Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डाली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डाली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडाली है ना, डाली है, टूट के डाली हातो, पर डाली पर आना, पर डाली पर अनार,

  • 129 Followers
  • 766 Stories

Bhawana dixit

#डाली

read more

poonam atrey

#डाली Mahi प्रज्ञा Rakesh Srivastava Pallavi Srivastava अब्र (Abr) Bhardwaj Only Budana GULSHAN KUMAR अदनासा- Madhusudan Shrivastava Vijay Besharm Raj Guru Badal Singh Kalamgar वंदना .... भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन @gyanendra pandey sana naaz Ambika Mallik Hardik Mahajan Urvashi Kapoor Mandeep Singh Arora. Poonam Suyal Senty Poet Reema Mittal सचिन सारस्वत Utkrisht Kalakaari Sunita Pathania काव्यार्पण Balwinder Pal Ashutosh Mishra पथिक Lalit Saxena R K Mishra " सूर्य " Mili Saha रविन्द्र 'ग

read more

Shashi Bhushan Mishra

#डाली किसने तिक्ष्ण खटाई#

read more
लालच,लोभ,स्वार्थ में डूबे खोया प्रेम भरी कडुवाई,
बच्चोँ से अनभिज्ञ बने हो खेल रहे हो छुपम-छुपाई,
                                                 
बीता वक्त गई तरुनाई रिश्ते हो गये हवा मिठाई,
फीका पड़ा खून का नाता कैसे कहूँ भाई को भाई,  
                                                  . 
दूध और माखन से थे हम निर्मल,निश्छल था अपनापन, 
स्वार्थ और मद मेँ बन अंधे डाली किसने तिक्ष्ण खटाई,     
                                                   
क्या प्रत्युत्तर यही प्रेम का? क्योँ विश्वास छला जाता है?  
पड़े रहेंगे बंगले दौलत साथ चलेगी नेक कमाई,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #डाली किसने तिक्ष्ण खटाई#

Mohit Sharma

दिल बार बार नहीं जुड़ता है💔💔💔 #लव #treanding #डाली #lovebeat ""OJHAL"" POOJA UDESHI udass Afzal Khan Priyank Beniwal (प्रिय-अंक) #शून्य Rana Sãçhīñ banwal Raj Yaduvanshi pramodini mohapatra Arzooo Internet Jockey Prince~jain~{अल्फ़ाज़}

read more

S K Sachin उर्फ sachit

उस डाली को आज तोड़ आआ हूँ  ! 
जिस डाली पर बैठने का आदि हो गया था !!

©S K Sachin #डाली

#Olympic2021

Aman jassal

यह में और मेरी कुछ नहीं है
जो भी शायरी है 
जेह सभ अंदर से आती
जो कबी खुदा के वास्ते पाती थी
मेरी वास्ते भी मेरे साथ 
रहना नही चाहती

©Aman jassal #Darknight 
#SAD 
#डाली 
#Nojoto 
#NojotoFamily 
#NojotoFilms 
#

Vivek Singh

#Messageoftheday त्याग करना तो उस माली से सीखो... बरसों से सीचें #गुलाब को, किसी और के #हाथों में देना क्या होता है। उस गुलाब से सीखो... जो खुद की डाली से #टूट कर, किसी और का घर सजना क्या होता है।

read more
#MessageOfTheDay   त्याग करना तो उस माली से सीखो...
बरसों से सीचें गुलाब को,
किसी और के हाथों में देना क्या होता है।
उस गुलाब से सीखो...
जो खुद की डाली से टूट कर,
किसी और का घर सजाना क्या होता है।


शब्दार्थ
माली-पिता, गुलाब-लड़की,
डाली-मायका, घर-ससुराल

©Vivek Singh #Messageoftheday

त्याग करना तो उस माली से सीखो...
बरसों से सीचें #गुलाब को,
किसी और के #हाथों में देना क्या होता है।
उस गुलाब से सीखो...
जो खुद की डाली से #टूट कर,
किसी और का घर सजना क्या होता है।

Hitendra

read more
फूल वाले ने कुछ विचारा,फिर विनीत स्वर में पुकारा।

थोड़े से फूल अपनी बीवी के लिए ले जाइए ;
इसी बहाने अपने प्रेम का अहसास कराइये।

ये रंग बिरंगे फूल जीवन में खुशियों का मजा भर देगें।
जो जीने मरने की कसम खाई उसे तरोताजा कर देंगे।।

देख लेना प्रेम की गंगा में दोनों कुछ ऐसे डूब जाओगे ;
बार  बार  रोज  फूल लेने आप मेरे पास ही आओगे।

इस बार मैने उस पर एक विशेष दृष्टि डाली;
शादी न होने की बात भी नम्रता से कह डाली।

उसनें मुझे ऊपर से नीचे देखा;फिर प्रसन्नता के साथ चीखा।

ओ दुनिया के खुश किस्मत इंसान यूँ ही जिंदगी जी लो।
और ये फूल उपहार में मेरी तरफ से फ्री में ही ले लो।।

उसका मन रखते हुए फूल लेकर मैं घर चला आया;
पर उसका कहना सचमुच मुझे बिल्कुल नही भाया।

सोच रहा था उसका इस प्रकार कहना उचित नही था।
पर आज जब मेरी शादी हुई तब समझ पाया
मैं कितना गलत और वह कितना सही था।।
😄😄😄🤣🤣🤣

Hitendra

read more
होकर मदमस्त रास्ते से जा रहा था,
सामने से एक फूल वाला आ रहा था।

मुस्कुराते हुए मुझ पर नजर दौड़ाई ;
फूल सस्ते है , थोड़े से ले लो भाई।

फूल देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी ;
सच मे फिर आपकी सारी बाते मान जाएगी ।

छुप छुप कर मिलने का किस्सा ही खत्म हो जाएगा;
अगले ही दिन उसका बाप रिश्ता लेकर घर आ जायेगा।

मैंने इनकार में गर्दन हिलाई, 
गर्लफ्रेंड ना होने की बात उसे समझाई।

वह फिर बोला, कोई बात नही , बाबूजी
अपनी मंगेतर के लिए ही ले लीजिए,
प्यार  का पहला ही तोहफा दे दीजिए।

फूलों की खुशबू उसके तन मन मे समाएगी;
और सदा सदा के लिए आपकी बन जाएगी।

मैं मंद मंद मुस्कुराया और ,
मंगेतर न होने का भी अहसास कराया।

उसने थोड़ा सा विचारा, विनीत स्वर में पुकारा।

थोड़े से फूल अपनी बीवी के लिए ले जाइए ;
इसी बहाने अपने प्रेम का अहसास कराइये।

ये रंग बिरंगे फूल जीवन में खुशियों का मजा भर देगें।
जो जीने मरने की कसम खाई उसे तरोताजा कर देंगे।।

देख लेना प्रेम की गंगा में दोनों कुछ ऐसे डूब जाओगे ;
बार  बार  रोज  फूल लेने आप मेरे पास ही आओगे।

इस बार मैने उस पर एक विशेष दृष्टि डाली;
शादी न होने की बात भी नम्रता से कह डाली।

उसनें मुझे ऊपर से नीचे देखा;
फिर प्रसन्नता के साथ चीखा।

ओ दुनिया के खुश किस्मत इंसान यूँ ही जिंदगी जी लो।
और ये फूल उपहार में मेरी तरफ से फ्री में ही ले लो।।

उसका मन रखते हुए फूल लेकर मैं घर चला आया;
पर उसका कहना सचमुच मुझे बिल्कुल नही भाया।

सोच रहा था उसका इस प्रकार कहना उचित नही था।
पर आज जब मेरी शादी हुई तब समझ पाया
मैं कितना गलत और वह कितना सही था।।😄😄😄🤣🤣🤣

Neetu Sharma

गुलाब और स्नेंह...🌹🌹🌹🥀🌷🌷🌷.....🌹🌹special mention my all Nojoto members🌹....#nojotoapp#nojotopoetry#nojotoLove#nojotomotivational#shabdanchal#kavya#neetuKiKalamSe#MyPoetry#share#follow#followers

read more
शब्दों से सुन्दंर कोई शहर बस गयाँ।                                                       उस शहर में ईक फूल खिला और अकेला रह गयाँ।।                          सुंन्दंरता क्या होती है।                                                                         वो गुलाब था जो काँटों के साथ रहकर भी तालमेल कि कला सिखा वो हर ईक कि प्रेमकहानी कह गयाँ।।                                                                                        मालूम था उस गुलाब को जिस दिन टूटेगा वो डाली से।                        अलग हो जायेगा ।।                                                                           वो,                                                                                                ईक दिन उस बँगिचे के माली से ।।                                                  जिसने उसे सवाँरा था। हाँ कब अब जब वो डाली से टुट गया।।             मानो वो खुद से और प्रकृति से रूठ गया। सपना सुन्दंर सा खुश्बू बनकर सबके दिलों मे छुट गयाँ।।.                                                 (@@;)Neetu SharmA✍ गुलाब और स्नेंह...🌹🌹🌹🥀🌷🌷🌷.....🌹🌹special mention my all Nojoto members🌹....#nojotoapp#nojotopoetry#nojotolove#nojotomotivational#shabdanchal#kavya#neetukiKalamSe#mypoetry#share#follow#followers
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile