Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best AaveshVaani Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best AaveshVaani Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about song of sanu ek pal chain na aave, sanu ek pal chain na aave hindi song, hindi song sanu ek pal chain na aave, sanu ek pal chain na aave arijit singh, sanu ek pal chain na aave song video,

  • 5 Followers
  • 1605 Stories

Ashok Mangal

अनेक बाबाओं की शौहरत बढ़ी दिन दूनी रात चौगुनी !
त्राहि त्राहि जनता को चटाते ये अंधविश्वास की चाशनी !!

लाखों की भीड़ जुटा तेजी से जमा कर लेते अकूत संपत्ति !
आयकर छूट लाभ ले, संपत्ति में होती जल्दी जल्दी वृद्धि !!

भीड़ को देख नेताओं की टपकने लगती लार !
इन बाबाओं के कदमों में होता राजनैतिक संसार !!

राजनीति के दाव उलटे पड़ने पर ही होती इन्हें जेल !
फिर चल पड़ता दे लेकर बारंबार पैरोल का खेल !!

जनस्वास्थ्य की मिलावटी खाद्यों से की जाती ऐसी तैसी !
लागत से दस बीस गुने दामों पे होती दवाओं की आपूर्ति !!

जब आमजन की औकात से बाहर रचता इलाज का रास !
वो इलाज हेतु पहुंच जाता किसी न किसी बाबा के पास !!

आमजन अंधविश्वास के जाल में आसानी से फंस जाता !
भावनाएं चरम पे पहुंचने पर हाथरस सा हादसा घड़ जाता !!

मिलीभगत से कई मामले किए जा चुके हैं रफा दफा !
बाबाओं नेताओं का रहता ही है चोली दामन का रिश्ता !!

देश बरबादी के कगार पर इसीलिए पहुंच रहा !
क्योंकि इंसान अपना भला बुरा ही नहीं समझ रहा !!

भोली भाली जनता के हकों के साथ हो रहा खिलवाड़ !
जनता समझ गई जिस दिन, लेगी हर जुल्म का हिसाब !!

आवेश हिन्दुस्तानी 5.07.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat

Ashok Mangal

जनहित के झुझारू नेता राहुल गांधी बने नेता प्रतिपक्ष !
जन जन की पुरजोर आवाज उठाएंगे ही नेता प्रतिपक्ष !!

कुछ ज्वलंत जन जन से जुड़े मुद्दे यहां दिए जा रहे !
इनके हल को और बढ़ते कदमों की सभी आस लगा रहे !!

नाना प्रकार के नशे युवाओं के जीवन को कर रहे स्वाहा !
सरकार से अनुरोध है, समझें इनके पालनहारों की आह !!

ऑनलाइन गेमिंग सरीखे जुए हर वर्ग को कर रहे बर्बाद !
पक्ष प्रतिपक्ष इन्हें रोकने के अविलंब करें हर संभव प्रयास !!

सर्वप्रथम विज्ञापनों पर लगे सरकार द्वारा कानूनी रोक !
जब तक न हो, देशवासी करे संबंधित नामचीनों का विरोध !!

उन्हें भी कराया जाए उनके इन पापों का बोध !
हर हाल में भिखारी बनाने वाले जुए पर लगे रोक !!

सट्टे की खबरों को भी जारी न करने दिया जाय !
सट्टे से सभी को क्यूं अवगत करा रिझाया जाय !!

गुटके सिगरेट जानलेवा है, संसद कानूनी रोक लगाए !
सारे देश में शराब, सिगरेट, गुटका एकसाथ बंद किया जाय !!

प्लास्टिक के भी विकल्प हुए हैं उपलब्ध !
सरकार अनुदान व कर छूट से उनका चलन करे सुलभ !!

गन्ने के बगास से जल बोतल बनाई जा सकती है !
नई विधि के प्रचलन में कई कठिनाइयां आती है !!

सरकार मंशा रक्खे प्लास्टिक का चलन घटाने की !
जरूरत है इसके उपलब्ध पर्याय सुलभ कराने की !!

दवाओं की कीमतों पर भी लगे अंकुश !
कीमत पर 50 फीसद मुनाफे से उत्पादक रहने चाहिए खुश !!

आज 500 - 1000 फीसद तक मुनाफा कमाया जा रहा !
स्वास्थ्य क्षेत्र इस लूट डकैती में धंस, बूते से बाहर जा रहा !!

वैद्यकीय शिक्षा की सीटें 1000- 2000 फीसद बढ़ाएं !
फीस भी आम जन के बूते में लाई जाय !!

तभी सबका इलाज अल्प दर या मुफ्त में किया जा सकेगा !
स्वास्थ्य क्षेत्र लूटखसोट के चंगुल से छुड़ाया जा सकेगा !!

©Ashok Mangal #snow 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#rahulgandhi

Ashok Mangal

अंग्रेजों से आजाद हो अग्रजों ने चलाया ये देश !
कंगाली से बाहर निकल आत्मनिर्भर बन पाया देश !!

चार दशक तक जितनी चादर उतने पैर पर चला देश !
अगले चार दशकों में चादर बाहर पैर पसारने लगा देश !!

विकास हुआ पर विदेशी कर्ज़ बढ़ गया इस कदर !
ब्याज चुकाने भर की रकम जुटा रहे और कर्ज लेकर !!

माफियाओं के हाथों में जा पहुंचा है देश !
शिक्षा और चिकित्सा माफिया से त्रस्त हुआ देश !!

छात्रों को पढ़ाई के लिए लड़ाई करनी पड़ रही !
बीमारियां बढ़ाने की मिलावटी सामग्री खुलेआम बिक रही !!

मीडिया इस कदर बाजारू हो गया है !
खोजी पत्रकारिता का शब्द ही खो गया है !!

झूठी खबरो अफवाहों से मेन व सोशल मीडिया भरा पड़ा है !
ज़मीनी सच जानने का जरिया ही नहीं बचा है !!

राजनीति निम्नतम स्तर पर पहुंच इतरा रही है !
नीतिमत्ता का कहीं कोई नामोनिशॉ नहीं है !!

कई बुद्धिजीवियों पर भी हुए खुलेआम जानलेवा हमले !
बचे खुचे बुद्धिजीवी हौसला गवां शांत बैठे हैं डरे सहमे !!

युवाओं से ही उम्मीद है इस देश को अब !
एकजुटता से जी जान लगा जुट जाओ सब !!

नाना प्रकार के धड़ों में बंट, अपनी ताकत न घटाओ !
देश को हर हाल में इन माफियाओं के चंगुल से छुड़ाओ !!
ज्याहिंद👍👍👍

- आवेश हिन्दुस्तानी 23.06.2024

©Ashok Mangal #RepublicDay 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#neet2024

Ashok Mangal

White लोगों को बीमार और कंगाल करने की चल रही साज़िशें !
एक एक पहलू पे गौर कर, हम इन्हें तह तक जांच लें !!

प्लास्टिक स्वास्थ्य को जानलेवा नुकसान पहुंचाता है !
रोकने के कानून बनते मगर चलन बढ़ता ही जाता है !!

खाने की वस्तु प्लास्टिक में पैक करके बेची जाती है !
खाने को दूषित करने से प्लास्टिक बाज़ नहीं आती है !!

गर्म चाय प्लास्टिक थैली में भरके लाई लेजाई जाती है !
कागज़ कप में प्लास्टिक झिल्ली भी जुल्म ढहाती है !!

पानी की प्लास्टिक की बोतलें अरबों में रोज खप रही !
इससे भी स्वास्थ्य को पल पल पग पग हानि पहुंच रही !!

घर घर दूध भी प्लास्टिक की थैलियों में पहुंचाया जा रहा !
दूध ठंडा पैक होकर यातयात में गर्म हो के घर आ रहा !!

ठंडा गर्म होने पर प्लास्टिक जहर छोड़ता है !
अफ़सोस पौष्टिकता हेतु पीया दूध भी दूषित होता है !!

फलों को केमिकल से दूषित किया जाता है !
डिटरजेंट से दूध बनाने का भी समाचार आता है !!

मसालों में मिलावट दुनियां के कई देशों ने खोज निकाली !
अर्थात सभी हमारी व्यवस्थाएं दिलों दिमाग से है खाली !!

इसी तरह का कंगाली के भी कई रास्ते बाहें फैलाये है !
लोन के अनचाहे फोन कर्ज के चंगुल में फसाते आये है !!

उधारी में वस्तु सस्ती और नकद में महंगी क्यों बिकती है 
कर्ज़दार बनाने की साजिश यहां भी परवान चढ़ती दिखती है !!

शेयर, कोमोडिटी, विविध सट्टे, जुए कंगाली में धकेलते हैं !
क्रिप्टो जैसे आयाम भी ललचा ललचा कर सबको ठगते हैं !!

हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 20.06.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat

Ashok Mangal

मसालेदार खबरें जनहित की बात होने ही नहीं देती !
कभी थप्पड़ तो कभी गाली खबरों में सुर्खियां बनती !!
नीट में गड़बड़ी की खबरें भी इनसे ज्यादा नहीं चलती !
जनमन में जगी लोकतंत्र की लौ, ज्वाला में नहीं बदलती !!

नेताओं अभिनेताओं क्रिकेटरों के पीछे लगी युवा पीढ़ी !
जुए नशे की ओर, खुलेआम धकेली जा रही युवा पीढ़ी !!
नित नए सट्टे जुए नशे के विज्ञापनों की लगी रहती झड़ी !
इनमें फंसने के बाद आकर्षित करती अपराधिक सीढ़ी !!

राजनिति में सज्जनता सुचिता खोजे नहीं मिलेगी !
खोजने वाले की सारी दुनिया हंसी उड़ाती दिखेगी !!
देश की सोच मोबाइल ने अपहृत कर ली है !
बुद्धिजीवियों में मर मिटने की हिम्मत नहीं है !!

चंद थे जिन्होंने जान पे खेल जनहित में आवाज उठाई !
आरटीआई तहत कइयों ने जान जनहित की भेंट चढ़ाई !!
कई सच्चे पत्रकारों की भी माफियाओ ने ले ली जान !
सभी अग्रजों की मिलीभगत से जारी होते ऐसे फरमान !!

देश की जनता ने इन चुनावों में जागरूकता दिखाई !
थोड़ी कमी रही वरना जन मन की सत्ता देती दिखाई !!
विपक्ष की मस्तियां भी कुछ कम नहीं है !
हम इनसे बेहतर, इतनी सी बात में जनहित का दम नहीं है !!

जुए के विज्ञापनों पर मौन है सारा विपक्ष !
रोजगार रोडमैप देने में भी सक्षम न विपक्ष !!
भत्ते से न विकास होगा न मिलेगा समाधान !
अफ़सोस आज के अग्रजों को इसका भी नहीं भान !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 12.06.2024

©Ashok Mangal #love_shayari 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat

Ashok Mangal

White भागवत जी ने सही कहा, सेवक को शोभता नहीं अंहकार !
और कहा मणिपुर पे ध्यान दिया जाय, ताकि थमे हाहाकार !!
मणिपुर जल रहा अरसे से, पहले से ही अपेक्षित थे ये उद्गार !
उनके सिवा, देश में किसी और की सुनने से रही ये सरकार !!

नीट की परीक्षा का मामला एन टी ए नहीं सुलझा पा रही !
सर्वोच्च के आंगन में आजकल हर बात पहुंचती जा रही !!
चुनाव आयोग भी जन विश्वास अर्जित करने में असक्षम रहा !
इसीलिए आये दिन एक न एक मामला सर्वोच्च पहुंचता रहा !!

राजनीति के मामले भी सर्वोच्च में अंबार लगाते !
जनहित के फैसले समय पर हो ही नहीं पाते !!
जुए के विज्ञापनों पर सर्वोच्च ने लेना चाहिए स्वयं संज्ञान !
अफ़सोस काम के बोझ तले दबे होने से इसपे जाता ही न ध्यान !!

देश की राजनीति कॉरपोरेट स्टाईल में चल रही !
नेता के अलावा प्रबंधकों की भी दखल बढ़ रही !!
आईएएस के पदों पर भी सीधी भर्ती की जाने लगी !
चुने हुओं या मेरिट छोड़, चहीतों की फौज नज़र आने लगी !!

नेता अधिकारी किसी मामले को सुलझाने की सोच ही नहीं रखते !
नेता राजनीति में और अधिकारी जनकोष ही हड़पने में लगे रहते !!
मिलीभगत बगैर ये हरगिज़ संभव ही नहीं है !
अफसोस पत्रकारिता भी मिल बैठ बांट खा रही है !!

संस्कारी युवा पढ़ना चाहे तो पढ़ने ही नहीं दिया जा रहा !
सरकारी नौकरियों में लाखों पद खाली रहने का समाचार आ रहा !!
महंगी क्लासेस में बचत की भेंट चढ़ा, पढ़ लिख कोई नीट दे पाता !
अफ़सोस पेपर लीक राक्षस अरमान निगल जाने से बाज न आता !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 11.06.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat

Ashok Mangal

शपथ हुई नई सरकार की कुबूल करें बधाई !
जनहित पताका फहरेगी उम्मीद न जग पाई !!

चुनाव बीत गया, मणिपुर की परवाह न दिखी !
लगता है नेताओं ने मणिपुर महत्ता न समझी !!

महिलाओं का सरेआम निर्वस्त्र जुलूस निकाला !
सारे देश का सर झुका शर्म से नेता न शर्माया !!

उन्नाव हाथरस जैसे घिनौने कांड रुकेंगे अगर नहीं !
इस जीत हार का जन मन में कोई अर्थ रहेगा नहीं !!

किसानों के आंदोलन पर भी गोलियां तक चली !
इससे अंग्रेजों से ज्यादा क्रूरता अग्रजों में दिखी !!

नामचीन खिलाड़ियों के शोषण की आवाज न सुनी !
आखिर क्यूं ही है सरकारें इस कदर गूंगी बहरी !!

बड़े इंतिहानों तक पहुंचना कम ही को नसीब होता !
अफसोस, यहां पेपर लीक दिनों दिन अधिक होता !!

हजारों सीटों के लिए लाखों विद्यार्थी परीक्षा देते !
उनकी उम्मीदों पे नेता आसानी से पानी फेर देते !!

मिलीजुली हो या हो एक दल की सरकार !
लगता है किसी का जनहित से नहीं कोई सरोकार !!

नेता की दृष्टि चुनावी जीत से आगे देख ही नहीं पाती !
जीत हार गणित पे ही सारी सोच सिमटी नजर आती !!

जुए के विज्ञापनों पर रोक की चुनावों में चर्चा ही न हुई !
यानि युवा पीढ़ी के रक्षण की किसी की  इच्छा ही नहीं !!

नाना प्रकार का नशा सुलभता से सभी जगह उपलब्ध है !
इन पर बड़ी कड़ी कार्यवाही हो पाना लगता है असंभव है !!

छोटी मोटी छापेमारी की खबरें आती रहती है !
बड़ी मात्रा में धरपकड़ की सुर्खियां न बन पाती है !!

संविधान में शक्ति संतुलन सोच समझ कर सुझाया गया !
एक की गलती दूजा पकड़ सके, ऐसा संविधान बनाया गया !!

आज सारे मिल जुल कर जनहित की होली कर रहे !
नामशेष आजादी में बुद्धिजीवी घुट घुट कर जी रहे !!
- आवेश हिंदुस्तानी 10.06.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#chunav 
#election

Ashok Mangal

White इंडिया जनबंधन को यही संदेश !
थोड़ा ही दूर रह गया ये जनादेश !!
कुछ सावधानियां गर बरती होती !
देश की आम जनता जीत गई होती !!

नीतीश को संयोजक बनाया होता !
ममता का प्रस्ताव अपनाया होता !!
पंजाब में मिल के लड़ जाया होता !
साझा संकल्प पत्र बनवाया होता !!

संगठन पर दिया होता और ध्यान !
सूरत इंदौर में न गंवाई होती शान !!
अब भी आगे के लिए सीख ले सबक !
जनबन्धन का सभी बनाने रखें अदब !!

एक चुनाव चिन्ह की कोशिशें की जाय !
साझा कार्यक्रम पे हर चुनाव लडा जाय !!
हर दल में छुपे घुसपैठियों को बाहर करें !
किलाबंदी चौकस कर पूरी एकजुटता से लड़े !!

अखबार पत्रिका सोशल मीडिया की भी हो पहल !
सच्ची खबरों की चलन में रह पाये चहल पहल !!
सभी जनहिति पत्रकारों को एक छत्र में लायें !
सभी मिलजुलकर इस उपक्रम को सफल बनायें !!

झूठे पत्रकारों का तभी संभव पूर्ण बहिष्कार !
जब जन जन तक पहुंच पाये सच्चे समाचार !!
निस्वार्थ जनसेवियों को जोड़, करें जनहिती काम !
जवलंत प्रश्नों को हल करने के हो सके इंतजाम !!

एकजुटता से आगामी सारे चुनाव जीते जा सकते !
बिखरे रहे, नखरे पाले रहे तो कभी जीत न सकते !!
नीयत विपक्ष प्रमुखों की जनहित को समर्पित है !
सिर्फ नीयत से विशाल सत्ता से जीत संशयित है !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 8.06.2024

©Ashok Mangal #election_results 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat

Ashok Mangal

White नेताओं की तासीर से, सौदेबाज़ी ब्याही है !
पत्रकार कलम में भी, चांदी घुली स्याही है !!

नीतिमत्ता बात नहीं, कौन क्या दे सकता है !
हर नेता के मन में अब तो यही प्रश्न उभरता है !!

आयोग निष्पक्ष दिखाने का दिखावा भी न करता है !
सर्वोच्च का मन भी जनहित फैसले टालने का रहता है !!

चुनावी बॉन्ड अवैद्य घोषित, पर रकम करती रही पोषित !
मुख्य विपक्ष के खातों को, रहने दिया गया प्रतिबंधित !!

प्रश्न ये भी है, बगैर रकम विपक्ष ने ये खर्च कैसे जुटाया !
यानि बगैर बैंक खातों वाले पैसों से काम चलाया !!

देश की युवा पीढ़ी को हर हाल में चाहिए रोजगार !
अफ़सोस जुए विज्ञापनों पर रोक न लगा रही कोई सरकार !!

पढ़ाई लिखाई का खर्च आम आदमी के बूते से है बाहर !
इसीलिए गुजारे के लिए भी अपराध के पनपते कुसंस्कार !!

रोज़गार बगैर देश का गुलामी के आगोश में जाना तय है !
नामशेष लोकतंत्र दशकभर टिक पायेगा इसमें भी संशय है !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 7.06.2024

©Ashok Mangal #election_results 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat

Ashok Mangal

कांग्रेस को ये समझ लेना होगा !
विचारवंतों को तरजीह देना होगा !!
निष्ठावंतों बगैर सही जानकारी नहीं मिल सकती !
सही जानकारी बगैर सूरत सी साजिशें घट सकती !!

खर्गे जी सक्षम है पर युवा नहीं जुड़ पाता उनसे !
सोशल मीडिया में संगठन से समागम न हो पाता उनसे !!
कांग्रेस को युवा कार्याध्यक्ष की जरूरत है !
सचिन पायलट शशि थरूर दोनों में ये काबलियत है !!

मुख्य मीडिया पक्षपाती है सभी जानते हैं ये !
सोशल मीडिया पर ही संवाद संभव सभी मानते हैं ये !!
कांग्रेस के कद्दावरों ने गद्दारों जैसा व्यवहार किया !
दिग्विजय ने गोवा कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की सरकारों का सत्यानाश किया !!

अखिलेश वखिलेश कह कर कमलनाथ ने कमल खिला दिया !
इस बार पुत्र को भी छिंदवाडा से बुरी तरह हरा लिया !!
अधीर के कहे कहे बंगाल में ममता से लड़ गये !
दो सीट मिली थी एक पर ही अटक गये !!

साथ लड़ने से दीदी की भी 4 सीटें बढ़ सकती थी !
इंडिया गठबंधन की संख्या 239 पर पहुंच सकती थी !!
पंजाब में आप के साथ सीट बांट ली जाती !
संभवत: वहां की सारी सीटें जीत ली जाती !!

दिल्ली में संगठन में निष्ठावंतो के अभाव में स्वार्थियो ने लुटिया डुबोई !
अफ़सोस आग लगने तक पक्षश्रेष्ठी इसे भांप ही न पाई !!
इंदौर में भी कांग्रेस उम्मीदवार ने डाल दिए हथियार !
यहां भी जन जन में विपरीत संदेश जाने से हो गया बंटाधार !!

गहलोत पायलट के मसले को भी समय रहते न सुलझाया गया !
राजस्थान सरकार की उम्मीदों पर पानी फिरवाया गया !!
बिहार में भी पप्पू यादव को पप्पू समझना तेजस्वी राहुल की भूल थी !
इस भूल ने भी जीती जा सकने वाली 5 सीटें गवां दी !!

इंडिया 244 और भाजपा 230 का जब आंकड़ा देता दिखाई !
तो संभव था आसानी से सरकार जा सकती थी बनाई !!
अब भी कांग्रेस ने लेना चाहिए सबक !
महाराष्ट्र चुनावों में साझा घोषणापत्र की दिखाए दमक !!

अलग अलग घोषणापत्रों से जनता भ्रमित होती है !
एक ही घोषणापत्र से जीत सुलभ हो सकती है !!
- आवेश हिन्दुस्तानी 6.06.2024

©Ashok Mangal #hindi_poem_appreciation 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Congress
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile