Find the Best प्यासे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, प्यासे को पानी पिलाया नहीं, प्यासे को कभी पानी, कभी प्यासे को पानी पिलाया, कभी प्यासे को पानी,
Brij@m
Brij@m
क्यों तन्हां छोड़ दिया तुमने तुझे क्यों दर्द नहीं हुआ थोड़ा भी तुझे क्या तुमने पहले से किसी को अपना बना लिया था जो एक भी आंसू आया नही तुझे। क्यों एक भी बार पलट कर देखा नही तुमने क्या पहले से इरादा बना लिया था जो अब तक याद भी नही आई मेरी क्या तुमने पहले भी किसी का दिल तोड़ दिया था जो दर्द का एहसाह तक नही हुई तुझे। हमने कभी सोचा भी नही था एक दिन तुम अंजान हो जाओगे पास हो कर भी दूर नज़र आओगे हमें क्या पता हमारे दिल मे बसकर किसी और की जान बन जाओगे। ©Brij Mohan तन्हां छोड़ दिया............ ... . Like share comment and follow ज़रूर करें। और पढ़ते रहिए नई नई कविता और शायरी हरदम मेरे साथ। #अधूरी ख्वाहिशें #टूटा दिल #बिखरे सपने #प्यार इश्क मोहब्बत #प्यासे दिल #दिल की तड़प #धोखा
Gurtej Singh
तेरे जिस्म की हमें कोई प्यास नहीं हम तो प्यासे हैं तुम्हारे प्यार के ना चाहिए हमें साथ किसी अौर का हम तो प्यासे हैं तुम्हारे साथ के।।
Kr Mahesh Gautam
हम तुम्हारे होठों के प्यासे नहीं, न ही तुम्हारे जिस्म को तरसते हैं, हम तुम्हारे प्यार के प्यासे हैं, बस हर-पल तुम्हें खोने से डरते हैं मेरे डायरी की सबसे प्यारी शायरी please like, comment and share
मेरे डायरी की सबसे प्यारी शायरी please like, comment and share
read moremani naman
वो काग़ज़ की छोटी सी नाव कहीं खो गई है; चौराहे का बूढ़ा पीपल अब उदास रहने लगा है। अकेली गिल्ली, उदास है डंडे के बगैर। छुटपन की बेरेंगगाड़ी गुमशुदा है। प्यासे-प्यासे छटपटा रहे हैं नौले और धारे। सत्तू,बाजरा,झुवर, कौणी, मडुवा, आख़री लड़ाई पर हैं। नन्हें हाथों के बनाए मिट्टी के घर पत्थर के मंदिर ज़मीदोज़ हैं। आंगन वीरान हैं, ख़ाली मकान हैं। बचपन की सुनहरी यादें अब, महज़ यादें बनकर गयी हैं। एकाएक बहुत से सवाल खड़े हो गए हैं। साहब! अब हम बहुत बड़े हो हो गए हैं। mani naman✍️ अब हम बड़े हो गए हैं।
अब हम बड़े हो गए हैं।
read moreAnupam Tiwari
आंखें तक निचोड़ कर पी गए, उफ़ तेरे ग़म कितने प्यासे थे।। #आंखें तक #निचोड़ कर पी गए, उफ़ तेरे #ग़म कितने #प्यासे थे।। #nojotohindi #love #dard
anil.gangwar.1994000
अधर जो थे प्यासे प्यासे रहे । नज़र के भी अपने झांसे रहे । प्रतीक्षा न करता तो करता भी क्या । तुम्हारे चयन के हताशे रहे ।। गंगवार अनिल #NojotoQuote शायरी
शायरी
read moreRam N Mandal
.. ........ Ek dusare ke dono pyase hai, Ek nadi to dusara samandar hai ! #प्यासे
Ek dusare ke dono pyase hai, Ek nadi to dusara samandar hai ! #प्यासे
read moreRajesh Raana
बीते सारे मंज़र याद आएंगे , चाकू छुरे खंज़र याद आएंगे । दुनिया झोली में लेकर चलने वाले , पीर फ़क़ीर कलंदर याद आएंगे। हम तो ठहरे बेघर मुहाज़िर लोग , हमको भी अपने घर याद आएंगे। एक घूंट में दरिया को पीने वाले , प्यासे को समंदर याद आएंगे । जीत लो दुनिया तुम सारी पर तय है , हारने वालें सिकन्दर याद आएंगे। - राणा © बीते सारे #मंज़र याद आएंगे , #चाकू #छुरे #खंज़र याद आएंगे । #दुनिया #झोली में लेकर चलने वाले , #पीर #फ़क़ीर #कलंदर #याद आएंगे। हम तो #ठहरे #बेघर #मुहाज़िर लोग , हमको भी अपने #घर याद आएंगे।
Rajesh Raana
हे ईस्वर , ज़िन्दगी अगर कठिन दी है, तो मौत को सरल कर देना । प्यासे के सामने पी लूँ जो पानी , तो उस पानी को गरल कर देना । बढ़ा जटिल न बनाना मुझे कभी , एक मुस्कान से ही हल कर देना । माटी का बनाया है घर मैंने जो , उसे मेरा ख़्वाब महल कर देना । तपती धूप में मुसाफ़िर के लिए सहरा की रेत को जल कर देना । जो भी मिले उसका दूना दूँ मैं औरो को , मुझमें ऐसा बाली सा बल कर देना । रजकण जो मिले माँ के पैरों के "राणा" पूजूँ उसे मैं यु ब्रह्मकमल कर देना । अर्जी हे #ईस्वर , #ज़िन्दगी अगर #कठिन दी है, तो #मौत को सरल कर देना । #प्यासे के सामने पी लूँ जो #पानी , तो उस पानी को #गरल कर देना ।