Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अमेरिका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अमेरिका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअमेरिका की फोटो, खोज की अमेरिका, अमेरिका की, उत्तरी अमेरिका की राजधानी, अमेरिका में कोरोना,

  • 23 Followers
  • 112 Stories

ओम नमः शिवाय

*श्री #तिरुमला तिरुपती #बालाजी #मंदिर को #अमेरिका के एक #भक्त ने #ब्रह्मोत्सव में जिस #वाहन पर श्री #वेंकटेश्वर #भगवान #विराजमान होते हैं वह सभी वाहन स्वर्णो से बनाकर दिये है। जरूर दर्शन करें **🙏🏻🙏🏻

read more

~anshul

जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो अरे यार ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था, आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे, और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी

read more
#जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो 
अरे यार  ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था,
आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे,
और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी #चीन_सागर, #ताइवान, #तिब्बत, #सिंकियांग, #हांग_कांग, #हिन्द महासागर मे कई मोर्चे एक साथ खुल जाएँ और सारी दुनिया तुम पर हमला बोले तो हम तुमसे तिब्बत, अकसाई चीन और पाकिस्तान से पीओके भी ले कर दिखा सकते हैं ,
खैर संभल कर रहना इस बंदे से , गज़ब का master strategist है,अपनी सैनिक, आर्थिक और कूटनीतिक चालों से पूरी दुनिया मे तुम्हें बदनाम और परेशान कर के रख देगा , अभी तो खेल शुरू हुआ है , देखते जाओ जरा आगे-आगे,
और ये आंकड़े कुछ गुलामों के लिए है  #कांग्रेस के सरकार में
#अक्साई चिन : 1962 में चीन ने कब्जा किया.
#काराकोरम पास : 1963 में चीन ने कब्जा किया.
#तीया पंगनक : 2008 में चीन ने कब्जा किया.
#चाबजी घाटी : 2008 में चीन ने कब्जा किया.
#डूम चेली : 2009 में चीन ने कब्जा किया.
#डेमजोक : 2012 में चीन ने कब्जा किया.
#राकी नूला : 2013 में चीन ने कब्जा किया.
#मोदी के समय में
#डोकलाम' : 2017 में, चीन विफल.
#लिपुलेख' : 2020 में, चीन विफल.
#पैंगांग तसो' : 2020 में, चीन विफल.
#गैलवान घाटी' : 2020 में, चीन विफल
इतिहास भी पढ़ा करो ,दल्लो डफली बजाने से और आजादी मांगने वाले,पढ़ भी लिया करो,
अब कृपया विपक्षी भौंकना बंद करें...
नमो fan 🙏हर हर मोदी जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो 
अरे यार  ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था,
आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे,
और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

चाहे महल बनालो हजारों मुस्कान तुम्हारी खुश्बु है जीवन के इम्तिहान में पहचान तुम्हारी खुश्बु है आज हर तरफ बैचेनी ही बैचेनी इसका कारण """लालसाएँ,इच्छाएँ,तमन्नाएँ,,,और महत्वाकाक्षांएँ,,,,,,,,उसे पाने की हौड व जिदंगी की भागा दौडी ,,,, ख्वाहिशें बहुत बेवफा होती है जब एक पुरी हो जाने के बाद वो बदल जाती है बस इसी बदली बैचेनी का नाम है""भागा दौडी"रुपी जिंदगी

read more
 चाहे महल बनालो हजारों मुस्कान तुम्हारी खुश्बु है जीवन के इम्तिहान में पहचान तुम्हारी खुश्बु है

 आज हर तरफ बैचेनी ही बैचेनी
इसका कारण """लालसाएँ,इच्छाएँ,तमन्नाएँ,,,और महत्वाकाक्षांएँ,,,,,,,,उसे पाने की हौड व जिदंगी की भागा दौडी ,,,,

ख्वाहिशें बहुत बेवफा होती है
जब एक पुरी हो जाने के बाद वो बदल जाती है
बस इसी बदली बैचेनी का नाम है""भागा दौडी"रुपी जिंदगी

Abhishek Rajhans

अमेरिका वाले बेटे का पिता #nojotohindi

read more
मैं एक बाप हूँ
अमेरिका वाले बेटे का बाप
और मुझे गर्व भी है 
मेरे बाप होने का
मैंने अपने उम्मीदों से भरे बेटे को
आसमां की ऊंचाइयों तक पहुँचा दिया है
जहाँ से उसे आज कल मैं दिखता ही नहीं
या फिर मेरी आँखें ही 
मोतियाबिंद  में ख़राब हो गयी है शायद
मेरे कंधे पे बैठा हुआ मेरा एकलौता बेटा
मेरे झुकते कंधों को सहारा ही नहीं दे पा रहा
बहुत व्यस्त है ना वो
अपनी ज़िंदगी में
इसलिए मुझे एक फ़ोन भी नहीं कर पा रहा
पैसों से भरे उसके गुल्लक से
उसकी हंसी तलाशते -तलाशते 
काफी बुड्ढा हो चला हूँ
मेरा जो कुछ भी है
सब उसका ही तो हैं
पर उसका मैं कुछ हूँ ही नहीं
जब भी घर आने की बात कहता हूं
वो टाल देता है
माँ मर गयी उसकी
उसका नाम लेते-लेते
फिर भी नहीं आया वो
कह रहा था नयी नौकरी लगी है
छोड़ नहीं सकता
खैर कोई बात नहीं 
अब तो आ ही रहा है वो
उसे उसके हिस्से का लेना है ना  
कितनी बार फ़ोन किया उसने आज
अब ना उसे कोई वीजा का लोचा है
और ना ही जॉब का टेंशन
शादी तो उसने खुद ही कर ली थी
मुझे बुलाना ही भूल गया
अब आ रहा है वो 
अपने बेटे और बहु के साथ
उसके बेटे को देख कर ही जी लूँगा मैं
पर वो आया और चला गया 
कह रहा था आपका पासपोर्ट बन नहीं पाया
इसलिए आप बाद में आ जाना
अपना मकान बेच दिया है मैंने
आप फिलहाल किराए के मकान में रह लेना
मैं तो आऊँगा ही फिर
तब तक आप मैनेज कर लेना
खैर बेटा है मेरा 
कोई बात नहीं है
मुझे तो गर्व है इस बात का की
मैं हूँ अमेरिका वाले बेटे का पिता--अभिषेक राजहंस




 अमेरिका वाले बेटे का पिता  #Nojoto #NojotoHindi

KD

Someone told me a story that I would like to talk about. √गैरहाज़िर कन्धे√ अरुण साहब अपने आपको भाग्यशाली मानते थे। कारण यह था कि उनके दोनो पुत्र आई.आई.टी. करने के बाद लगभग एक करोड़ रुपये का वेतन अमेरिका में प्राप्त कर रहे थे। अरुण साहब जब सेवा निवृत्त हुए तो उनकी इच्छा हुई कि उनका एक पुत्र भारत लौट आए और उनके साथ ही रहे ; परन्तु अमेरिका जाने के बाद कोई पुत्र भारत आने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे उन्होंने अरुण साहब को अमेरिका आकर बसने की सलाह दी। अरुण साहब अपनी पत्नी भावना क

read more
Someone told me a story that I would like to talk about.

                        √गैरहाज़िर  कन्धे√

अरुण साहब अपने आपको भाग्यशाली मानते थे। कारण यह था कि उनके दोनो पुत्र आई.आई.टी. करने के बाद लगभग एक करोड़ रुपये का वेतन अमेरिका में प्राप्त कर रहे थे। अरुण साहब जब सेवा निवृत्त हुए तो उनकी इच्छा हुई कि उनका एक पुत्र भारत लौट आए और उनके साथ ही रहे ; परन्तु अमेरिका जाने के बाद कोई पुत्र भारत आने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे उन्होंने अरुण साहब को अमेरिका आकर बसने की सलाह दी। अरुण साहब अपनी पत्नी भावना क

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile