Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहानीकार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहानीकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 33 Followers
  • 48 Stories

Sonu Vishvakarma

Meena Singh Meen

#masoom #कहानी #कहानीकार #writtenbyArchanaSaxena #Shortslife #Life_experience Faizan Ahmad Ravi vibhute Balwinder Pal Rakesh Srivastava Mukesh Poonia #ज़िन्दगी

read more

Sm Stories

the unsual thought

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

भगवदगीता के दुसरे अध्याय की कहानी जो प्रतिदिन सुनने और पढ़नेका अभ्यास करने से अंतरण शुद्ध हों जाता हैं #कहानीकार #numb #podcast kavi vikas ram singh yadav ABCDEFG Rakesh Srivastava Satyajeet Roy Dhyaan mira #पौराणिककथा

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

उसने बचपन से देखा था कि बस स्टैंड सुनसान तब होता है जब कोई व्यक्ति की डेथ हो गई हों और सभी उसके दाग मे गए हों वो डरने लगी। की हों क्या रहा है अब गाड़ी घर के पास कुछ दूर पर ही खड़ी कर दी। क्योंकि घर थोड़ा मंदिर के पिछे था वहा गाड़ी पहले से ही खड़ी थी उसने ऐसा पहले भी देखा था की बाहर से कोई बैठने आता है तब ऐसी गाडी लाते हैं। उसने मंदिर के बाहर से भगवान को प्रणाम किया इतने मे ही पति ने कहा की तेरा छोटा भाई नहीं है। उसने सोचा कि जब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया होगा। पुरा मोहल्ला सुनसान और साय साय कर रहा था। उसे पता ही नहीं चला की कब पति उसके बेटे को लेकर ड्राईवर के साथ शमशान घाट चले गए उन्हें पता चल गया था कि उसे लें जा चुके थे। वो अपनी छोटी बेटी को ऊंगली पकड़ कर घर की दहलीज पर कदम रखा और आवाज़ लगाई की मम्मी मै आ गईं तभी बेहोश होकर पड़ीछोटी बहन जो पहले ही आचुकी थीं उसे होश आया। वो बाहर आई। वो बोलने लगी की जीजी भाई बड़ी आंखों से आसू पोछे बहन के और बोली की कुछ नहीं होगा भाई को देख ये धागा लाई हूं अभी बांध दूंगी तो सब ठीक हो जाएगा उतने मे ही दूसरी बहन भी रोती हुई आई उसने सुना तो वो बोली तुझे पता नही। वो फिर वही बात दोहराने लगी वो बोली कहा है मम्मी और पापा दोनों भाई तभी उसकी मम्मी को बड़ी बेटी की आवाज आई वो रो रहीं थीं और कह रही थी कि अब तू राखी किसके बांधेगी तेरा बेटे जैसे भाई वहा पर होल में औरते बैठी हुई थी। उसे पता था की गांव वाले तो आते हैं और अभी आएंगे स्वास्थ्य ठीक है या नहीं जानने के लिए वो मां को चुप कराने लगी वो बोली अस्पताल ही तो है अभी आ जायेगा और पापा कहा है तब मां बोली रोते हुए तू किसे ढूंढ रही है वो तो अब कभी नहीं आएगा। में रोकती रह गईं की बड़ी बहन को आजाने दो उसने हिपाला है उसे उसे तो मुंह दिखा दो ये सुनते ही बहन पागल की तरह हों गई और वो शमशान की तरफ़ भागने लगी पर उसे बहा आसपड़ोस की ओरतो ने कस कर पकड़ लिया जानें नहीं दिया जब पति बहा पहुंचा था तब तक उसे जला दिया गया था उस दिन एक नहीं श्मसान में पांच लाशे जली थी पूरा शमसान भरा था जो पहले कभी नहीं हुआ था। आगे #kahanikaar #numb #ज़िन्दगी #कहानीकार

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

भगवदगीता के पहले अध्याय की कहानी संपूर्ण हुई 🙏🙏 #krishna_flute PodCast Nojoto #कहानीकार mysterious boy Manak desai ABCDEFG Ravi vibhute Jagrati Nagle #पौराणिककथा #Nojotopodcast

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

पति ने कहा चल तेरे लिए चाय बना देता हूं तू पी ले और मेहंदी लगा लें उसने कहा ठीक है वो चाय बनारहे थे वो इस खबर जो आ रही थी उसकी पुष्टि करने के लिए पहले अपनी मां को फ़ोन लगाया उसने नहीं उठाया फिर पिता और भाई को फ़ोन लगाया उन्होंने भी नहीं उठाया उसे टैंशन होने लगी। जो उसने मेहंदी लगाई थी वो भी गंदी हों गई थी। तो वो हाथ धोने लगी पति ने पूछा क्यों क्या हुआ वो बोली बहुत बुरी दुर्गंध आ रही थी। वो बोलती हैं कि आज न्यूज़ चैनल पर प्रसारित हुआ है मेरे पियर की तरफ़ एक्सीडेंट हुआ तीन लोगों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा हां आजकल ज्यादा ही हों रहे। तू जा मै चाय लेकर आता हूं फिर अंकल से मिलने जाउंगा मै गया नहीं वो उधर कमरे मे आई न्यूज देखने लगी बच्चें भीं तीन बजे स्कूल से आते अभी तो ढाई बजे थे तभी पति के फ़ोन पर घंटी आती है। वो उठाते हैं तो उनके मुंह से एक दम ज़ोर से आवाज़ निकलती हैं वो अंदर बैठी डर जाती हैं वो सोचती है कि चाय बनाते हुए चाय गिर गई होगी फ़ोन के चक्कर मे वो भाग के गई और बोली क्या हुआ उन्होंने बोला कुछ नहीं कोई काम के लिए बुलाया था इसके लिए जा रहा हूं तू चाय पी लेना उसने कहा आप भी तो पी लो उन्होंने कहा नहीं अभी जाकर आता हूं बहन ने पूछा सही बताओ क्या हुआ तो वो बोले तेरे छोटे भाई का एक्सीडेंट हो गया है बहन घबरा गई और बोली वो न्यूज सही थीं। उन्होंने कहा हां पर मरने वाले कोई और थे उसके तो थोड़ी चोट आई थी वो ठिक है ऐसा कहकर टीवी का तार निकाल कर जिस फ़ोन मे बेलेंस था उस फोन को जेब में रख कर बाहर निकलने लगे और कहा एक काम कर तू अंकल जी के साथ गांव चले जायेगी मुझे पता है तेरा मन नहीं लगेगा मैं अपना काम किसी और को सोफ कर रात तक बच्चो के साथ आ जाऊंगा। उसने कहा ठीक है उसे पता नहीं था की फ़ोन वो लेकर चले गए हैं ताकि फ़ोन न कर सके वो अंदर आई देखा तो टीवी का तार निकला हुआ फ़ोन गायब उस समय कोनसी चाय वो भागी ठाकुर जी के मंदिर में उनकी पुजा करने लगी भाई की रक्षा के लिऐ प्रार्थना करने लगी और उनके लिए भी प्रार्थना की जिन्हे चोट लगी हों उसके दिमाग में ये चल रहा की दोनों भाई ने और पिता ने भी फ़ोन नहीं उठाया उल्टे सीधे ख्याल आने लगे भगवान से कहा मेरे भाई की रक्षा करना वहा गणेश जी के ऊपर से मोली गिरी उसने अपने भाई के लिए रख लिया। सोचा भाई के बांध दूंगी और डाटूंगी। वो कपड़े रखने के लिए आलमारी खोली तो बार बार सफ़ेद कपड़े आ रहे थे हाथ में उसे चौथ व्रत की कहानी याद आ रही थी। वो कभी अंदर बैठे भगवान के पास जाती कभी कपड़ो की तरफ़ समझ नहीं आ रहा था सब छूटता जा रहा था। #kahanikaar #numb #ज़िन्दगी #कहानीकार

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

आज उपवास का दिन था पुजा भी शाम को करनी थीं। सुबह सुबह जब सब बैठे थे तब पिता व्यहारिक बाते बता रहे थे थोड़ी देर में पता चला की गांव में किसी की मौत हो गई है। अब उसकेे दाग मे जाना था पिता ने बड़े बेटे को कहा आज तू उनके यहां चल जाना दुःख में शामिल होना होता है। तो बड़े बेटे ने हामी भरी बड़ी बहु को वैसे भी छोटा देवर सास और नन्द पसंद नहीं थीं। वो सबके सामने तो अच्छा बनने का दिखावा करती और अंदर ही अंदर मनमानी करती परिवार वाले इज्जत के कारण किसी को कुछ नहीं बताते जबकि सास बेटियों से भीं ज्यादा बहु को मानने लगी थी। बहु अक्सर कहती थी कि अगर देवरानी आ गई तो मेरा हक छीन जायेगा उसके बर्ताव के कारण कोई कुछ नहीं कहता था।ज्यादा कुछ करने का काम नहींथा पर मां ने पुजा के लिए सामान की तैयारी पहले से ही कर दिया उसे याद आया कि कल रात को छोटे बेटे ने कहा था की मां आप जो रोज़ दस बीस रुपया का काम करती हों उसे मना कर देना की अब से मै यह काम नही करूंगी और उनका सामान वापस लौटा देना। तो वो सामान बांधने लगी की अब मैं उसे लौटा कर वापिस आ जाऊंगी पिता भीं अपने काम से चले गए भाई भी अपने काम पर चला गया। उधर आज़ बहन का भीं उपवास था पर आज उसका मन बड़ा उदास हो रहा था सुबह सुबह उसके मुंह से उसके छोटे भाई का नाम निकला उसने सोचा नाम किसी और का बोलना चाह रही हूं और उसका नाम कैसे आया ये क्या अचानक से कांच टूट गया। बहन ने फटाफट से उठाया और फिकवा दिया वो चिड़चिड़ी हो गई। उसे गुस्सा आने लगा पति ने पूछा तो वो कहने लगी कि मुझे ना जानें क्यों लग रहा है कुछ गलत होने वाला है। मेरा कोई अपना छोड़ कर जानें वाला है वो रोने लगीं पति ने डाट दिया ऐसा कुछ नही होगा मन का वहम है। वो बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने काम पर चले गए। आज बहन ने सोचा आज पुजा पाठ जो भी है शाम को एक साथ कर लेंगे वो सब काम निपटा कर पति को फ़ोन किया आप कब आ रहे हो आओ तब मेहंदी लेते आना आज मेहंदी लगा लूंगी तब उहोंने कहा कि ठीक है लें आऊंगा पर आज तेरे पियर से अंकल जी आए उनसे मिलने जाउंगा उसने कहा ठीक है चले जाना बहन टीवी चला कर धार्मिक भजन और फिल्म देखने लगी पर मन नहीं लग रहा था सो चैनल इधर उधर बदलने लगी उसने सोचा छोटे भाई से बात कर लेती हूं उसने फ़ोन लगाया उठाया नहीं बहन ने सोचा कि हों सकता है गाडी चला रहा हो। तो उसने फ़ोन नहीं उठाया दिन के डेढ़ बज गए थे उसने टीवी ऑन किया तो अचानक न्यूज चैनल लग गया उसमें ख़बर आ रही थी की बहुत भयानक एक्सीडेंट हुआ है तीन की मौके पर मौत हो गई है। इतनी देर में पति वापस आ गए लाकर मेहंदी देदी और बोले #kahanikaar #numb #ज़िन्दगी #कहानीकार

read more

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

कहानी पुराने ज़माने की हैं। क्याऐसी बहू होनी चाहिए? बात संस्कारों की है।#podcast #kahani #कहानीकार storytelling #nojotonews #myvoice Rakesh Kumar Soni Internet Jockey Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Dr Priyanka Priyam shital sharma ram singh yadav Anshu writer Badal Singh Kalamgar Pushpvritiya Dhyaan mira aaravya Srivastava Sudha Tripathi Neetu Sharma Neha Tiwari Raj Purohit ji Bah Sandeep Kumar Saveer Divya Joshi अर्श दुर्लभ "दर्शन" commando Akash Tiwari motivational Speaker #समाज #nojotostorytelling

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile