Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इसीलिए Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इसीलिए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसीलिए तो अर्ज किया है, इसीलिए तो टेलीफोन किया है, इसीलिए mean in hindi, इसीलिए तो कहते हैं चौधरी दबंग, इसीलिए तो कहते हैं,

  • 97 Followers
  • 471 Stories

Ghumnam Gautam

उमीद लेके चले गए थे
इसीलिए हम छले गए थे

©Ghumnam Gautam #onenight #छल #उमीद #इसीलिए 
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

As Rja

#aahat #इसीलिए #खास #लव #प्रेम #प्यार Neeti@01 ram singh yadav Yash Meena Parvez Khan Tafizul Sambalpuri

read more
चेहरे से सुंदर नहीं हुं मै 
पर दिल की बहुत साफ हुं
इसीलिए बहुत कम लोगों के पास हुं

©As Rja #aahat #इसीलिए #खास #लव #प्रेम #प्यार Neeti@01 ram singh yadav Yash Meena Parvez Khan Tafizul Sambalpuri

kanchan Yadav

#antichildlabourday #बाल है मजबूर है ##इसीलिए तो बाल मजदूर है

read more
**** बाल है मजबूर है, इसीलिए तो बाल मजदूर है ******

जिन हाथों में किताब चाहिए ,वो धन कमाने को मजबूर है
 दो वक्त की रोटी के लिए,  बचपन उनका चूर चूर है
 बेबस आंखे पर ,दिल से वो मजबूत है ।

बाल है मजबूर है, इसीलिए तो बाल मजदूर है *****

खेल खिलौनों की दुनिया, से मिलो वो दूर है 
मेहनत करके रोटी खाना ,यही बस उसको मालूम है 
जिद शौक किससे करें, जब खुद ये परिवार का पेट भरे ।

बाल है मजबूर है, इसीलिए तो बाल मजदूर है *****

स्कूल के दरवाजे उनकी आंखों का बस नूर है 
पढ़ना किस्मत में कहां, मेहनत करने को मजबूर है
 खुशियों से वो कोसों दूर है ,कंधों पर जिम्मेदारी बस यही मालूम है।

बाल है मजबूर है ,इसीलिए तो बाल मजदूर है *****

भर पेट रोटी मिले यही,सपना और सुकून है
जीना है तो काम पर जाना,
बचपन से  यही ज्ञान पाया भरपूर है ।

*****बाल है मजबूर है ,इसीलिए तो बाल मजदूर है ।।"*****************"



(कंचन यादव)। #antichildlabourday #बाल है मजबूर है ##इसीलिए तो बाल मजदूर है

Abhishek Kumar

#इसीलिए प्यार पर उंगलीया उठती है

read more

Nirankar Trivedi

#इसीलिए तो हसीनों की profile पे भी आँखे उतर आयी है | Shah Tamanna khan Tamanna khan Tamanna khan बृजेश कुमार बेबाक़ Suman Zaniyan Mukesh Patel

read more
देखा है ल़डकियों मे एक खाश नजर आयी है,
चेहरा छुपाते ही आँखे उभर आयी है |
लगता है ये सब चाल आँखों से मदहोश करने का है, 
इसीलिए तो हसीनों की profile पे भी आँखे उतर आयी है | #इसीलिए तो हसीनों की profile पे भी आँखे उतर आयी है |  Shah Tamanna khan Tamanna khan Tamanna khan बृजेश कुमार बेबाक़ Suman Zaniyan Mukesh Patel

Mita

read more
गुलाब के नीचे कभी हमने काटे नहीं देखे
इसीलिए लहू से सना मेरा हाथ है
प्यार तुमसे बेतहान करते है
इसीलिए ये भवरा तेरे साथ है

मै तो आवारा उड़ता फिर रहा था, फिर
तुम मिले इस कदर ये भी किस्मत की बात है

Prakuman Dilse

Chandrayaan 2

read more
चांद तेरी चांदनी को पाने की तलब थी मुझे 
बस एक बार तेरे पास आने की कसक थी मुझे| 

दिन से अच्छी रातें और रातों से अच्छी चांदनी लगती थी मुझे l
हर सपने में तुझे और हर सपना तेरा ही देखा था मैंने, और पिछले कितने सालों से मैं पूरी रात सोया ना था l
आज जो था मेरा सपना वह पूरा हो ही गया l
और हकीकत में आज मैं तेरे पास आ ही गया l

अब जवाब दे मेरे उन चंद सवालों का
जिन्हें पूछने मैं यहां तक आया l

दुनिया को तुझ में अपना सनम नजर आता है l 
तू सच बता क्या तुझे भी प्यार मोहब्बत में कुछ समझ आता है l

क्यों तू करवा चौथ में इतना खास हो जाता है 
कि तुझे देखने के बाद ही हर कोई अपने सनम को देख पाता हैl 

ईद के दिन भी तुझे गुमान बहुत होता है l
इसीलिए तो आज का कहकर कल दिखता है l

बता  चंदन सी ठंडक कहां से लाता है, 
पता दे मुझे भी उस सागर का जहां से तू हर रोज नहा कर आता है l

पर्दा तेरे हर राज से मैं आज उठाने आया हूं l
जो भी है तुझ में खास उसे आम करने आया हूंl
 
इजाजत यदि हो तेरी तो दुनिया यहां बसाना चाहता हूं 
और रहकर तेरे पास मैं भी चमकना चाहता हूं l

अब जवाब दे मेरे इन सवालों का जिन्हें पूछने मैं यहां आया हूं l

तेरी खामोशी से लगता है तू बहुत थका है l

या फिर आने वाली करवा चौथ की तैयारी में लगा है

लगता है तेरे हर रात का पर्दा बहुत खास होगा 
जो एक रात में आम नहीं होगा 

इसीलिए उतर जाता हूं मैं भी तेरी उन गहराइयों मेंl जहां हर कोई राज सरेआम आम नहीं होता l

और लगता है तेरी मेरी मुलाकात का किस्सा इस कदर मशहूर हो जाएगा यदि जल्द ही वापस ना गया तो देखना मुझे ढूंढते ढूंढते चंद्रयान 3 आ जाएगा Chandrayaan 2

Nirankar Trivedi

#इसीलिए nojoto पे तो रोज लिखता हूँ |

read more
मेरी कोई हैसियत नहीं, मैं फिर भी लिखता हूँ |
एक इंजीनियर था, अब शायरी करता हू |
अपनी मंजिल की तलाश में, रोज चलता हू |
कभी तो मेरी शायरी वो पढ़ेंगे,
इसीलिए तो nojoto pe रोज लिखता हू | #इसीलिए nojoto पे तो रोज लिखता हूँ |

RAJAL THAKKAR

#rel_ki_patari WRITER BY RAJAL THAKKAR 😘😍😊 ❤💓💘💖 💖

read more
इसी रेल की पटरी पे उसने खुदखुशी की थी और अपनी जान खुद ही ली थी 
लोग जिमेदार ठहराते है मुझे उसकी मौत का  कहते है की तूने उससे दग़ाबाज़ी की थी
फिर मुझे आज भी उस पटरी पर वो क्यों दिखाई देती है  
शायद इसीलिए क्युकी वो कहती थी की मेरी जान है तू 
इसका मतलब उसकी जान आज भी मुजमे बसी है
इसीलिए तो आज भी वह सिर्फ मुझे दिखाई देती है #rel_ki_patari WRITER BY RAJAL THAKKAR 😘😍😊 ❤💓💘💖 💖
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile