Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ऊंचे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ऊंचे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऊंचे से विचार, ऊंचे मीनिंग,

  • 29 Followers
  • 90 Stories

Pradyumn awsthi

#ऊंचे सपनों के लिए

read more
जीवन में किसी भी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए इंसान को 
अधिक एकाग्रता और पर्याप्त ऊर्जा की अति आवश्यकता 
पड़ती है ।इसलिए ध्यान लगाने से एकाग्रता बढ़ती है और सोच समझकर अपनी ऊर्जा को सही कार्य में खर्च करने से आपकी ऊर्जा बचेगी और निरंतर बढ़ेगी।

©Pradyumn awsthi #ऊंचे सपनों के लिए

Mukesh Poonia

#mountain #सफलता की #गिनती यह नहीं कि आप #खुद कितने #ऊंचे तक उठे हैं बल्कि इसमें है कि आप अपने साथ कितने #लोगों को लाए हैं।

read more

Dil Ibaadat Kar Raha Hai

#ख्वाहिशों के दाम #ऊंचे हो सकते हैं,,, मगर #खुशियां हरगिज़ #महंगी नहीं हो सकती,,, riwaayat_e_ishq Nehu❤ Lovely Kour Mr. Rohit Verma ❣ 😍😘 ख्वाहिश 😘😍

read more
 #ख्वाहिशों के दाम #ऊंचे हो सकते हैं,,,

मगर #खुशियां हरगिज़ #महंगी नहीं हो सकती,,, riwaayat_e_ishq  Nehu❤ Lovely Kour Mr. Rohit Verma ❣ 😍😘 ख्वाहिश 😘😍

paras Dlonelystar

पथरीले रास्ते पर पथरीले रास्ते पर ,है ज़िन्दगी का सफ़र
इम्तेहान हर घड़ी,है मुश्किलों में बशर
फिर भी, हौंसले है ,पर्बतों से ऊंचे
ऊंचे है ख़्वाब,सुनहरे और अटल #पारस #रास्ते

गौरव गोरखपुरी

हिंदी है हम , वतन है हिंदुस्ता हमारा #nojotohindi

read more
हिंदी दिवस  मेरा पूर्वांचल - मेरा गोरखपुर
मेरा पूरा शहर मेरे घर जैसा है
हिंदी - भोजपुरी - उर्दू के सिवा हर भाषा
मेरे कानो में जहर जैसा है

कुछ बोलने की प्यास , मुझे लगी है अगर
हिंदी नदी है ,भोजपुरी नहर जैसा है
है  हिंदी सावन का मस्त महीना
अंगेजी शीतलहर जैसा है

ऊंचे - ऊंचे मकानों पर
रहिसो ने गोज डाले है क्या - क्या
हिंदी - भोजपुरी अगर नहीं
तो मकान खंडहर जैसा है
#poeticPandey हिंदी है हम , वतन है हिंदुस्ता हमारा #nojotohindi

Rajesh Kothari

Do_not_judge_me_ lifestyle life story haters struggle Boy love Like share comments mystory

read more
...Do not judge me...
वक्त से लड़कर मेरा वक्त बना है यार
क्यों चिढ़ते हो मेरे इस वक्त से तुम यार
खाली नहीं पहुंचा हूं यहां तक
मैंने भी देखी है जिंदगी ओ यार
झूठा नहीं हूं मैं ना ही झूठे मेरे इरादे
मेरे सपने हैं फौलादी मेरे पंखों में है जान
जा छोड़ दे अकेला
फिर भी उड़ जाऊंगा ऊंचे आसमानों में ओ यार
वक्त से लड़कर मेरा वक्त बना है यार
क्यों चिढ़ते हो मेरे इस वक्त से तुम यार
आज यहां हूं कल कहां था
जब कुछ देखा ही नहीं तो क्यों बोलते हो यार
कैसे बीते पलों को गुजार कर यहां तक आया हूं ओह यार
झूठा नहीं हूं मैं ना ही झूठे मेरे इरादे
मेरे सपने हैं फौलादी मेरे पंखों में है जान
जा छोड़ दे अकेला
फिर भी उड़ जाऊंगा ऊंचे आसमानों में ओ यार... #Do_not_judge_me_ #lifestyle #life #story #haters #struggle #Boy #love #Like #share #comments #mystory

BABA

read more
किसान आदमी एक किलो धान पैदा करने में १५०० लीटर पानी खर्च करता है। 
दस रुपये किलो फसल तैयार होने पर सरकारी बिचौलिये खरीद लेते हैं २० रुपये की बिसलरी का पानी पीकर।
चीन जैसे देश ज्यादा पानी से पैदा होने वाली फसलों को बंद कर चुका है। क्यों वह पानी की समस्या से जूझ रहा है।इसलिये वह तैयार फसल भारतीय बिचौलियों से  खरीद लेता है।इस तरह से वह खरबों लीटर पानी बचा लेता है।इसे जुमलेबाजी नहीं दिमाग कहते हैं।
भारतीय नेता फसल का दाम चुनाव जीतने के लिये बढ़ाते हैं। गरीब को किराये की भीड़ बनाकर उसे बिसलरी की जगह कच्ची शराब पिलाकर वोट डलवाते हैं। करोड़ों रुपये के ऊंचे मंचों से गरीब जनता के हित साधने वाले नेता नुक्कड़ पर क्यों नहीं  आते जहां गरीब मुंडेर पर बैठा विकास के इंतजार में आत्महत्या पर विचार करता है। 
भाईयों ऊंचे से गुमराह मत हो।
न ही ऊंचे से किसान कीआय दो गुनी होगी। 
हां खेत में फसल की जगह बिसलरी बोने लगे किसान तो शायद २० रुपये लीटर पानी बेंच कर वह अपनी आय दो गुनी कर सकता है। 
फसल कौन पैदा करेगा तो यह सरकारी कर्मचारी जो रिश्वत को मूंह खोले बैठे हैं जिनका खर्च पूरा नहीं होता वह खेतों में अनाज पैदा करें या रिश्वत पैदा करें किसान तो अनाज की जगह पानी बेंचेगा।
यही कटुता सत्य है। 
बाबा

शैलेन्द्र टाण्डेय

read more
भले ऊंचे ऊंचे महलों मे है मुकाम उनका,
जब भी मिले मुझसे मेरे मंच के नीचे मिले ।। #NojotoQuote

Choubey_Jii

अरे बेचते हैं यहाँ सब सरेआम बेचते हैं 
हम इंसान ही इंसान का ईमान बेचते हैं

लगती है बोलियां सरेबाजार हम सबकी
कौड़ियो में बेशकीमती सम्मान बेचते हैं

बिकती यहाँ मीडिया ऊंचे ऊंचे दामों पर
समाचार से जियादा ये सामान बेचते है

खरीदी जाती जिंदगानियाँ दर दर पे यहाँ
इज्जतदार इज्जत से होके हराम बेचते हैं

ठेकेदार बने फिरते अल्लाह के ये नेक बंदे
मस्जिद में खुद खुदा की ये अजान बेचते हैं

पुजारी मंदिर में चलाते हैं भय का व्यापार
और डरा डरा के भक्तों को भगवान बेचते हैं

कौन पूछे यहाँ सवाल कौन खोजे भला सत्य
यहाँ जवाब खुद सवाल की पहचान बेचते हैं

#चौबेजी बेचते हैं 
#चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #nojoto #nojotohindi #poem #nojotopoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile