
तुम मुझे आवाज दे लेना तुम्हें अच्छा लगेगा !!

Manjeet Singh Tawer

❤🙂💎

read more
कुछ ऐसा करिश्मा हो जाए कि  वो मेरी यादों में खो जाए ,मैं उसे इतना याद आऊं इतना याद आऊं ,के वो मेरी जिंदगी में वापस आने को मजबूर हो जाए। ❤🙂💎

Adv Di Pi Ka

read more
जी करता सब छोड़ तेरे पास आऊं,
और गुम हो जाऊं,
फिर कभी लौट ना पाऊं,
ना पहचान,ना ठिकाना,
ना जमीन,ना आसमान का पहरा,
फिर याद आता हैं,
महफूज़ नहीं अपने घर के बाहर कहीं,
मैं लड़की हूँ,
अकेले घूमने कैसे निकलूँ,
मैं लड़का नहीं,
किसी ना किसी का साथ चाहिए,
इतना बेबस किया संसार ने,
कैसे आऊं तेरे पास
मरने के बाद भी चार कांधे चाहिए,
श्राद्ध,तर्पण चाहिए।

Anukaran

जरूरी नही....

read more
जरुरी नही की मैं हर दिन याद आऊं,
पर इतना पता है मुझे,
जब भी याद आऊं आपके चेहरे पे एक छोटी सी मुस्कान छोड़ जाऊं,
मिलेगी खुशी कुछ पल के लिए ही सही,
पर ख़ुशी का कारण मैं बन जाऊँ,
हो सके तो कभी याद कर लेना ,
इतना कह कर फिर से आपके यादों में घुल जाऊँ l
अनुकरण   #NojotoQuote जरूरी नही....

Vivek

मैं ऐसा क्या करूं.. कि मैं भी तुझे याद आऊं #Poetry #Pain #Nojoto #nojotohindi #Quotes s #Love

read more
तू चांद है मेरे सूने आसमां का, तुझे कैसे भूल जाऊं।
तुझे पाने को दुनियां से लडूं या खुद का गुनहगार बन जाऊं।
बोल मैं ऐसा क्या करूं, कि मैं भी तुझे याद आऊं।
आसमां से चीखूं या बादल बन के बरस जाऊं।
अब तू ही बता मैं क्या करूं, मैं कैसे तुझे याद आऊं।


\/!^£| मैं ऐसा क्या करूं.. कि मैं भी तुझे याद आऊं
#poetry #pain #nojoto #nojotohindi #quotes #nojotoquotes #love

Rajesh Raana

#इश्क़ मेरा उसे अब #लुभाता नही , अब वो मेरी #गली #आता #जाता नही । वो कहता नही अब कि "क्या मै #आऊं", इसलिए अब मैं उसको #बुलाता नही। #hindinojoto #nojotohindi

read more
इश्क़ मेरा उसे अब लुभाता नही ,
अब वो मेरी गली आता जाता नही ।
वो कहता नही अब कि "क्या मै आऊं",
इसलिए अब मैं उसको बुलाता नही। #इश्क़ मेरा उसे अब #लुभाता नही ,
अब वो मेरी #गली #आता #जाता नही ।
वो कहता नही अब कि "क्या मै #आऊं",
इसलिए अब मैं उसको #बुलाता नही।

#Hindinojoto #Nojoto #Nojotohindi

Abhishek Rajhans

मेरी नयी कविता -" जो मैं याद आऊं तुम्हे"

read more
शीर्षक -" जो मैं याद आऊं तुम्हे"
जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो एक बार पीछे मुड़ ही जाना
कदमो के अनगिनत निशाँ में
ढूंड ही लेना मुझे

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो देख लेना मेरी तस्वीर को
जो तुमने खुद ही खींची थी अपने कैमरे से
मेरी तस्वीर छू कर महसूस कर लेना मुझे

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो घर की साफ़ सफाई करते करते
ढूंड लेना मेरे लिखे पहले ख़त को
जो खून की स्याही से लिखा था मैंने

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो खोल लेना कमरे की खिड़कियाँ
और बहने देना हवाओं को
उन हवाओं में ढूंड लेना मुझे

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो देख लेना अपने हाथ की लकीरों में
कहीं मिट तो नहीं गया मैं
तुम्हारी हथेलियों से

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो तोड़ लेना बगीचे से
वो गुलाब का फ़ूल
और चढ़ा देना मेरी कब्र पे
                              देखना मैं हूँ या नहीं —-          अभिषेक राजहंस मेरी नयी कविता -" जो मैं याद आऊं तुम्हे"

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile