Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लंबा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लंबा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about लंबा है उधर सटका, बोलेरो कर बेटी लो लंबा लंबा, बोलेरो कर बेटी लंबा-लंबा चोर, बोलेरो कर वीडियो लंबा-लंबा चोर, बोलेरो कर वीडियो लंबा-लंबा,

  • 15 Followers
  • 117 Stories
    PopularLatestVideo

Amit Goswami

#Road #लंबा है सफर तन्हाई का 💞 #वीडियो

read more
mute video

MR VIVEK KUMAR PANDEY

#लंबा सफ़र तय किया #MrVivekKumarPandey

read more
"लंबा सफ़र तय किया है,
तभी तो आसमान का शेर किया है".। #लंबा सफ़र तय किया 
#mrvivekkumarpandey

Ankur Singh Advocate

वक़्त भी बहुत मतलबी होता है जनाब,
किसी अस्पताल के मरीज से पूछो तो बहुत लम्बा लगता है और वही वक़्त किसी अपने के साथ बिताते है तो बहुत कम लगता है।।
©अनकहा_एहसास #Time #लंबा #एहमियत #मतलबी #कम #मरीज #अस्पताल #अनकहा #एहसास

YouTub Kavi Manish Mannan

एक तुम ही नहीं गुजरे, हम ने भी लंबा इंतजार किया है।
हां....सुनो हमने भी प्यार किया है #गुजरे, #लंबा #इंतजार #प्यार

Azad ताहिर তাহীৰ

#Life on road #सूनसान #सड़क , #लंबा डगर टेढ़े मोड़, गढ्ढ़े बड़े, चले जा रहे है , मंज़िल की ओर दिखता नहीं कोई छोर जाएगी किस ओर चले जा रहे हैं बस चले जा रहे हैं ।। #कविता

read more
Life and Road  सूनसान सड़क , लंबा डगर
टेढ़े मोड़, गढ्ढ़े बड़े,
चले जा रहे है , मंज़िल की ओर
 दिखता नहीं कोई छोर
जाएगी किस ओर 
चले जा रहे हैं बस चले जा रहे हैं ।। #life on road
#सूनसान #सड़क , #लंबा डगर
टेढ़े मोड़, गढ्ढ़े बड़े,
चले जा रहे है , मंज़िल की ओर
 दिखता नहीं कोई छोर
जाएगी किस ओर 
चले जा रहे हैं बस चले जा रहे हैं ।।

Jiten rawat

#जिंदगी #छोटी है, मगर #सफ़र बहुत #लंबा है... #रफ़्तार कभी #कम मत होने दो #जिंदगी के सफ़र का। क्या पता #सांस कब #रुकजाए,और #दिल में #अधूरेसफ़र का #मलाल रह जाये। #nojotothought #NojotoWriter #JitenRawat #विचार

read more
जिंदगी छोटी है, मगर सफ़र बहुत लंबा है...
रफ़्तार कभी कम मत होने दो जिंदगी के सफ़र का।
क्या पता सांस कब रुक जाए,और दिल में 
अधूरे सफ़र का मलाल रह जाये। #जिंदगी #छोटी है, मगर #सफ़र बहुत #लंबा है...
#रफ़्तार कभी #कम मत होने दो #जिंदगी के सफ़र का।
क्या पता #सांस कब #रुकजाए,और #दिल में 
#अधूरेसफ़र का #मलाल रह जाये।
#nojotothought #nojotowriter #jitenrawat

Rambahadur Yadav

है ये सफर लंबा ही सही , मिलते रहे हम , हमेशा ,ऐ बेहना

read more
है ये सफर लंबा ही सही , मिलते रहे हम , हमेशा ,ऐ बेहना
तेरी भी दुआएं सफर में शामिल रहें, ऐ बेहना 
होगयी बिदा तू ,ऐ बेहना , 
फिर भी हर सुख – दुःख में वो साथ रही ,ऐ बेहना ,
हर लम्हा। हर पल मिलती रहे खुशियाँ तुझे , ऐ बेहना 
दुआएं मेरी भी ये ही रही तुझे , ऐ बेहना
है ये सफर लंबा ही सही , मिलते रहे हम , हमेशा ,ऐ बेहना
देता रहूँ तुझे हमेसा , जो तू चाहे ,ऐ बेहना , 
बांधा है तूने हर दुआओं का बंधन इस राखी में , ऐ बेहना 
अर्ज है इतनी सी उस खुदा से , ऐ बेहना
है ये सफर लंबा ही सही , मिलते रहे हम , हमेशा ,ऐ बेहना
रहूँ दूर तुझसे भले ही सही , असर है दुआओं में तेरी , ऐ बेहना
है ये सफर लंबा ही सही , मिलते रहे हम , हमेशा ,ऐ बेहना है ये सफर लंबा ही सही , मिलते रहे हम , हमेशा ,ऐ बेहना

Rakesh Kumar Himanshu

#DearZindagi Hindi #nojotohindi

read more
#DearZindagi एक लंबी कहानी, एक लंबा सफर है। 
ये ज़िन्दगी एक अनोखी डगर है।। 

कभी है दर-बदर, कभी सुहाना पहर है। 
कभी मयस्सर ज़माना, कभी सगे बेखबर हैं।

कभी उछलती सी धारा, कभी ये भंवर है।
कभी गुलालों सी रंगी, कभी बेरंग शहर है।

कभी आशियाना भी बंजर, कभी रेतों में घर है। 
कभी तकलीफ़ों की लहर, कभी सुकून-ए-बहर है।

कभी सहमा सा दिन, कभी रातों में जिगर है।
कभी यादों में उलझा, कभी मनमौजी शायर है।

एक लंबी कहानी, एक लंबा सफर है। 
ये ज़िन्दगी एक अनोखी डगर है।।


                                                                        -R. K. Himanshu #DearZindagi #NojotoHindi

satender_tiwari_brokenwords

सफर लंबा था 
मैं अकेला ही चला था
कैसे बीतेगा रास्ता
इस सोच में पड़ा था

फिर????

फिर क्या एक cab book कर लिया
अब साथ में गाड़ी थी और ड्राइवर था
अब सफर न लंबा था
और न मैं अकेला था।।

😂😁😂😁😂😁😂😁😂

हर बार इमोशनल नही होना चाहिए
ज़िन्दगी मिली है तो हंसना भी चाहिए।।
😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅
©broken____words #safar #journey #

Krish Jangir

read more
सफ़र लंबा बहुत लगता होगा 
पर असल में  है नहीं 
दिनो के अम्बार लिए हर साल आता होगा 
पर असल में है नही ,
महफिल में ठहाके लगाता 
वो हंसगुल   खुश लगता होगा 
पर उसके जैसा उदास कोई था नहीं, 
यूं लोगो के चेहरो पे 
फूल खिलाता मुस्कानो के
वो जोकर लगता जरूर होगा
 पर था नहीं,
फिर भीड से विदा हो अपनी 
राह ए मंज़िल पे चलता मायूस सा
वो अकेला दिखता जरूर होगा पर था नहीं,
बेताब दिल मे सपने तमाम लिये वो
हिम्मत हारा हुआ
जिम्मेदारियों पे अपने सपने कुर्बान करने वाला 
 हताश लगता होगा पर था नहीं ,
कितनी दफा खूद टूटा
खुद को ओरों से जोड़ने के लिए 
वो गुमनाम बेखबर सबसे 
लगता होगा पर था नहीं,
लो गुज़र गया वो भी
सबको रुआंसा करके
जीते जी न कर सका वो
किया जो उसने मरके, 
अपनो की भीड कर गया घर में 
पर खो गया खुद कहीं 
इन सब मिलते जुलते चेहरों में 
वो शामिल कभी 
महसुस हमको होता होगा, 
पर असल में वो है नहीं 
सफ़र लंबा बहुत लगता होगा 
पर असल में है नहीं ..
पर असल में  है नही ....।     krish jangir
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile