Find the Best हिला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटीचर्स डे पर भाषण स्पीच शायरी के साथ हिला देना चा, हिलाना कैसे जाता है, कमरिया हिला रही है, दुरे दुरे से रुमाल हिला, चलेला कमरिया हिला के,
Ankit verma 'utkarsh'
वो बोल नहीं सकते लेकिन वो बोल नहीं सकते लेकिन, होंठ तो हिला ही सकते हैं। वो होंठ नहीं हिला सकते , नजरें तो मिला ही सकते हैं। खुद को उन-से जोड़-कर तो देखो, दिलों में खुशियां जगा तो सकते हैं।। be polite with animal and behave like as good as well. Prinal Royal Sachika Gupta Priya Priyanka Gupta #politeanimals #begoodwithanimals
be polite with animal and behave like as good as well. Prinal Royal Sachika Gupta Priya Priyanka Gupta #politeanimals #begoodwithanimals
read moresanjay khar
love Story read captions मेरी किताब 7 मैं कल फिर गाना गुनगुनाते हुए जा रहा था । और अचानक दिवार पे नजर पड़ी वहां वही लिखा हुआ था । किसी दिन आओगे तुम तो याद जरूर आयेगी इस नाम से, वो दिवार खण्डहर हो गयी थी, और उसकी परत लटक रही थी, मगर शायद मेरा वो इन्तजार कर रही हो मैंने करीब से देखा और उसका और मेरा नाम पढ़ा और छू ही था की वो सिमन्ट गीर गयी, और उसके साथ हमारा नाम भी, मैं बहुत दिनों तक उस लड़की को उस शहर में खोजता रहा । सोसीयल साईट पे सब जगह देखा पर वो नहीं मिली, ना उसका कोई पता मिला । मैं काफी दिनों तक रहा उसके शहर में और
मेरी किताब 7 मैं कल फिर गाना गुनगुनाते हुए जा रहा था । और अचानक दिवार पे नजर पड़ी वहां वही लिखा हुआ था । किसी दिन आओगे तुम तो याद जरूर आयेगी इस नाम से, वो दिवार खण्डहर हो गयी थी, और उसकी परत लटक रही थी, मगर शायद मेरा वो इन्तजार कर रही हो मैंने करीब से देखा और उसका और मेरा नाम पढ़ा और छू ही था की वो सिमन्ट गीर गयी, और उसके साथ हमारा नाम भी, मैं बहुत दिनों तक उस लड़की को उस शहर में खोजता रहा । सोसीयल साईट पे सब जगह देखा पर वो नहीं मिली, ना उसका कोई पता मिला । मैं काफी दिनों तक रहा उसके शहर में और
read moreShivraj Solanki
#WorldEnvironmentDay एक बार जब मै जंगल से गुजरा वो हिल हिल कर मेरा अभिवादन कर रहे थे ऐसे हिल रहे थे जैसे अपने बाल संवार रहे हो हवा में ऐसे लहरा रहे थे मानो मुझे बुला रहे हो हाथ हिला हिला कर अपनी ख़ुशी प्रकट करी गया उनके पास और उनके दर्द की बात करी पांवों तले जमीं खिसक गई जब दर्द उनका सुना एक बार जब मै जंगल से गुजरा उनमें से सबसे छोटे ने मुझसे कहा मै बात मेरी नहीं हम सब की कर रहा हूं इस धरा से लुप्त होती वनस्पति की कर रहा हूं सागर की कर रहा तुम्हारे घर में रखे गागर की मै बात इस जगत के पर्यावरण कि कर रहा हूं तुम्हारे लिये क्या कुछ नहीं करते हम तुम्हे सीतल समीर और छाया देते बदले में तुम हम पर एक बाल्टी पानी भी नहीं डालते मीठे फल देते है फ़िर भी हमें कटवा देते हो हम अपनी पत्तिया झाड़ देते भू जल स्तर बना रहे और तुम पानी बचाने की सोचते तक नहीं तुम्हारी फितरत में तो पेड़ उखाड़ना है तुम पेड़ लगाओगे कहा से जनाब तुम तो जनसंख्या से बढ़ाओगे दबाव अपनी खता खुद पाओगे जब कूलर और ए सी लगाओगे वो भी धोखा दे जायेंगे अभी से पेड़ लगाओगे तभी तुम पर्यावरण और देश बचा पावोगे शिवराज खटीक तभी तुम पर्यावरण बचा पवोगे
तभी तुम पर्यावरण बचा पवोगे
read moreनितिन कुमार 'हरित'
वो बूढ़ा पीपल.. वो बड़ा हरा भरा था, जब जवान था। मुझे देखता, तो खिलखिला देता, अपने हरे हरे पत्तों को हिला हिला कर दिन भर इशारे करता। पर अब, वो बूढ़ा हो गया, और उसके अपने ही पत्ते भी उसे छोड़कर चले गए हैं। मैं उसे देखता तो हूँ, पर वो कोई इशारा नही करता। बस लाचार खड़ा रहता है।। वो बूढ़ा पीपल.... मुझे आभास कराता है, मेरे कल की... जब मैं भी बूढ़ा हो जाऊंगा, पड़ा रहूँगा....लाचार सा...बूढ़े पीपल की तरह।। ©Nitin Kr Harit वो बूढ़ा पीपल #Nkharit #Nojoto #NojotoHindi #life #quotes #Poetry #thoughts
Abhishek Rajhans
तुम मुझे.. अंधेरी कोठरी में जलता चिराग लगती हो उम्मीदों को समेटे हुए तुम मुझे खुला आसमान लगती हो जिसे बार-बार पढ़ने को दिल करे तुम मुझे वही किताब लगती हो तुम्हारा होना ना सुकून भर देता है मेरी साँसों ने और तुम्हारे न होने से ज़िन्दगी का वजूद ही कुछ हिला-हिला सा लगता है तुम मुझे.. समंदर में अठखेलियाँ करती हुई लहर सी लगती हो भोर,सांझ और दोपहर सी लगती हो तुम चादर की सिलवट जैसी लगती हो जितना लिपटना चाहता हूँ तुम उतनी ही दूर चली जाती हो मेरे बिछावन के तकिये तुम्हारे बिना बेसुध पड़े रहते हैं और तुम जाते-जाते सिर्फ मुझे नींद दे जाती हो—अभिषेक राजहंस तुम मुझे #Nojoto #Nojotohindi #ishq
तुम मुझे #nojotohindi #ishq
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited