Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कलाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कलाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा lyrics, मेरी कलाई कलाई में कंगना, मेरी कलाई का, दाहिनी कलाई पर तिल, मेरी कलाई गाना,

  • 100 Followers
  • 356 Stories

Ambika Mallik

#कलाई gyanendra pandey वंदना .... poonam atrey Anil Ray Babli BhatiBaisla MIND-TALK Kirti Pandey कवि संतोष बड़कुर

read more

Tarun Rastogi kalamkar

chand shayar Saifi

#roseday

read more
चूड़ियां कहां खूबसूरत है 

सब तेरी #कलाई का कमाल है

©chand shayar سیفی #roseday

Dr Manju Juneja

बहन बड़े प्यार से भाई की कलाई पर राखी सजाती है 
रोली चंदन चावल का भाई के माथे पर तिलक लगाती है 
मांगती है रब से दुआ अपने भाई के लिए 
 दिल ही दिल मे कितनी दुआएँ दे जाती है 
 सावन मास की पूर्णिमा को आता ये त्यौहार है 
द्रोपदी और कृष्ण के अटूट बंधन की ये याद दिलाती है 
  रक्षा कर बहन की, भाई,  फ़र्ज़ निभाता है
 बहन बड़े प्यार से भाई को गले लगाती है 
खुशियों से दोनो की आँखे छलक जाती है 
बहन अपने भाई की खातिर सबसे लड़ जाती है 
अपना बहन होने का वो भी फ़र्ज़ बड़ा बाखूबी निभाती है 
भाई को जरा सा कुछ हो तो बहन की जान निकल जाती है

©Dr Manju Juneja #बहन #भाई #त्योहार #कलाई #अटूट #बंधन #दुआएँ#रोली #तिलक

#rakshabandhan

Jaidev Joshi

हर रोज की तरह उस रोज भी भेजा का होगा दिया था #वादा जो #भारत #माता को उसी को पूरा करने के लिए उस रोज भी वह भागा होगा है कितना प्रेम उसे अपने #वतन से यह कहने के लिए शायद #प्यार वाला धागा अपनी #कलाई पर बांधा होगा... #tribute to #Indian #soldiers #PoetryOnline

read more

Abhishek Tiwari 'तन्हा'

#काव्याग्नि #अभिषेक_तन्हा #abhishektanha #Love #कलाई Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/abhishek-tiwari-2i89/quotes/tumhe-merii-gjl-se-nphrt-hai-aankhen-muundo-njriyaa-bdl-lo-29m39

read more
उसकी कलाई पर मेरी पकड़ बहोत अच्छी है
तभी  तो पूरा शहर बेफिक्र हो कर  घूमता हूँ। #काव्याग्नि 
#अभिषेक_तन्हा 
#abhishektanha 
#love
#कलाई
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/abhishek-tiwari-2i89/quotes/tumhe-merii-gjl-se-nphrt-hai-aankhen-muundo-njriyaa-bdl-lo-29m39

sunil kumar

जैसी भी थी मेरी खूबसूरती के कायल थे तुम,
दीवानों की तरह मेरे पीछे पागल थे तुम,
ठोकरो ने अकेले चलना सीखा दिया तुम्हें, 
वरना आज भी मेरी कलाई पकड़ कर चल रहे होते तुम, 
आज भी तुझे ये गलतफहमी है की तेरी खूबसूरती के कायल थे हम,
प्यार सिद्दत से किया था तेरे पीछे पागल नही थे हम,
और चलना तो मैंने बचपन में ही सीखा था, 
कोई नज़र ना उठाये तुम पर इसलिय तुम्हारी कलाई पकड़ कर चलते थे हम,
तेरे बारे में अब क्या बताये की, क्या थी तुम,
Coffee को भी चाय बोला करती थी तुम,
खूबसूरती की मिसाल देने वाली हुस्न की मल्लिका,
मुह धुलने को भी makeup बोला करती थी तुम, #शिकायत

Rakesh Kumar Dogra

read more
चारासाज़=डाक्टर

उसने जब भी पकड़ी नब्ज़ पकड़ी कलाई नहीं पकड़ी,

रोग बताकर कलाई पकड़ता है, तेरी जात का चारासाज़ मारूं।

Poet.sonam

कलाई पर बंधी ये राखी आज भी,  आज भी भाई बहन का वही प्यार जताती है
लड़ना झगड़ना है उनके प्यार की निशानी है
भाई की कलाई पर सजी राखी
बहन का प्यार है
राखी ताबीज बन कर
करती भाई की रक्षा है
ये ही भाई बहन के प्यार का किस्सा है।


भाई सबसे डर लगता है
लेकिन जब तू साथ होता है
तो दुनिया पर अपना ही राज चलता है Happy Raksha Bandhan
#rakhiquotes #shayari #lovequotes #bhaibahenkapayar #dilkibaat #mythought

Saket Ranjan Shukla

आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं, ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं…… #nojototales #Rakhi #rakshabandhan #SisterLove #my_pen_my_strength #hindishayari #brothersisterlove

read more
मेरी बहनें मेरी कलाई पर जो अपना प्यार बांधती हैं,
बदले में बस थोड़ा सा समय और कोई उपहार मांगती हैं,
ये सिर्फ एक राखी नहीं है ये मेरे लिए मेरी बहनों का प्यार है,
माना अब भी हमारे वही बीच खींचा तानी और झगड़े हजार है,

अब भी वो मेरी सारी बातें समझती और जानती हैं,
मेरी खामियों को वो मुझसे भी ज्यादा पहचानती हैं,
मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों पर मुझसे ज्यादा अधिकार है उनका,
इस प्यार को बनाए रखने के लिए गुस्सा भी मुझे स्वीकार है उनका,

आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं,
ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं।

:—😍✍️@my_pen_my_strength😍✍️—: आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं,
ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं……
#nojototales #rakhi #rakshabandhan #sisterlove #my_pen_my_strength #hindishayari #brothersisterlove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile