Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बांट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बांट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआइए बाहर को बांट ले,

  • 31 Followers
  • 104 Stories

vkyadav

#RIP_KK #RIP_KK

read more
"💕🧡💞#क्यूं मुश्किलों 😔💜 में #साथ 😞💖 देते हैं 👩🏾‍🤝‍🧑🏾💓 दोस्त, #क्यूं 🤔💗 गम को 😥💘 #बांट लेते 👩🏾‍🤝‍🧑🏾💚 हैं दोस्त, 🤗💞 #ना रिश्ता 😕💝 खून का 😏🧡 #ना रिवाज 😒🤎 का, #फिर 🥰💟 भी ज़िन्दगी 🙂💖 भर #साथ 😊💓 देते हैं 👩🏾‍🤝‍🧑🏾💕 दोस्त💙💛💚"

तेरे संग यारा

©vkyadav #RIP_KK
#RIP_KK

Manjeet Sharma 'Meera'

#बांट लो दुख👭

read more
तुम पड़ोसी से न पूछो क्याें नहीं हांडी चढ़ी
बांट लो दुख रोटियों सँग ग़मज़दा बैठे हैं लोग। #बांट लो दुख👭

गौरव गोरखपुरी

#MeraShehar *****

read more
शहर और गांव की खाईयां पाट रहे हैं
हां हम रोज पेड़ काट रहे हैं 
                                              शहर की हवा कुछ यूं शहरी हो गई है
                                              जैसे जिंदगी जहन्नुम में काट रहे हैं
मिट्टी नदियां जंगल कहां है यहां
ये कैसा विकास बांट रहे हैं
                                             दामन पर दाग दिखाई नहीं देता लेकिन 
                                             हम खुद को ही लूट - पाट रहे हैं
जहन में जहर भरा है कुछ ऐसा
हवाओं में भी जहर बांट रहे है
                                             एक बार में प्रकृति लेगी बदला 
                                             हम जो रोज थोड़ा थोड़ा इसे मारकाट रहे है
#poeticPandey #MeraShehar *****

insta@words from heart99

जय_हिन्द🇮🇳🙌 OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) शुभम सिंह Nazma Shabnam Aunkur Porey Ashutosh Kumar

read more
Kashmir  देश ही हमारी शान है,
देश ही हमारी जान है ...
बांट कर देखो इसको ज़रा क्या कहता Hindustan hai

सब पर भारी सबसे यारी 
करता ये प्यारा जहान है 

बांट कर दिखाए कोई इसको 
ये आज का भारत महान है ।


🙏जय हिन्द - जय भारत🙏 #जय_हिन्द🇮🇳🙌 OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) शुभम सिंह Nazma Shabnam Aunkur Porey Ashutosh Kumar

Nitish Singh

बकरीद की शुभकामनाएं

read more
धर्म को इंसानों ने बांट रखा है हम इंसानों का फर्ज बनता है कि हम धर्म को बांट के इंसानियत में जिएैं ।
मेरे सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं बकरीद की शुभकामनाएं

तृप्ति

read more
पिता  कुछ यादें बचपन की....
 जब मैं छोटी थी
 वे जब भी कुछ लाते थे
 चाहे वह चॉकलेट हो या मिठाई या कुछ और
 चुपके से मुझे बुलाते थे
  और सबको देने से पहले ही  एक मुझे थमा देते थे 
 कहते थे इसे छुपा देना और अकेले में खाना
 फिर बाकी बचा सब में बांट देते थे 
जिसमें मेरा हिस्सा भी होता था
 यूं तो वो  सच्चे और नेक दिल है
 पर मेरी खुशी के लिए
 इतनी गुस्ताखी कर लेते थे
 और अपना हिस्सा भी मुझे ही दे देते थे
 इससे मुझे इतनी खुशी मिलती थी कि 
मुझसे छुपाए नहीं छुपाई जाती थी
 और अंत में जब सब अपने हिस्से का खा चुके होते थे
 मैं अपनी छुपाई हुई चीज सब में  बांट कर खाती थी
 सबके मन में एक ही सवाल होता था
  सब तो खत्म हो गया था फिर यह कहां से आया
 सब पापा की और  सवाल भरी नजरों से देखा करते थे
 और पापा मंद मंद मुस्कुराया करते थे

Prem Kumar

इंसान हूं में यारों

read more
इंसान हूं मैं यारों,
      इंसान से मोहॉबात करता हूं।
जाति पाती कोई खेल नहीं,
      उस खुदा  मोहॉबात में करता हूं।
 लो बांट  दी जमिने हमने,
       लो बांट दिए अम्बर भी।
चल थोड़ी देर ही सही,
       मैं इस देश  मोहॉबात करता हूं। इंसान हूं में यारों

Anjali Ansh

नाकामियां #नाकामियां#नोजोटो हिन्दी#

read more
इश्क की नाकामियां बांट लेते हैं
सुनो न
ये दर्द आधे‌आधे बांट लेते हैं।।।
-Anjali A नाकामियां #नाकामियां#नोजोटो हिन्दी#

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile