Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिलख Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिलख Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबिलखकर का अर्थ हिंदी में, बिलखकर meaning in hindi, बिलखना meaning in hindi, बिलखी के दुवरिया, बिलखकर का मतलब,

  • 20 Followers
  • 141 Stories

राघव रमण

लडकियो के साथ बलात्कार के विरोध मे ये कविता #क्या_पाया चीखों मे सिमटी दुनियां वो अपनी धुन मे लगा रहा वो बिलख रही थी खुद मे ही वो मस्त मगन बन अड़ा रहा

read more
कला की देवी थी ललना
उसपर शक्ति का था साथ
तुमने महिषासुर बनकर ललकारा
आब देखो क्या होता अभिशाप 
जो पुजने योग्य थी सबकी
दुत्कार बनाकर क्या पाया
जो उडती आकाश गगन मध्य
बरबाद बनाकर क्या पाया लडकियो के साथ बलात्कार  के विरोध मे ये कविता

         #क्या_पाया

 चीखों मे सिमटी दुनियां 
वो अपनी धुन मे लगा रहा
वो बिलख रही थी खुद मे ही
वो मस्त मगन बन अड़ा रहा

Kumar Pranesh

नमन है भारतपूत्री को 🙏 #सुषमा_स्वराज

read more
RIP Sushma Swaraj माँ हिन्दी भी आज, 
बिलख बिलख कर रोइ है, 
भारत की बेटी हाय, 
चिर निद्रा में सोई है! 😢
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 
( कुमार प्राणेश) नमन है भारतपूत्री को 🙏
#सुषमा_स्वराज

KUNDAN KUNJ

लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, एक गलती पल भर में बर्बाद करेगा।। नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा।

read more
लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, 
एक  गलती पल भर में बर्बाद  करेगा।। 

नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, 
तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। 

खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, 
बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा। 

तब  दो  चार नहीं  हजारों  सैलाब होंगे तेरे पीछे, 
कोई मस्तक,कोई हाथ लगायेगा जनाजे के नीचे। 

हर इस्तीहार में तेरा फोटो फ्रंट पेज पर आयेगा , 
राष्ट्रीय  शोक में  देश का तिरंगा  झुक जायेगा।। 

तब जन तंत्र के चप्पू भी वाह! वाहि  को बटोरेगा, 
तेरे कामों को भी अपनी गंदी राजनीति से जोडे़गा। 

जो पुत्र धन लोलूप्ता में तुम्हें हर पल था ठुकराया , 
आज वही चीख चीख तुम्हें अपना वालिद कहेगा।। 

लाखों  अच्छे  काम  तुम्हें  आवाद  करेगा, 
एक  गलती  पल  भर  में  बर्बाद  करेगा।। लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, 
एक  गलती पल भर में बर्बाद  करेगा।। 

नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, 
तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। 

खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, 
बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा।

KUNDAN KUNJ

मेरी new poem पंछी तिनका -तिनका जोड़ एक महल को बनाया, ना समझ ये इंसान पल भर में बिखराया। इन्हींऔर अमूक समझ इसका फायदा उठाया, मेरी खुशहाली दुनियाँ को पल भर में मिटाया। बस कसूर इतना मेरा इनकी पेड़ पर डाला डेरा,

read more
पंछी तिनका -तिनका जोड़ एक महल को बनाया,
ना  समझ  ये  इंसान  पल भर  में बिखराया। 
नन्हीं और अमूक समझ इसका फायदा उठाया, 
मेरी खुशहाली दुनियाँ को पल भर में मिटाया। 

बस कसूर इतना मेरा इनकी पेड़ पर डाला डेरा, 
रोज सुबह उठकर के मैंनें प्रीत की धुन जो छेड़ा। 
इनके शोरगुल पर मैंनें कभी न  कोई वैर जताया, 
"पंछी" समझ कर उसने मुझको बेघर है बनाया। 

मेरी  तकलीफें  उनको  शायद  नजर  नहीं आती, 
तिल - तिल कर  मर  रहा  है हर रोज मेरा साथी। 
जल, थल और वायु में जहर है  इसने ही  फैलाया, 
धरा पर इनके कुकर्मैं से विनाश का टांडव है छाया। 

मौन क्यों है प्रकृति अब किस चीज़ का राह देख रहा, 
मेरी बनाई घोसलों से क्यों अपनी हाथों को सेक रहा। 
मैंने अपना  सारा परिवार  और  दोस्तों को है खोया, 
बिलख - बिलख कर मैंने हर दिन हर पल है रोया।। 
 
अपनी व्यथा को अब मैं किस किस को सुनाऊगा, 
"पंछी " हूँ पंछी बनकर ही मर कर चला जाऊंगा।। मेरी new poem
 पंछी
तिनका -तिनका जोड़ एक महल को बनाया,
ना  समझ  ये  इंसान  पल भर  में बिखराया। 
इन्हींऔर अमूक समझ इसका फायदा उठाया, 
मेरी खुशहाली दुनियाँ को पल भर में मिटाया। 

बस कसूर इतना मेरा इनकी पेड़ पर डाला डेरा,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile