Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरुपहला का मतलब, रुपहली का अर्थ, रुप का नजारा, रुपाणी का अर्थ, रुपए का,

  • 39 Followers
  • 155 Stories

Mohan Somalkar

#रुप

read more

Saurav Das

खुद को नया रूप देना चाहते हो, तो उजड़ना पड़ेगा! 

हीरे जैसा चमकना है तुम्हें, कोयले से होकर गुजरना पड़ेगा!!

©Saurav Das #नए #रुप 
#हीरा #कोयला 
#Alive

Mr_Aditya Bhardwaj

#माँ - #बाप #के #रुप #में #धरती #पर #भगवान #को #देखा #हैं आखरी सफर रोहित तिवारी writer Manish Kumar

read more
#Pehlealfaaz ................... #माँ - #बाप #के #रुप #में #धरती #पर #भगवान #को #देखा #हैं आखरी सफर  रोहित तिवारी  writer  Manish Kumar

SujithePoet

माथे की बिंदी  आदिशक्ती जैसा तेरा रुप
संमदर कि गहराई जैसे गहरी आँखें
उन दो आँखों के बीच स्थित 
माथे की बिंदी 
शितल,सगुण और आत्मविश्वासी 
रुप की पहचान जताती है #bindi #nojotohindi

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

मजबूरी वह वक्त होता है कि """जब हम समर्थवान होते ,हमारे पास सबकुछ होता है फिर भी हम कुछ नही कर पाते,,,, सबलता की दुर्बलता को मजबूरी कहते है,,, या जब हम समर्थ व शक्ति शाली होते उस वक्त"""मौके नही होते"""

read more
मज़बूर 




वैसे तो मेरी मजबुरियाँ ,यह करतुत कर देगी!,,,,,,सोचने को तुमको भी "मजबुर "कर देगी,,,,, मजबूरी वह वक्त होता है कि """जब हम समर्थवान होते ,हमारे पास सबकुछ होता है फिर भी हम कुछ नही कर पाते,,,,


सबलता की दुर्बलता को मजबूरी कहते है,,,

या जब हम समर्थ व शक्ति शाली होते उस वक्त"""मौके नही होते"""

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

वैसे---श्री कृष्ण के हर गुण अपनाने योग्य है लेकिन हम इंसान है वे सर्वशक्तिमान है-----हमारी भुजाओ मे वो कारक नही की उन्हे पुर्णत आत्मसात कर ले,,,,,,, लेकिन फिर भी """इंसानी औकात व इंसान होने की अहमियत से हम """"उनके दोस्ताना व्यवहार को आत्मसात कर ले जो आज के युग की धुरी है,,,,, मुहोब्बत जरुरी है ------लेकिन इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ प्रेमिका से ,नही बल्कि """कुदरत से,हर जिस्म से,हर रंग से,रुप से,,,,,,,,, लेकिन यह सब बाते किताबे बन कर रह गयी,,आज मुहोब्बत का अर्थ "केवल फिगर रुपी सुदंरता का "अंधा

read more
Happy Janmashtami दोस्ती को----
क्योकि "रिश्ता मुहोब्बत से मिट्ठा ,दोस्त का होता!वो गोविंद राधा को नहीं,"सुदामा"को रोता,,,,,

ओम भक्त "मोहन वैसे---श्री कृष्ण के हर गुण अपनाने योग्य है लेकिन हम इंसान है वे सर्वशक्तिमान है-----हमारी भुजाओ मे वो कारक नही की उन्हे पुर्णत आत्मसात कर ले,,,,,,,

लेकिन फिर भी """इंसानी औकात व इंसान होने की अहमियत से हम """"उनके दोस्ताना व्यवहार को आत्मसात कर ले जो आज के युग की धुरी है,,,,,

मुहोब्बत जरुरी है ------लेकिन इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ प्रेमिका से ,नही बल्कि """कुदरत से,हर जिस्म से,हर रंग से,रुप से,,,,,,,,,

लेकिन यह सब बाते किताबे बन कर रह गयी,,आज मुहोब्बत का अर्थ "केवल फिगर रुपी सुदंरता का "अंधा

Chanchal Chaturvedi

कवी कितना कुछ लिख लेते हैं हम स्त्रियों के बारे में.........
कभी चहरे की गोराई,होठों की सुर्खियत,आँखों की गहराई के बारे मे........
क्या बस इतना ही लिखने को है हमारे बारे मे........?
एक देह मात्र की खूबसूरती पर लिखा जा सकता है जितना,वो लिख देते उन सब के बारे में.........
लोग लिखते,सुनते ,पढते है जो उन्हे पसंद हैं सिर्फ उस बारे में........
मगर इससे भी ज्यादा बहुत कुछ हैं लिखने को हमारे बारे मे........
लिखो ना कभी आँखों के जगमागाते सपने,साँवले रंग वाले आत्मविश्वास से लबरेज मुस्कुराहट,एक दाग वाले चहरे मगर बेदाग,श्वेत,निश्छल मन के बारे मे .......
लिखो ना हमारे कुछ करने की ज़िद,ठोकर खा कर फिर उठने की हिम्मत और विफलताओ की डगर से सफलताओ के सफर की हमारी कहानी के बारे में.........
ऐसा कुछ क्यू नहीं लिखा जाता है हमारे बारे मे.......?
क्यू नहीं लिखा जाता हमारे कुशलताओ,क्षमताओ,कलाओ के बारे में.........?
क्या सचमुछ इन सब से ज़रूरी है हम स्त्रियों के रंग-रुप और सुन्दरता के बारे मे.........?
क्यू इंसानों से अलग लिखा जाता है मुझे रुप की देवी की तरह,
मुझे लिखा जाये सिर्फ वैसे ही जैसे लिखा जाता है इंसानों के बारे में...........
हम स्त्रियां सिर्फ वैसे ही नहीं है जैसा लिखते है कवी हमारे बारे मे............ #hum_striyon_ke_baare_me
#Chanchal_mann#hindinojoto#shayari#quote#poetry

प्रा.शिवाजी ना.वाघमारे

read more
You तू मी आणि पाऊस                  ढगाळलेल्या वातावरणात कोवळ्या उन्हात इशारा होई मनात तुझं भिजलेल तारुण्य रुप खुललय खूप जस चांदनी च रुप..      तू मी आणि पाऊस..

RAAJ

क्यों... भाग-2 #Nojoto #nojotohindi #nojotokavishala #Quotes

read more
भाग-2

(पिछले भाग से आगे)
क्यों

क्योंकि मैं भीतर से अशक्त नहीं वस्तुतः

क्योंकि मुझमें प्रवाहित प्रेमसागर अथाह 
क्योंकि प्रेम सदा स्वयं के ही वशीभूत रहा
क्योंकि प्रेम सत्य असत्य से विमुक्त ही रहा
क्योंकि हो कोई समय काल अथवा दशा
प्रेम कदापि किसी पर अवलंबित न रहा
क्योंकि मैं मेरा मूलरुप प्रेम स्वरूप आत्मा
.
और आत्मा अशक्त नहीं परमात्मा की अनंत शक्तियों का भंडार है
जिसे किसी काल दशा व्यक्ति परिस्थिति से नहीं तुम्हारे मूल रुप से प्यार है|
.
मुझे प्रेम ने अनंत गहराइयाँ दी हैं
तो भावों की उन्नत ऊँचाइयाँ दी हैं
मुझे मात्र व्यक्ति रुप देखोगे तो मैं कमजोर दिखूँगी
पर मैं आत्मस्वरुप हूँ मुझे यूँ समझना आसान नहीं
विशुद्ध करो मनोभावों को चल अन्तर्मन मार्ग से ही
प्राप्त कर पाओगे दिव्य दृष्टि और तब देख पाओगे
कि मैं भीतर से अशक्त नहीं वस्तुतः|

✍-राजकुमारी #NojotoQuote क्यों... भाग-2
#nojoto
#nojotohindi
#nojotokavishala
#quotes

Love Joshi

Dil quotes in Hindi प्यार की परिभाषा तो अनेक मिलेगी
पर मैंने प्यार का अलग रुप देखा है

थके हुए काँधों पर पापा ने घुमाया है
माँ ने ख़्वाईशें छोड़ मेरे हर ख्वाब को सजाया है

नानी-दादी ने घुटनों के दर्द साथ
घूम घूमकर खाना खिलाया है

माँ-पापा को फैला खिलौने हमने कभी सताया है
भाई का रिश्ता नोंक-झोंक संग मनाया है...!! 

प्यार की परिभाषा को मैंने अलग रुप से सजाया है #NojotoQuote pyar
#pyar #pyarkipribhasha #nojotohindi #love #nojoto #hindikalam #kavishala #hindi #lovejoshi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile