Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निकाला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निकाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमनुज को खोज निकाला, सफलतापूर्वक कैसे निकाला गया, निकाला था, बेकदरा कदर क्यों निकाला, फ्लैग मार्च निकाला,

  • 32 Followers
  • 170 Stories

Ajay Kumar

read more
इश्क़ में #बिछड़ने के #बाद
खुद को #संभाला कैसे जाये ,,

      दिल की #गहराई में कोई #बस_जाये
उसे #निकाला कैसे जाये ..

©Ajay Kumar

Arzooo

#BechainMan

read more
बेचैन मन मेरा मन बेचैन करने को ये तरकीब निकाला है
ना मिलता है ना खोता है मुश्किल में डाला है !!
वो जिसकी मैने हर जगह लाज रखी हसरत 
उसने मेरी इज़्ज़त सरे राह उछाला है !!

क्यूं मेरी कोई इल्तिजा़ मंजू़र न कि तूने
क्यूं हर बार तूने मेरी हर बात को टाला है !!

अंधेरे से भरी है मेरी बेचारी ज़िन्दगी..
बाकी सब कि ज़िन्दगी में हर सू उजाला है !!

मन्ज़िल कि चह में ताये किया मीलो का सफ़र 
पेहरो बैठ के रोये तब पांव से कांटे  निकाला है #bechainman

Anupam Tiwari

उसने जब मुझे #दिल से निकाला होगा, सोचता हूँ खुद को कैसे #संभाला होगा। कुछ टूटने की #आवाज #गूँजी थी #हवाओं में, शायद दिल #टूटा हो जब दिल से निकाला होगा। मुझे #खुद में #महफूज न रख पाया देखो, किसी के #सामने मेरा #जिक्र कर डाला होगा। nojoto #Dil #Love #Dard

read more
उसने जब मुझे दिल से निकाला होगा,
सोचता हूँ खुद को कैसे संभाला होगा।
.
कुछ टूटने की आवाज गूँजी थी हवाओं में,
शायद दिल टूटा हो जब दिल से निकाला होगा।
.
मुझे खुद में महफूज न रख पाया देखो,
किसी के सामने मेरा जिक्र कर डाला होगा।
. उसने जब मुझे #दिल से निकाला होगा,
सोचता हूँ खुद को कैसे #संभाला होगा।
कुछ टूटने की #आवाज #गूँजी थी #हवाओं में,
शायद दिल #टूटा हो जब दिल से निकाला होगा।
मुझे #खुद में #महफूज न रख पाया देखो,
किसी के #सामने मेरा #जिक्र कर डाला होगा।
#nojoto #dil #love #dard

jagmag

love life

read more
जाने कैसे खुद को संभाला उसने होगा। 
उलझे बालों को संवारा उसने होगा।। 
कुछ तो दर्द हुआ होगा कलाईयों के मुड़ने पर
जाने कैसे चुडियों को उतारा उसने होगा।। 
भीगी आँखों का वो फैला सा काजल
 रो रो के पगली ने निकाला कैसे होगा।। 
खुरच खुरचकर ही तो दिलों जेहन से अपने
अपने ही खुदा को निकाला कैसे होगा।। 
कौंध जाती होगी ना माथे की लाली
छुपाने को मांग सूनी यकीनन माथे पे
अपना दुप्पटा डाला कैसे होगा।।
कहीं डरी सहमी बैठी होगी छुपके
खुदा कौन अब रखवाला उसका होगा।। 
सुलझाती होगी उलझे बालों को अपने
फिर महकते फूलों को निकाला उसने होगा। 
अंधेरे में देखती होंगी ना नज़रे
जीवन में कही उजाला उसके होगा।। love life

Vijay tomar

एक बाबा की सारी जिंदगी कोर्ट के चक्कर लगाने में गुजरी। जमीन जायदाद की हो बात या किसी भी प्रकार की हो बात । बाबा बात पे कहते थे I will see u in Cort।। जब बाबा की जाने लगी जान ,तो सब लोग थे हैरान । समस्या ये थी की बाबा को कोर्ट में जलाया जाए या समसान । लोगो ने निकाला इस बात का समाधान । बाबा को लेकर जाने लगे समसान। बाबा को चार कंधो पर ले जाने वाले लोग भी थे अंजान।

read more
एक बाबा की सारी जिंदगी कोर्ट के चक्कर लगाने में गुजरी।
जमीन जायदाद की हो बात या किसी भी प्रकार की हो बात ।
बाबा बात पे कहते थे I will see u in Cort।।
जब बाबा की जाने लगी जान ,तो सब लोग थे हैरान ।
समस्या ये थी की बाबा को कोर्ट में जलाया जाए या समसान ।
लोगो ने निकाला इस बात का समाधान ।
बाबा को लेकर जाने लगे समसान।
बाबा को चार कंधो पर ले जाने वाले लोग भी थे अंजान।

Ajay Amitabh Suman

नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

read more
 नमक बेईमानी का


अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile