Find the Best उठती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउठती है कसक आजा दिल करे, उठती है कसक दिल, उठती है नई सी हलचल, उठती है कसक आजा गाना, उठती है,
Dr Manju Juneja
कितना अच्छा होता अगर मैं कितना अच्छा होता अगर मैं सागर की लहरें होती कभी उठती सागर में तो कभी शांत होती कभी उथल पुथल करती सागर में तो सागर को भी बेचैन कर देती कभी टकराती साहिल से तो वापिस सागर में खो जाती कभी ऊंची उछाल लगाती सागर में तो कभी सागर में गुम हो जाती कभी पूछती सागर से की तू इतना गहरा क्यूँ है नदियाँ तो आकर मीठे पानी की मिलती है तुझमे पर ऐ सागर तू इतना खारा क्यूँ है कभी नापती सागर की थाह तो कभी साहिल पर लौट आती कितना अच्छा होता कि मैं सागर की लहर बन जाती निकलते सूरज की रश्मियों से मैं रेत के कणों संग चमचमाती ढलता सूरज तो मैं भी सागर में सो जाती ©Dr Manju Juneja #कितनाअच्छाहोता #लहर #सागर #साहिल #टकराती #कभी #उठती #poetery #nojotohindi #AdhureVakya
`sanju sharan
छत्तीस घंटे काव्या तेज़ तेज़ कदमों से ऑफिस जा रही थी तभी किसी के स्पर्श से चौक जाती हैं और एक भारी आवाज़ सुनकर पीछे मुड़ती है_"क्यों लेडी रावण डर गई। अचरज से देखती है ईशान को और कहती है। आप यहां? हा काव्या मेरी पोस्टिंग कोलकाता हो गई है और तुम कहां जा रही हो। सिर झुकाए हुए काव्या कहती है_मैं भी ऑफिस ही जा रही हूं बैंक में काम करती हूं।। चलिए अच्छी बात है पर क्या आपके शहर में दोस्तो की खैरियत पूछी नहीं जाती, केवल मै ही बोले जा रहा हूं और आप चुप हैं क्या आप मुझसे बातें नहीं क
read moreSangam
हिंदी में दहेज ,तो उर्दू में जहेज़ कहते है घृणित रीत है ये ऐसी,जिसमे बाप अपनी बेटे को बेच देते है। रीत है ये ऐसी,बेटी भी जाती है और पैसे भी जाते है न जाने बेटी वाले ये कैसी सजा पाते है करनी होती है बरसात पैसो की,तभी तो उठती है डोली एक लड़की की जाती है जब लड़की के पिता की जिंदगी की कमाई तब होती है, एक लड़की की विदाई लेने वाले की गर्दन है उठती,देने वालों की गर्दन है झुकती ये रीत है कैसी?आजतक मैं समझ न सकी दहेज लेने के बाद भी कुछ भुखों का पेट नही भरता घरेलू हिँसा और बहू को जिन्दा जला देंना भी उन्हें बिलकुल नही अखरता बेबसी नही समझते वो दानव, उस बाप की जिसने आग से झुलसी बेटी को फिर से एकबार आग दी कई कानून बने,कई बदलाव भी आये पर दहेज न ले,और न दे,ऐसे हालात न आये धारा304,406,498 भी हुए लागू पर दहेज लोभी अपने लोभ पर क्ऱ न सके काबू न जाने दहेज रूपी दानव की प्यास कब बुझेगी? कब शादी की पवित्र अग्नि में,इंसानियत नही दानवता जलेगी? #stopdowry#nojoto#nojotoहिन्दी Internet Jockey ਅਨੁਪਮਾ ਵਰਮਾ Aditya Suri Fateh Chauhan Aahna Verma
#stopdowrynojoto#nojotoहिन्दी Internet Jockey ਅਨੁਪਮਾ ਵਰਮਾ Aditya Suri Fateh Chauhan Aahna Verma
read moresavi
एहसास सांसे महक सी उठती हैं...और धड़कने कुछ बहक सी जाती हैं ये एहसास ही ऐसा हैं... तुम्हारा ज़ब भी छू लेते हो... फ़िर से जी उठती हूँ savideep #nojoto#nojotohindi#savi#u#r#my#heart
sc_ki_sines
बारिश ये मौसम की ये की बूंदें उतर आयी है आसमां से ये सागर को ढूंढे लहर बन के दौड़े,सहर छाओ मूंदे ये मौसम की ये की बूंदे छलक आयी है जो ये आंखे जो मूंदे लहरता ये समंदर ये झरते स झरने सुकून बन ठहरे जो बदल के कोहरे महकता समा आज घटा बन के झूमे महक उठती कालिया चहक उठती चिड़िया बहक उठते मन में ये कैसे न इठले ये मौसम की ये की बूंदे सुहानी सी शामे गजब ढा रही हैं ये ठंडी सी आंहे मन को भा रहीं हैं ना जाने ये मौसम कहा से है आया जहा से भी आया सुकुं बन के छाया प्यारे से रंग म रंगा ज रहा है ये मौसम की ये की बूंदे। #poetry #thedaychallenge
sc_ki_sines
झलकता प्यार उनकी आंखों में ,जब ख्वाब बनकर हमें आंखों में दिखती है ,जाने कितनी गहरी थी वह जो समुंदर की गहराइयों से ज्यादा गहरी थी ,क्यों ना हम उन गहराइयों को माप सके ,क्यों ना हम उन गहराइयों को माप सके, जो उफान उठती लहरों की तरह उठती है, देखकर उन्हें झलकता था प्यार ,जैसे उन आंखों से आज भी प्यास हमारी बुझती है shayaris@sunnychait
shayaris@sunnychait
read moreVIJAY MAMDAPUR
कैसी आती हो तुम तुम्हारा आना एक अच्छे काम का संकेत है कितना उपकार तुम करते हो इस जहापर एक प्रियतमा एक प्यार को तुम जताती हो महक उठती है यह धरती गाने तो शायर ने बहुत किए तुम पर हर सुबह दोपहर और शाम का जब ज़ूम उठती हो तुम प्यासे को पानी देती हो बट वारा तुम्हारे प्यार का उपकार भले काम आय तुम यूहीं बर्सेटर रहना #gif बरसात
बरसात
read moreRooh_Lost_Soul
महक उठती है तन्हाई कभी अपने ही आंगन मे जहाँ बसती है वो बचपन की सर्द रातो मे माँ के आंचल की वो प्यारी सी बाहों की गरमाई ।। महक उठती है तन्हाई फिर यादो के किनारो पर बसर करते उन तमाम अनकहे ज़ज्बातो मे जो अब भी ना कह सके हम उनसे बस दफ्न है कही मेरे दिल मे अब भी ।।। महक उठती है तन्हाई तेरे होकर भी ना होने मे , वो खामोशी से गुजरती शब मे तो वो तन्हा सी दोपहर मे ।।। महक उठती है अब तन्हाई अश्क़ो को पी,फिर मुस्कुराने मे । कभी तेरा हस कर, हमे रुलाने मे , कभी मेरा रोकर, तुम्हे हसाने मे ।।।। हाँ महक उठती है मेरी ये तन्हाई अब अपने ही आंगन मे …… #NojotoQuote वक़्त के मौजू मे हर गम बह गया ।। बस कुछ जुदाई की अब भी कही बाकी सी है ।।।। #nojoto #nojotohindi #poetry #tanhaai
वक़्त के मौजू मे हर गम बह गया ।। बस कुछ जुदाई की अब भी कही बाकी सी है ।।।। #Nojoto #nojotohindi #Poetry #tanhaai
read moreअgni
महक उठती है तन्हाई, तुम्हारा ख़याल आते ही, ख़ुशमुना सारा संमा हो जाता है, और भीनी सी ख़ुशबू से मैं भी महक उठती है #NojotoQuote महक उठती है तन्हाई #nojoto #nojotohindi #nojotoquote #nojotohindiquote
महक उठती है तन्हाई #Nojoto #nojotohindi #nojotohindiquote
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited