Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हित Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हित का अर्थ, हित इन इंग्लिश, नाइफ हित गेम, हित मीनिंग, लेकराचे हित,

  • 24 Followers
  • 165 Stories
    PopularLatestVideo

अदनासा-

mute video

आलोक अग्रहरि

#राष्ट्र #हित में
                     न #देशभक्त #हिन्दू हुए सभी,
                     न #गद्दार #मुस्लिम हैं सभी।।
                     कर लो यकीं #आलोक तुम,
                     #इंसानियत जिंदा है अभी।।

                    न ही #गीता के उपदेश हैं #बुरे,
                    और न ही #आयतें #कुरान की।
                    ये मानता और जानता हूँ इसलिए,
                    #भाईचारे की रीति निभाता हूँ मैं।

                   किंतु इस समय जो एहसास हो रहा,
                   सम्पूर्ण विश्व #एकजुट हो रहा खड़ा।
                   #कोरोना महामारी से भयभीत हैं सभी,
                   हर ओर #क्रंदन ही सुनाई देता अभी।।

                   #मानवता बचे यही चाहते सभी,
                   हर संभव प्रयास कर रहें हैं सभी।
                   इक प्रश्न मस्तिष्क में पनप रहा अभी,
                   ये #जमाती क्या चाहते हैं अभी?

                    कुरान की #आयतें इन्होनें पढ़ी नही,
                    या मानवों  से करते हैं #प्रेम नही।।
                   ये कैसे इस्लाम धर्म के #अनुयायी हुए?
                   और अल्लाह के प्यारे #बंदे हुए।।

                   इन जमातियों का ये #अभद्र व्यवहार,
                   सम्पूर्ण विश्व को #तकलीफ़ दे रहा।।
                   कैसे कहूँ ये #द्रोही इस्लाम मानते हैं?
                   कुरान को #पवित्र मान पूजते हैं।।
     
                   वर्तमान में #चाणक्य का अनुसरण हो
                  #जमातियों पर कड़ा से कड़ा प्रतिबंध हो।
                  #देशद्रोहियों के जैसा इनसे बर्ताव हो,
                   #चाणक्य नीति का इन पर प्रयोग हो।।

©आलोक अग्रहरि #कोरोना2020

Kalpana Srivastava

अगर तुम कहते हो कि लोग तुमसे खुश नहीं रहते ,वो हर वक्त तुम्हें तुम्हारी कमियां गिनाते हैं 
या चार बातें सुनाते हैं....
तो विचार करो इस बात पर कि 
तुम लोगों वो चीजें नहीं दे पा रहे 
जो तुमसे उन्हें चाहिए । 
बेचारगी, लाचारगी, और मजबूरियों
का हवाला देकर लोगों से दूर होकर 
तुम खुद के आस्तित्व को भी नष्ट कर रहे हो । 
तुम्हें ईश्वर ने दूसरों के हित के लिए धरती 
पर भेजा है ना कि सिर्फ अपनी 
स्वार्थ पूर्ति के लिए.....
तनिक विचार कीजिएगा.....

©kalpana srivastava #हित
#Dark

CalmKrishna

साहित्य  जो कुछ हित के लिए लिखा जाए सो साहित्य।

©CalmKrishna #साहित्य #हित #लाभ #समाज #लेखन 

#WForWriters

Diwakar Aghor

#सुचना #जान #हित #में #जारी 

आप मेरा सम्मान करेंगे तो मैं भी आपका सम्मान करूँगा .
अगर आप मुझे बदनाम करेंगे तो मैं आपको बर्बाद करूँगा

Diwakar #footsteps

Laxman 7877 Swami

read more
कलम कागजों पर चल कर,
      करती है रोज कमाल,,
खेत सूरमा रण में जाकर,
        करते हैं खूब धमाल,
तलवारों की रण कौशलता,
     जौहर की बनी मिशाल,
हाथ उठाकर थामे रहते हैं,
   ज्यों सैनिक रोज मशाल,
आजादी से जश्न मनाने में,,
       रहते हैं नित मशगूल,,
सीमाओं में डटे हुए हैं,
 खिलते बागों में ज्यों फूल,,
फूल बागका मुरझा भी जाता,
 सैनिक साहस न मुरझाए,,
आँखो में एक सपना पलता,
    वह हर दम ही मुस्काए,
कुसुम सुगंधित कानन तक,
वीर सुखद चमन महकाए,,
कलम उसासी कवियों की,
दे देकर उनका मान बढ़ाए,
अस्त्र शस्त्र सा पौरुष देती,
गाथा गाकर नित यश पाए,
राष्ट्र के सच्चे दोनों प्रहरी,
  दोनों ही लड़ें और लड़ाए,
मातृभूमि हित अर्पित जीवन,
 सच्चे राष्ट्र भक्त कहलाएं,,
यही तमन्ना........ 
अपने दिल में अरमान जगाएं,
मातृभूमि हित काम आ सकें,
जीवन धन धन हो जाएll

@दिनेश‌ जांगिड़

read more
सच्चा मित्र वहीं जो संकट काल में काम आए।मित्र के हित में अपना हित, मित्र के दु:ख में अपना दु:ख मानता है ।

Happy Friendship Day

हिमपुत्री किरन पुरोहित

गुरु वही है...... #Kalamse #nojotohindi nojoto #कविता

read more
Guru Purnima है गुरू वही जो सह सके 
निज शिष्य हित अपमान को 
अर्जुन वचन कि रक्षा के हित 
रूष्ट कर भिलबाल को 
है जगत कहता सदा वे कैसे गुरू श्री द्रोण थे 
बिन कुछ सिखा अंगुष्ठ मांगे कैसे दृष्टिकोण थे
 दे दिया गुरु ने यदि आशीष विश्वजीत का
तो मार्ग में आने न दे शर कोई किसी अजीत का गुरु वही है......
   #kalamse #nojotohindi #nojoto

Kalyan Anand

औरों के हित जो जीता है, औरों के हित जो मरता है,
उसका हर आंसू रामायण, प्रत्येक कर्म ही गीता है! #QuoteOfTheDay
#ThoughtOfTheDay
#InspirationalQuotes
#Life #God #Happiness
#Soul #Spirituality
#GoodEvening
#Blessing #Love #Divine

राजेश गुप्ता'बादल'

#Hindi #notojo #naikavita @ मैं बाल मजदूर हूँ @ जी मैं बाल मजदूर हूँ, हाँ मै बाल मजदूर हूँ। शायद आज भी मैं आपके नेह से जो दूर हूँ।

read more
@ मैं बाल मजदूर हूँ @

जी मैं बाल मजदूर हूँ,
हाँ मै बाल मजदूर हूँ।
शायद आज भी मैं 
आपके नेह से जो दूर हूँ।

तुमने भी अकसर देखा न,
देखा छाले वाले नन्हे हाथों को।
कानून बहुत गढ़े संसद ने
नहीं देखा इन भूखी आँतों को।

शौक नहीं मुझे भीे यूँ खटने का
पर भूखे मरते नींद न आए रातों को।
मगर रीती हो जब खटौटी तो
भूल जाना बेहतर है सब बातों को। #hindi #notojo #naikavita
@ मैं बाल मजदूर हूँ @

जी मैं बाल मजदूर हूँ,
हाँ मै बाल मजदूर हूँ।
शायद आज भी मैं 
आपके नेह से जो दूर हूँ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile