Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उनमें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उनमें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 31 Followers
  • 374 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#truecolors #CoLorful #motivate #motivatation कभी कभी #दिमाग कहता है कि लोगों के साथ वैसा ही #व्यवहार करूं जैसा वो हमारे साथ करते हैं लेकिन फिर #दिल कहता है की

read more

Raviraj Sharma

सड़क पर वाहन देखकर चलाये कि किसी भी पशु पक्षी को हानि ना हो । 🙏🙏🙏

read more
वो बोल नहीं सकते लेकिन एहसास उनमें भी होते हैं ।
यूँ तो सब प्यारे लगते हैं पर ,
कुछ ख़ास उनमें भी होते हैं ।। सड़क पर वाहन देखकर चलाये कि किसी भी पशु पक्षी को हानि ना हो ।
🙏🙏🙏

Shubham Pal

जो मेरे दिल को धनकाते हो 
जो मेरे दिल को समझाते हो 
उनमें से तुम  कौन हो ।।1।।
जो मुझे हसाते हो या 
जो दिल को आंखो में 
पढ जाते हो 
उनमें से तुम कौन हो।।2।। #VIJETA #हिन्दी

Lokendra Thakur

#लोकेंद्र की कलम से

read more
२
मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु, इतना अवश्य प्रयत्न करूंगा
मन की यक्ष वेदना को, मेघो के संग तुम्हारे नगर भेजूंगा 
चिंताओ की रेखाएं अनगिनत 
विलुप्त तुम्हारे भाल से होगी
कपोल पर स्पर्श अनुभूति मेरी
बरखा संग शीत बयार से होगी
विचारो की कालरात्रि में, भौर का विश्वास पर रखना
मन का संपूर्ण तमस हरने को, प्रकाश प्रखर भेजूंगा
मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु....................... 

श्याम घटा छंट जाने के पूर्व 
तुम उनमें उष्ण आस भर देना
कह देना मेघो से अपने सब भाव
और उनमें तुम सांसे भर देना
उन सांसो को मेघ से लेकर स्वयं को अजर अमर समझूंगा
मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु................ 
(लोकेंद्र की कलम से ) #लोकेंद्र की कलम से

Abhishek shukla

nojoto #nojotohindi #Love #Quotes

read more
हम बहुत ख़ास हैं मेरी जान 
क्योंकि हम उनमें से नहीं है

जो रिश्ते खत्म होने बाद 
नाते भी खत्म कर देते है

हम उनमें से जो रिश्तों और नातों को बस सजोये रखना सीखे  है।। #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #love #quotes

Shañkar Sachin

मैं तो बिन बताए ही, जिस्म में उतर जाता हूं। मैं जब चाहूं, एक गुलाबी खुश्बू बनकर, सांसों में बिखर जाता हूं। 😊❣️😊❣️😊❣️😊 (कुछ ऐसा है अफसाना मेरा, जिस्म का हर एक क़तरा है दीवाना मेरा।) हवा हूं मैं! shañkarsachin #b_foryou #Nojoto #hawa #gulabi #Hushn

read more
हम उनमें से नहीं,
जो किसी के हुश्न पर फिदा हो जाएं।
हम तो उनमें से हैं, जो किसी को पाने की खातिर,
जिस्म से निकलकर, हवा हो जाएं। #NojotoQuote मैं तो बिन बताए ही,
जिस्म में उतर जाता हूं।
मैं जब चाहूं, एक गुलाबी खुश्बू बनकर,
सांसों में बिखर जाता हूं।
😊❣️😊❣️😊❣️😊
(कुछ ऐसा है अफसाना मेरा, जिस्म का हर एक क़तरा है दीवाना मेरा।)
हवा हूं मैं!
#shañkarsachin #b_foryou #nojoto #hawa #gulabi #hushn

Vikram Kumar Anujaya

"जिनके रूह में उल्फत है, उनमें कुछ और ढुढ़ रहें हैं लोग,
जिनमें और सबकुछ है, उनमें मोहब्बत ढुढ़ रहे हैं  लोग।"

~Vikram Kumar Anujaya #nojoto #kalakaksh

Chandan Bharati

वो हर रोज मिलते हैं हमसे
अंजानो की तरह, 
हम भी शामिल होते हैं उनमें 
मेहमानों की तरह,
हर मुलाकात में हम उनके 
और करीब हो जाते हैं, 
वो दिल में उतर जाते हैं 
धङकनो की तरह,
हम यूं खोये हैं उनमें 
दिवानो की तरह... #nojoto#nojotohindi#nojotolove#poem#love#anjaan#shamil #inspired_from_a_poem_of_AAKASH_VAANI

@लेखकRAI

तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था ,
आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।।

मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी,
छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।।

नासमझ जो तुम कल‌ तक लग रहीं थी ,
आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।।

पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था,
इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।।

मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था ,
उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।।

याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था ,
तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।।

मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो ,
 हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।।

जो तुम हर पल मेरे साथ हो ,
क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।।

तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो,
जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।।

 सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो,
जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।।

जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो,
मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।।

कुछ हम कहें ©







तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था ,
आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।।

मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी,
छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।।

नासमझ जो तुम कल‌ तक लग रहीं थी ,
आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।।

पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था,
इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।।

मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था ,
उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।।

याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था ,
तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।।

मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो ,
 हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।।

जो तुम हर पल मेरे साथ हो ,
क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।।

तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो,
जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।।

 सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो,
जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।।

जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो,
मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।।

कुछ हम कहें ©















 #nojoto #love #poetry #true #happiness

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile