Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहटा सावन की घटा वीडियो में, हटा है, हटा सावन की घटा वीडियो सॉन्ग, हटा सावन की घटा वीडियो, हटा सावन की घटा dj,

  • 32 Followers
  • 117 Stories

Anuradha T Gautam 6280

🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि जिन्होंने मुझे चोट दी है मुझे उन्हें #चोट नहीं देनी है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि शायद सबसे बड़ी समझदारी का लक्षण भिड़ जाने के बजाय अलग #हट जाने में है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि अपने साथ हुए प्रत्येक बुरे बर्ताव पर प्रतिक्रिया करने में आपकी जो #ऊर्जा खर्च होती है वह आपको खाली कर देती है और आपको दूसरी अच्छी चीजों को देखने से रोक देती है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि मैं हर आदमी से वैसा #व्यवहार नहीं पा सकूंगी जिसकी मैं अपेक्षा करती हूँ।

read more

Vikas Sahni

पहले प्राय:
होली को
 महसूस किया करता था
यह सोचकर कि
मुझे मिलोगी तुम
तब कुसुम
भी रंग-बिरंगे दिखाई देते थे
लेकिन लंबे समये से
 प्राप्त विरह के कारण
दुनिया दिखने लगी ब्लैक-एण्ड-वाइट,
चली गयी सपनों के घर की लाइट
तो कविता भी होली से हट गयी
क्योंकि तुम नहीं हो।
                    ...✍विकास साहनी

©Vikas Sahni #होली#से#हट#गयी#विकास#साहनी

#Happy_holi

BABA

शायरी#

read more
ये बाबू कुछ खाने को दो ना,
भागवान आपका भला करेगा।
हट उधर हट की आवाज, 
समाज के गुजरते हालात।
काठ का भिखारी है,
रूह का आदमी है,
दुनिया सतरंगी है,
पल का आदमी है।
भूखा भिखारी पेट से,
या भूखा अमीर जेब से,
आत्मा का मरना तय है,
आदमी की नेक से।

बाबा शायरी#

Shweta Singh

read more
#OpenPoetry 
शुरुआत का दौर था।
प्यार चारो ओर था।।
समय बीतता गया।
दौर बदलता गया।।
लोग बदलते गए।
हम संभलते गए।।
कुछ तुमने सुनना छोड़ दिया।
कुछ हमने कहना छोड़ दिया।।
कुछ तुम आगे बढ़ गए।
कुछ हम पीछे हट गए।।

कुछ तुम बदले तो।
कुछ हम बदल गए।।।
कुछ तुम बिगड़े तो।
कुछ हम सुधर गए।।
कुछ तुमने कहा तो ।
कुछ हम समझ गए।।
कुछ आदतें तुमने डाली।
कुछ हमने बदल ली।।
कुछ तुम आगे बढ़ गए।
कुछ हम पीछे हट गए।।

नितिन कुमार 'हरित'

ऐ चाँद! 
वो आ रहे हैं, तेरी हस्ती को मिटा देंगे,
हट जा।
बहुत तेज़ चमक है, उनकी आँखों में, ऐ सूरज! 
वो तुझको जला देंगे,
हट जा।।
#NitinDilSe #NKHarit #nkharit #nojoto #nojotohindi #2liners #twoliners #love

abhisri095

एक खूबी यह भी।। $स्टाइल #हट@ के...

read more
हमे कोई ग़म नही
क्योंकि हम किसी से कम नही... #NojotoQuote एक खूबी यह भी।।
$स्टाइल #हट@ के...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile