Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रखकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रखकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरखकर का गाना, रखकर meaning in english, रखकर बाजार, रखकर डिजाइन, रखकर,

  • 33 Followers
  • 399 Stories

Ashok Topno

#feelings #मेरे दिल❤पे सिर #रखकर सोई थी Ishq_Shayari🥀

read more

Shubham Bhardwaj

Amit Singhal "Aseemit"

KumarGaurav

आँखों से दरिया बहाकर जज्बात थामे हैं,
होठो पर मुस्कान रखकर अपने अंदर सैराट थामे हैं।
करना तो चाहते थे हम भी तुझसे मुलाकात,
पर सीने पर पत्थर रखकर बस हालात थामे हैं। #हालात

Shivam Verma

MAA

read more
'मां'

कितना छोटा सा शब्द है ना,
दो पूरे अच्छर भी नहीं है
 और 
पूरा संसार 
खुद में समाहित कर लेती हैं वो, 
ना जाने कौन सी शक्ति है 
इसमें कि
 एक दुबली पतली सी काया होती है
खुद से 
 खुद के लिए  एक संसार तक की रचना कर लेती है,
9 माह 
गर्भ में रखकर  हमें जन्म देकर 
उस खुद के पुनर्जन्म के बाद भी 
उस  समय भी तू मेरा जन्म याद करती है 
और ना जाने कितनी ही बार इसी तरह से
हर वक़्त खुद की हर ख्वाहिशों को ताक पर रखकर
तू मेरी ओछि सी जरूरतों के लिए
 भी दिन रात कर देती  है 
मां
तू सच में तू धरती पे ईश्वर का दूसरा अवतार होती है।

love u MAA MAA

Azeem Khan

read more
सामने मेरे जज्वात रखकर देखिए ।
जिसमे खुशी हो आपकी वो बात रखकर देखिए।

प्यार किसे कहते हैं तुम्हें जवाब मिल जायेगा।
एक बार इस दिल पर हाथ रखकर देखिए। #NojotoQuote

Bhawna Sagar Batra

रखकर अंग्रेज़ी की छुरी क्यों हिंदी को दफनाते हो,
क्यों भूलकर अपनी राष्ट्र भाषा,देश का मान घटाते हो
भाषा सभी अच्छी है,पर राष्ट्र भाषा सच्ची है
एहसासों के धागे से सच्चाई में हर बात की माला को पिरोती है
मान हर भाषा का करो,पर हिंदी में जान होती है
न हंसती है न रोती है हर बात हिंदी में सरलता से होती है
मत रखकर छुरी अंग्रेजी की गला हिंदी का दबाओ
राष्ट्र भाषा अपनी का प्रयोग कर,इसको भी सम्मान का एहसास कराओ #Hindi #nojoto #nojotohindi #nojotooficial #kalakaksh #kavishala

NC

खामोश रह कर अपनी बात कह देते हो अक्सर 
ज़ाहिर कर देते हो सब जज़बातों को मन में रखकर
टाल देते हो सब प्रश्न मेरे धीरे से हंसकर
कैसे खुश हो भावनाओं को दिल में रखकर
अचंभित हूं तुम्हारे इस अजब प्रेम पर ।। प्रेम #love#nojotohindi#kavishaala#kalaksh#beloved

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile