Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फांसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फांसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफांसी का अर्थ है, फांसी की सजा भारत में, याकूब मेमन की फांसी का विरोध, दोषियों को फांसी की सजा, फांसी आज की,

  • 35 Followers
  • 139 Stories

kv vlogss

#romanticstory

read more

Ramkishor Azad

खुद से फैसला खुदा है R अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला #Khud #खुदा #न्याय #फांसी #भरोसा #शायरी #viral #Like #Reels Niaa_choubey Dil Kee Baatein Vandana Mishra Aktar Jahan Diksha Singh

read more

Shahana Parveen

किसी के लिए लिखने पर अगर सज़ा होती
तो मुझ को अब तक फांसी लग चुकी होती  #लिखना
#सज़ा
#फांसी
#YQ
#YQdidi
#YQBaba
#arthub
#boost_thyself

Deepak Dilwala

नारी तुझको लड़ना होगा #Naari #durga #justice #nirbhya #फांसी #Azadi #nojotoenglish #girl

read more
नारी तुझको लड़ना होगा

©Deepak "dilwala" नारी तुझको लड़ना होगा

#Naari #durga #justice #nirbhya #फांसी #Azadi #Nojoto #nojotoenglish #nojotoquote #girl

Farukh Maniyar

बॉलीवुड एक्टर #सुशांत_सिंह_राजपूत ने #फांसी लगाकर की खुदखुशी-
वैसे #खुदखुशी करने वालों पर मुझे तरस नहीं आता, बल्कि #गुस्सा आता है,
दुनिया में #खुशी और #गम दोनों मिलते है जो उसे न झेल सके वो इंसान #मर्द नहीं बल्कि #कायर होता है! सुशांत तुमने सही नहीं किया!

खैर #अल्लाह घर वालों को सब्र अता करे-आमीन #SushantSinghRajput

Parth Bhagat

आंखें नम है, पुतली किनारे तक पहुंचती है
हाथो से चलकर कलम हजारों तक पहुंचती है

बेबाक पन्ना सुनता जाता, अल्हड़ सी दुहाई को
रोती हुई कलम को और सिसकती हुई सुराही को

याद आज का दिन करें जो फंदे झूला करते थे
इंकलाब को जिंदाबाद जो बंदे बोला करते थे

जो भेंट चढे आजादी की, इंकलाब के नाम पर
अंग्रेजी हुकमत में राजद्रोह के इल्जाम पर,

या जो भेंट चढे सियासत की, पीछे जानो कौन रहे
आजादी में जो अपने थे, आगे रहकर मौन रहे,

नमन उन शहीदों को जो हसते तख्ता झूल गए
राष्ट्रप्रेम में सारे दर्द आंख खोलकर भूल गए

भूल गया यह सकल राष्ट्र, सर देकर जो काम हुआ
खादी से आज़ादी कहकर, चरखे का बस नाम हुआ

यदि नमक, अवज्ञा और गाल दिखाने से आज़ादियां लाई जाती
तो हर मुल्क में इतनी जाने यूं ही नहीं गवांई जाती

जो कर्मवीर थे भारत के, जो राष्ट्र को अर्पण रहे
करबद्ध नतमस्तक होकर आज उन्हें नमन करें

© Parth Bhagat #शहीद #shaheed #bhagatsingh #faansi #फांसी #देशभक्ति #deshbhakti
#shaheedi_diwas
©Parth Bhagat

Rahila

#RIPPriyankaReddy फांसी.... #फांसी #रेप

Baisa_Raj_Neha_Pandya

एक बेहद कठोर कानून लागू हो ,ना कोई दलील,ना कोई तारीख हों,अब सीधे रोड़ पर फांसी हों।
                  Neha_Pandya #फांसी

Prabodh Prateek

आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई, पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को

read more
 आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई,
  पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ
भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को

ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी

भाइयों आप सभी से हाँथ जोड़कर एक अपील कर रहा हूँ, कि आप सभी अपने-अपने हिसाब से रोज़ाना कुछ न कुछ पोस्ट करते ही हैं,, आज आप ट्विंकल शर्मा के लिए इस पोस्ट को साझा कर दीजिए...🙏🙏 हम जब तक चुप रहेंगे तब तक हमारे साथ गलत होता रहेगा ,, आज हम विरोध नहीं करेंगे हम सीधे तौर पर उन सभी हरामियों की फांसी की मांग करेंगे, आगे आप का भी परिवार है कहीं आपके घर में ऐसा हुआ तब क्या करेंगे,, ऐसा कहते हुए मुझे बेहद दुःख है,लेकिन उससे कहीं ज्यादा दुखी मैं इस वाख्या को सुनकर हुआ,,

read more
 भाइयों आप सभी से हाँथ जोड़कर एक अपील कर रहा हूँ,
कि आप सभी अपने-अपने हिसाब से रोज़ाना कुछ न कुछ पोस्ट करते ही हैं,,
आज आप ट्विंकल शर्मा के लिए इस पोस्ट को साझा कर दीजिए...🙏🙏
हम जब तक चुप रहेंगे तब तक हमारे साथ गलत होता रहेगा ,,
आज हम विरोध नहीं करेंगे हम सीधे तौर पर उन सभी हरामियों की फांसी की मांग करेंगे,
आगे आप का भी परिवार है कहीं आपके घर में ऐसा हुआ तब क्या करेंगे,,
ऐसा कहते हुए मुझे बेहद दुःख है,लेकिन उससे कहीं ज्यादा दुखी मैं इस वाख्या को सुनकर हुआ,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile