Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आके Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आके Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हो मेरी जिंदगी में आके, बाहों में तेरी आके, तूने जिंदगी में आके, जिंदगी में आके, मसाले में आके सॉन्ग,

  • 46 Followers
  • 231 Stories

दूध नाथ वरुण

Tension ko do Pension

#चर्चे #बहुत हैं #तुम्हारे, उस #शहर में | जरा हम भी तो #आके #देखें ,#तुम्हारे #शहर में|| होंगे #सैकड़ों #हबीब तेरे, मानते हैं| #लेकिन #अपने भी कम नहीं, मेरे शहर में|| #शायरी

read more
चर्चे बहुत हैं तुम्हारे, उस शहर में |
जरा हम भी तो आके देखें ,तुम्हारे शहर में||

होंगे सैकड़ों हबीब तेरे, मानते हैं|
लेकिन अपने भी कम नहीं, मेरे शहर में||
                            
                           -- by Manas Priya
[ हबीब- Lover ] #चर्चे #बहुत हैं #तुम्हारे, उस #शहर में |
जरा हम भी तो #आके #देखें ,#तुम्हारे #शहर में||

होंगे #सैकड़ों #हबीब तेरे, मानते हैं|
#लेकिन #अपने भी कम नहीं, मेरे शहर में||

Saif Raza Khan

तुझे जब कभी मैं देखूं मचलता है दिल प्यार तुझे करने को ये कहता है दिल| तू जब भी आती है और आके तू जाती है होके बेक़रार फिर ये तड़पता है दिल| ग़ैरों से जब-जब तू बात हंसके करती है तुझसे गुफ़्तगू को फिर ये तरसता है दिल| #Shayari #nojotophoto

read more
 तुझे जब कभी मैं देखूं मचलता है दिल
प्यार तुझे  करने को  ये कहता है दिल|

तू जब भी आती है और आके तू जाती है
होके  बेक़रार  फिर  ये तड़पता  है  दिल|

ग़ैरों से  जब-जब  तू बात हंसके  करती है
तुझसे गुफ़्तगू को फिर ये तरसता है दिल|

Anas Khan

read more
किस-किस अदा से तूने जलवा दिखा के मारा
आज़ाद हो चुके थे, बन्दा बना के मारा

अव्वल बना के पुतला, पुतले में जान डाली
फिर उसको ख़ुद क़ज़ा की सूरत में आके मारा

आँखों में तेरी ज़ालिम छुरियाँ छुपी हुई हैं
देखा जिधर को तूने पलकें उठाके मारा

ग़ुंचों में आके महका, बुलबुल में जाके चहका
इसको हँसा के मारा, उसको रुला के मारा

सोसन की तरह 'अनस', ख़ामोश हैं यहाँ पर
नरगिस में इसने छिप कर आँखें लड़ा के मारा ❤

Mukesh Choudhary

#world Satyam Gupta Ritesh Sheoran sidd kumar111 Kajal Singh Sarda Singh

read more
नमन मित्रो

दिल   में    यादो का   अरमान    मचल    जाता है
दरिया   में    तूफान   आके  जैसे सम्भल जाता है

टूटते   रहते   है   किनारे    हर   पल -  पल   पल
जब कोई साहिल आके किनारो से टकरा जाता है

चलता   रहता     है    तेरी    यादो  में मिलो मील
जब     कोई   दूर   आशियाना     नजर  आता है

ढूंढता    रहता    हूँ     जर्रे     दीवारो    में   जिसे
ओ  अक्सर    मेरी   झरोखो   में  नजर आता है।।

मुकेश चौधरी, दीप
08/11/2010 #world  Satyam Gupta Ritesh Sheoran sidd kumar111 Kajal Singh Sarda Singh

Suman singh

तेरे ही गलियों में आज शाम है मेरी

read more
तेरे ही गलियों में आज शाम है मेरी,
आके एक बार मिल मुझसे,
 मेरी जिंदगी की डोर अब मेरे हाथों में नहीं,एक बार थाम ले इसे, थामले इन हाथों को किसी और का ना होने दें, 
वादा है नजरे ना मिला आएंगी आंखें, बस एक बार देख ले इसे, निगाहें भर देख बेबसी को दूर कर जा मेरे,
 ओंठ दबे हुए हैं अब मेरे ,आके अल्फाजों को बयां कर दे, 
दिल पर एक बोझ है मेरे आके उतार दे इसे, 
मेरी चाहते तो कब की चल बसी,अब रूह  को भी दफनाकर मुझे सुकून अदा कर दे,
टूटा तो दिल तेरा भी है फिर भी इसे मेरा ही रहने दे ,
तेरे ही गलियों में आज शाम है मेरी,आके एक बार मिल मुझसे... तेरे ही गलियों में आज शाम है मेरी

Hari Shankar Dubey

Happy Janmashtami हे कृष्णा आज जन्म तो जनाब शायर का हुआ. मगर आके एक हवा मेरी तीन मोमबत्तियां बुझा गयी. कोई बात बहुत बड़ी नहीं थी जिंदगी कम हो रही थी मेरी . शायद आके मेरी औकात याद दिला गयी ।। #birthday

Santosh Sagar

ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... #जन्माष्टमी #कृष्णा #शयामा __मुकेश-- Kђusђi SiŇgђ😟 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Sandhya 💞 #SUMAN#

read more
अपनी बांसुरी के धुन फिर सुनाओ न, 
आके बृन्दावन में शोर फिर मचाओ न !
गोपियां नाराज है आज कल तुमसे, 
आके उनके मन को रिझाओ न,!!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

यशोदा मईया तेरे इंतजार में कब से सोयी नहीं है, 
लल्ला के इंतजार में मीठी सपनों में खोई नहीं है !
वो पचपन की शरारतें को याद कर रोती है मईया, 
आके उनको फिर से चैन से सुलाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

वो यमुना भी  कब से सुखी पड़ी है, 
सावन भी पता न क्यूं रूठी पड़ी है !
न ही ठीक से बरसती है बादलें अब, 
आके सभी को फिर से बुलाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

वो पांडव भी अब कहां ठीक से रहते हैं, 
वो द्रौपदियों  को हर रोज पीटते हैं, 
ऐसे तो मिट जाएगी सारी धरती, 
उनको भी कुछ आके बतलाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

अब वो सुदामा वाली दोस्ती नहीं मिलती , 
वो सतुआ और भुंजे वाली गठरी नहीं मिलती !
भूल गए हैं सब तेरे वो पुरानी दोस्ती को ओ कान्हा, 
एक बार आ के फिर से वो प्यारी युग लाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 

वो मीरा भी अब तेरे  इंतजार में न रहती है, 
न ही तेरे परछाई को देख सवरती है !
हो गए है सब पश्चिमी सभ्यता के दीवानें, 
उन्हें अपनी सभ्यता के पाठ पढ़ाओ न !!
ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न.... 
              :- संतोष 'सागर' ओ कान्हा फिर से इस कलयुग में आओ न....  #जन्माष्टमी #कृष्णा #शयामा __मुकेश-- Kђusђi SiŇgђ😟 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Sandhya 💞 #suman#

Meraj Abbasi

ईद के दिन कुछ ना कुछ तोहफा देना था तुमको ग्रीटिंग महंगे हो गये तो दिल रवाना कर दिया ईद मुबारक मेरे सभी देश वासियों को

read more
चाँद हो तुम  मे चाँद देख रहा  था की तुम याद आ गये 
उस याद के तुफेल तुम्हे ईद मुबारक 
खुशियों को मशररत भरी तम्हीद मुबारक 
ऐ जाने सुख़न हो तुम्हे ये ईद मुबारक 
ये वक़्त मुबारक हे मिलो आके गले तुम 
फिर हमसे ज़रा हस के कहो ईद मुबारक 
हम ईद भी कर लेंगे ख़ुशियाँ भी मना लेंगे 
तुम आके ये  कह्दोगे  की ईद मुबारक 

Meraj mahi ईद के दिन  कुछ ना कुछ तोहफा देना था तुमको 
ग्रीटिंग महंगे हो गये तो दिल रवाना कर दिया 
ईद मुबारक  मेरे सभी देश वासियों को

Virendra Singh Sisodiya

#OpenPoetry चाँद की गोदी मैली है ।
तारे देख मुझे करते ठिठोली है ।
डाँट दे ना इनको आके 
तू माँ क्यों इतनी भोली है ।

सारा जहान आँख दिखाता है ।
सिसक मेरा सारा बदन जाता है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
तुझसे कैसे माँ देखा जाता है ।

कांटो की ऊँगली थामी है ।
ऐसी क्या मुझमें ख़ामी है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ ना भरती तू हामी है ।

ख़ुशी चिढ़ा चिढ़ा के खाते है ।
नींदे उड़ा उड़ा कर जाते है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ बस लम्हे ही वापस आते है ।

दर्द की बातें बस तर्ज़ हुई है ।
जीने में ज़िन्दगी क्यों क़र्ज़ हुई है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ ना फिक्रें अब मर्ज़ हुई है ।

ये आँखों में भरते तीखा उजाला है ।
मन इनका घनघोर काला है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ इतने नाज़ों से पाला है । #OpenPoetry  #माँ #world
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile