Find the Best internethockey Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthe problem with quotes on the internet, quotes on inter caste love, internet wala love shayari, how to connect pc internet with mobile, internet love quotes,
Sheel Sahab
मैं और कितने गुनाह होते हुए देखू और कब तक मैं बेजुबा रहू, सरेराह ये चंद लोग छेडखानी करके निकल जाते हैं, और समाज़ के नुमाइन्दे बस देखकर निकल आते हैं, जब कत्ल होता है किसी मासूम का , और वो भी उसके बलात्कार के बाद, उसकी माँ और उसके पिता को उस मासूम के जब टुकडे भी नहीं मिल पाते, तब..ये चार लोग.. समाज़ के ठेकेदार.. जो मंच पर खडे होकर चीख़ते चिल्लाते है, उस वक़्त कैसे बेजुबा हो जाते हैं.. मैं कैसे कैसे और कितने गुनाह होते हुए देखू और कब तक मैं बेजुबा रहू, मैं गुनाहो को कैसे गिनाऊ, किसको गिनाऊ,, सब बेजुबा हैं.. मैं कब तक बेजुबा रहू .. मैं कब तक बेजुबा रहू .. ©sheel shahab #internethockey #akverma #sunilkumarsharma #birbhadrakumari #bezubaan
Sheel Sahab
इधर उधर जाके अपना समय बरबाद कर रहा है तू ,, भाई ये क्या कर रहा है तू... सीधा Nojoto पे जा,, life बन जायेगी तेरी.. ©sheel shahab #bhaiyekya #internethockey #alkatandon #ravinandantiwari #NojotoMeme
#bhaiyekya #internethockey #alkatandon #ravinandantiwari Meme
read moreSheel Sahab
हाथो मेरे में है गुलाल, सूने पडे हैं तेरे गाल, कर ले पसंद कोई रंग, है एक नीला एक लाल्,, ये त्योहार ऐसा आता है, मनका भेद मिट जाता है, शिकवे सारे भूलेगा वो, जो हंसके लिपट जाता है, खिलखिलायेगा वो भी ,ना रखेगा दिल में मलाल, कर ले पसंद कोई रंग , है एक नीला एक लाल्,, ©sheel shahab #rohitsurya #ravinandantiwari #ravinandanthakur #internethockey #shaadahmad #poojapatelpoetry #Holi
Sheel Sahab
जाने ये रास्ता ले जाता है कहां..पता नहीं, जाने रोज़ कौन आता है यहां.. पता नहीं, ये रास्ता मुझे जन्नत का लगता है भला , जीते जी कोई आता है यहां.. पता नहीं, जब से इश्क़ हुआ है मेरे नादा दिल को, जाने क्यू आता जाता है यहां..पता नहीं, ये सुर्ख सुबह -सर्द शाम -रात अंधियारी, क्या सब कुछ रहता है यहां.. पता नहीं, हंसता बादल,मुस्कुराते पेड,इसके अलावा, किसे-कुछ याद आता है यहां.. पता नहीं, इससे पहले जी भरके रोयी थी मेरी आंखें, अब आन्सू कब आता है यहां.. पता नहीं, ©sheel shahab #rohitsurya #ravinandantiwari #alkatandon #shadabkhan #internethockey #adventure
Sheel Sahab
ये आसमानी चांद मुझसे जलता है, क्योंकि, इससे ज्यादा खूबसूरत चाँद मेरे साथ चलता है, मेरा चाँद का साथ हमेशा मेरे साथ है, ये आसमानी चाँद कभी चढता है-कभी ढलता है, मेरे बेदाग चाँद को देखकर ये आसमानी चाँद अपनी आँखें मलता है, ©sheel shahab #rohitsurya #internethockey #alkatandon #ravinandantiwari #Ravinandanthakur #Moon
Sheel Sahab
अबला नारी.. हुई बात दिनारी, आज की नारी.. सारे समाज़ पे भारी, चौका-चूल्हा करती नारी.. फ़िर दफ़्तर भी जाती नारी, बच्चे को दूध पिलाती नारी.. दुश्मन के छ्क्के छुडाती नारी, गलियो में बचपन गुजारती नारी.. और चाँद पे भी चलती फ़िरती नारी, अबला नारी.. हुई बात दिनारी, ©sheel shahab #अबला_नारी #rohitsurya #ravinandantiwari #internethockey #alkatandon #La #womensday
Sheel Sahab
ढूढा करता हूँ तुझको मैं दर-बदर, गाँव की हर गली और शहर-शहर, लग रही है शब एक सदी के जैसी, होगी न जाने कब ये सहर-सहर|| तू नहीं मिल रही है मुझे तो कहीं , जाने टूटा येकैसा रामजी का कहर, चाँद -तारे जमीं को निहारे हैं रोज़, मै निहारू तुझे होगी कब ये महर, उदासी दिल की अब तोे तू समझ, तेरे आने से आयेगी खुशी की लहर, स्याह लगती है बिन तेरे रोशनी भी, कुछ न सूझे मुझे जाऊ किस डगर, टूट गया "शील" है बिखरने की देर, आ लगजा गले या भिजवा दे ज़हर|| ©sheel shahab #भिजवादेज़हर #internethockey #ravinandantiwari #alkatandon #sunilkumarsharma #POOJAAGGRWAL #rohitsurya
Sheel Sahab
हे प्रभु..तूने इस दुनिया में क्या-क्या बनाया है बल्कि सच कहूं तो सब कुछ बनाया है. सूरज में गर्मी दी है तो पानी में ठंडक को बसाया है, हम मनुष्यों को क्रोध दिया है तो धैर्य भी हमी में समाया है, तेरा फल देना तो हमारे किये कर्मो का परिणाम है, पर कुछ लालची लोगों ने हमें ही आपस में लड़ाया है, #हेप्रभु #internethockey #ravinandantiwari #anshulatripathi #pratibhatiwari #vkviraz
Sheel Sahab
हे प्रभु..तूने इस दुनिया में क्या-क्या बनाया है बल्कि सच कहूं तो सब कुछ बनाया है. सूरज में गर्मी दी है तो पानी में ठंडक को बसाया है, हम मनुष्यों को क्रोध दिया है तो धैर्य भी हमी में समाया है, तेरा फल देना तो हमारे किये कर्मो का परिणाम है, पर कुछ लालची लोगों ने हमें ही आपस में लड़ाया है, #हेप्रभु #internethockey #ravinandantiwari #anshulatripathi #pratibhatiwari #vkviraz
Sheel Sahab
हे प्रभु..तूने इस दुनिया में क्या-क्या बनाया है बल्कि सच कहूं तो सब कुछ बनाया है. सूरज में गर्मी दी है तो पानी में ठंडक को बसाया है, हम मनुष्यों को क्रोध दिया है तो धैर्य भी हमी में समाया है, तेरा फल देना तो हमारे किये कर्मो का परिणाम है, पर कुछ लालची लोगों ने हमें ही आपस में लड़ाया है, #हेप्रभु #internethockey #ravinandantiwari #anshulatripathi #pratibhatiwari #vkviraz