Find the Best घटना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघटनाक्रम क्या है, घटना meaning in hindi, घटनाक्रम meaning in hindi, घटनाएं in hindi, बहादुरी की सच्ची घटना,
Anuradha T Gautam 6280
#प्रेम समझ के पहले की #घटना है..🖊️ #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ ❤️❤️❤️❤️🩹❤️❤️❤️ ©Anuradha T Gautam 6280
Varun Raj Dhalotra
हैवानियत भीड़ का चेहरा लिये आयी, गिद्धों की तरह उन्हें नोंच गयी, सजा दे दी जाएगी, घर फूंक दिया, पर क्या मन की पीड़ा मिट पाएगी..!! ©Varun Raj Dhalotra #मणिपुर #घटना #writing #thought #Women #Pain #story #merikalamse
Rajesh Raana
आप राइट साइड चल रहे हो , तब भी आपको रॉंग साइड चलने वाला बड़ा नुकसान दे सकता है , निजी जिंदगी से मिला बढ़ा सबक सुने ....... #inspirational , #Motivational #MyThoughts #Thinking #Life #Lessons #सबक #घटना #myvoice
read moreअभिषेक सिंह
बदला :- किसी भी घटना का प्रतिकूल प्रभाव का असर जो व्यक्ति के मन मे लावा की भाँति वृहत शोला का रूप लेता है । इंसाफ :- अब तो कहानियो औऱ किस्से में ही इसकी सात्विकता झलकती है ;किसी भी घटना का वो प्रभाव जो खुद खुदा करता है और जो दृष्टिगत होता है।
Hriday Sonu
जब तुम्हारे मन पर कोई घटना चोट कर जाती है । जब तुम्हारा हृदय उस घटना से चीखने लग जाता है तभी से तुम परिवर्तित होने लगते हो । हृदय सोनू #NojotoQuote #nojoto#valentine's day
#Nojoto#Valentine's day
read moreabhisri095
हमारे छोटू ने आज फिर कमाल किया दो मासूमो पर अपना हाथ साफ़ किया #NojotoQuote छोटू रीत सदा चली आयी, सम्मान जाए पर सोच न जाये खाली।। तो दोस्तों, आज के दिन के समाप्ति के अवसर पर मैं आपका चाहने वाला। आप सभी को ये बताने आया हूं कि हमारे मंदिर में आज के ख़ास दिन पर एक आम घटना घटी , शायद आप इससे परिचित न हो इसलिए आपको सूचित किया जा रहा है।। लेकिन बात बताने से पूर्व, कुछ विचार / सवाल आप सभी के संग बाटना चाहूंगा जो कही न कही हम सब की जिंदगी में ख़ासा महत्तव रखते है। ● क्या लड़के और लड़कियां एक बराबर है ? (हमारे देश के कानून में तो यही कहा गया है तो हमारे मंदिर के महान पंडित क्यों
छोटू रीत सदा चली आयी, सम्मान जाए पर सोच न जाये खाली।। तो दोस्तों, आज के दिन के समाप्ति के अवसर पर मैं आपका चाहने वाला। आप सभी को ये बताने आया हूं कि हमारे मंदिर में आज के ख़ास दिन पर एक आम घटना घटी , शायद आप इससे परिचित न हो इसलिए आपको सूचित किया जा रहा है।। लेकिन बात बताने से पूर्व, कुछ विचार / सवाल आप सभी के संग बाटना चाहूंगा जो कही न कही हम सब की जिंदगी में ख़ासा महत्तव रखते है। ● क्या लड़के और लड़कियां एक बराबर है ? (हमारे देश के कानून में तो यही कहा गया है तो हमारे मंदिर के महान पंडित क्यों
read moreVijay Kumar Sharma
#पृष्ट_और_पृष्ठ_में_अंतर - #शब्द_सामर्थ्य By #KamleshKamalSir #पृष्ट और #पृष्ठ में अंतर ! साथ ही, पृष्टनीय, पृष्ठभूमि, संपृष्ट आदि शब्दों के अर्थ । # पृष्ट का अर्थ है- पूछा हुआ, जिससे पूछा गया । संपृष्ट का अर्थ है - जो पूछा गया हो । प्रयोग देखें : # संपृष्ट प्रश्न के बारे में कहना है कि …. # साहित्य में अक्सर ‘पृष्टनीय प्रश्न’ 'पृष्टव्य प्रश्न' का प्रयोग देखने को मिलता है , जिसका अर्थ है - पूछे जाने योग्य प्रश्न । पृष्ट से पृष्टनीय बना है, जैसे विचार से विचारणीय और दृष्ट से दृष्टव्य बनाता है।
read moreAkshay Nath Mishra
जल (एक संस्मरण) 👇👇👇👇 #WorldWaterDay #nojoto कुछ भुली-बिसरी बातें ****************** उस चिलचिलाती धूप में इधर-उधर भटक रहा था मैं - बस कुछ बूँद पानी के लिए ! कुछ पल के बाद एक चापाकल नजर आया , बड़ी खुशी से चापाकल की ओर लपका ; लेकिन... 'आज पिलाने वाला चापाकल खुद ही प्यास से तप रहा था ! * कुछ समझ नहीं आ रहा था ! 'जीवन का मोल पानी बयाँ कर रहा था और पानी की अहमियत आज जिन्दगी खुद समझा रही थी । कुछ देर के बाद एक सत्तू वाले की दुकान सामने दिखा , किया चाहिए ? सत्तूवाले का प्रश्न । मैं - भैया, जिन्दगी मिलेगी ! वहाँ बैठे सभी
#WorldWaterDay #Nojoto कुछ भुली-बिसरी बातें ****************** उस चिलचिलाती धूप में इधर-उधर भटक रहा था मैं - बस कुछ बूँद पानी के लिए ! कुछ पल के बाद एक चापाकल नजर आया , बड़ी खुशी से चापाकल की ओर लपका ; लेकिन... 'आज पिलाने वाला चापाकल खुद ही प्यास से तप रहा था ! * कुछ समझ नहीं आ रहा था ! 'जीवन का मोल पानी बयाँ कर रहा था और पानी की अहमियत आज जिन्दगी खुद समझा रही थी । कुछ देर के बाद एक सत्तू वाले की दुकान सामने दिखा , किया चाहिए ? सत्तूवाले का प्रश्न । मैं - भैया, जिन्दगी मिलेगी ! वहाँ बैठे सभी
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha स्कूल में मास्टर साहब मुझे पढ़ाते थे कि सूरज की किरणें जो धरती पर पहुंचती हैं वो आठ मिनट पुरानी होती हैं। ऐसी बातों पर मुझे हैरान होना ही होता था। “आठ मिनट पुरानी? मतलब सूरज की जिस पहली किरण को हम यहां सुबह-सुबह देखते हैं, महसूस करते हैं, वो पहले घटी हुई घटना है?” “हां, पर तुम इतना चौंक क्यो रहे हो, संजय सिन्हा?”“सर, ये तो बहुत ही हैरान करने वाली जानकारी है। सूरज का अतीत हमारा वर्तमान है।”“बिल्कुल सही। इसे समय कहते हैं।” संजय सिन्हा थोड़ा समझते, थोड़ा उलझते। मैं अपन
read more