Find the Best आऊंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमें सेहरा बांध के आऊंगा, सेहरा बांध के आऊंगा मैं गाना, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, जिंदगी में तुझे लूट आऊंगा, सेहरा बांध के आऊंगा मेरा वादा,
Sanjeev0834
White मैं गुज़रा हुआ कल हू, याद आऊंगा, लेकिन वापस नही I am a bygone past, I will be remembered, but not returned ©Sanjeev0834 #Thinking मैं #गुज़रा हुआ #कल हू, #याद #आऊंगा, लेकिन #वापस नही #beingsanjeev0834🦅 #Nojoto #2linespoetry #Feeling motivational shayari zindagi sad shayari shayari love love shayari 2 line love shayari in english
VAGHELA YOGESH
जितनी सांसे दबानी हो मेरी दबा ले अगर जो मैं जिंदा रहा, याद रखना तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा। #आऊंगा #alone #Kar #Nojoto #Love #repeat #to #me #the #you #God
हेमंत कुमार "अकेला"
तूफानो से अपनी कश्ती निकाल अकेला लाऊंगा! मुझको परास्त बताने वालो,मै जल्दी वापस आऊंगा! हार रहा हूँ मै सब बाजी,मगर हौसला जिन्दा है! इन हारो से सीख सीख कर ही सिंहासन पाऊंगा! मुझको परास्त बताने वालो, मै जल्दी वापस आऊंगा! •• Alone_hemant #fightalone
Chandna Gusain
////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं सिमटा हु काननु की आड़ में आजादी मिलेगी जब भी में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। आवाज उठाऊंगा तेरी भी जो दबा रखी चन्द मुखोटों ने छिन लेंगे हिस्सा अपना जो लूटा है चंद चोरो ने। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। इस बिस्वाश में न रहे वो की हम सिमट गये कानूनों में खुद ही टूट जाएगी वो दीवारें जिन में कानून हमे सिमेटे है। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। समय बुरा चल रहा उस से बड़ा कोई बलवान नही आज उन का है कल अपना होगा समय पर किसी की लगाम नहीं। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। करना तुम गद्दारी उतनी जीतनी तुम्हारी हैसियत हो तिनके तिनके का हिसाब मागेंगे तुम किस शोहरत में हो। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। मिटा नहीं सिमटा हु काननु की आड़ में आजादी मिलेगी जब भी में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। --------------------------------------------- पंचायती चुनाव ड्रामा-2019 ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ मोल्यार एक आस ---------------------------------------------- #पंचायती_चुनाव_ड्रामा #उत्तखण्ड2019 ////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं
#पंचायती_चुनाव_ड्रामा #उत्तखण्ड2019 ////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं
read moreAdv Di Pi Ka
तुम जितना मुझे दुत्कार दो, पर जरुरत में, काम मैं ही आऊंगा, सारे रिश्ते नाते छोड़ जाएगे, गर पास मैं ना तेरे आऊंगा, हूँ अर्थ मैं, गर मैं ना रहूं, तू कफन भी अपने लिए ना ले पाएगा।
Sonu Phogat
चाहा था साथ तेरा निभाऊंगा मैं नहीं भी बुलाओगे तो भी आऊंगा मैं सूना लगता है सब तेरे बिन यहां अाई बारी टूटने की तो तुझसे पहले ही बिखर जाऊंगा मैं दुबारा जन्म लेकर भी तेरे लिए आऊंगा मैं #13_phogat 😘🤗 #NojotoQuote #तेरे_लिए #phogat 🥰 choudhary अनुsha
Vijay Kumar उपनाम-"साखी"
साखी में तुझसे अब बहुत दूर चला जाऊंगा अपने ही दिल को में भुलकर चला जाऊंगा महफ़िलो में कभी भी में तुझे याद न आऊंगा जब होगी तू बहुत ही ज़्यादा तन्हा साखी तब तेरी आँखो का आंसू बन में गिर जाऊँगा होगी तेरी लाखो हसरतें पूरी दुआ है मेरी, लेकिन सज़दे में,में कभी तुझे नज़र न आऊंगा ये दिल अब टूट गया शीशे से ज़्यादा साखी अब शीशे को तेरे में छोड़कर चला जाऊँगा अंधरी रात में तू कभी भी ज्यादा रोना मत, नही तो में तेरे लिए सितारा बन टूट जाऊँगा दिल से विजय मेरी साखी
मेरी साखी
read moreGuftgoon Lafzon Se (GLS)
**तुम 'मैं' बन जाऊं** "हाँ ग़र तुम 'मैं' बन जाओ तो मैं भी 'तुम' बन जाऊंगा बनी जो ग़र तुम बेरहम कभी एक बार समझाने जरूर आऊंगा तुम हर बार झूठ बोलोगे हमसे तो शायद मैं सह न पाउँगा मुझपर तुम बेवजह भी चीखों तेरी नादानी समझ गले से लगाऊंगा ग़र तुम हर वक़्त टालोगी हमको... full read in caption.. -aakash "हाँ ग़र तुम 'मैं' बन जाओ तो मैं भी 'तुम' बन जाऊंगा बनी जो ग़र तुम बेरहम कभी एक बार समझाने जरूर आऊंगा तुम हर बार झूठ बोलोगे हमसे तो शायद मैं सह न पाउँगा मुझपर तुम बेवजह भी चीखों तेरी नादानी समझ गले से लगाऊंगा
"हाँ ग़र तुम 'मैं' बन जाओ तो मैं भी 'तुम' बन जाऊंगा बनी जो ग़र तुम बेरहम कभी एक बार समझाने जरूर आऊंगा तुम हर बार झूठ बोलोगे हमसे तो शायद मैं सह न पाउँगा मुझपर तुम बेवजह भी चीखों तेरी नादानी समझ गले से लगाऊंगा
read moreरिहान खान
लगेगी शरद हवा तो मैं याद आऊंगा कर लेना याद मुझे ,दौड़ा चला आऊंगा छू न पाए ये शरद हवाये , तेरी हिफाज़त के लिए तेरी बाहों से लिपटकर.. तेरा कम्बल बन जाऊंगा ।। ✍️रिहान खाँन #nonjoto#shairy#❤️❤️❤️❤️#mohabbt#dard
पूर्णिमा काव्या👑
फ़ौजी का पत्र, बहन के नाम,,,, जानता हूँ बहना, तेरी बाँधी राखियाँ, मुसीबतों में मेरी ढाल बन जाएगी। गर हुई हिमाकत किसी कि, मुझसे टकराने की, तेरी दुआएं असर कर जाएगी ।
जानता हूँ बहना, तेरी बाँधी राखियाँ, मुसीबतों में मेरी ढाल बन जाएगी। गर हुई हिमाकत किसी कि, मुझसे टकराने की, तेरी दुआएं असर कर जाएगी ।
read more