Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ट्रैफिक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ट्रैफिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ट्रैफिक कैसा है, ट्रैफिक कहां है, ट्रैफिक राइडर मोड एक, देखकर ट्रैफिक रुक जाए, देखते ट्रैफिक रुक जाए,

  • 14 Followers
  • 59 Stories
    PopularLatestVideo

Anamika

    ट्रैफिक था आगे , गूगल मैप दिखा रहा था,
निकला आगे दुपहिया वाला ,लगा मुंह चिढ़ा रहा था। #ट्रैफिक 
#गूगलमैप 
#दुपहिया
#योरकोटजिंदगी #experience
#reality_of_life 
#तूलिका

Ek villain

#ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या भारत में #Drown #suspense

read more
ग्लोबल लोकेशन टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भारत के शहर ट्रैफिक जाम की समस्या से ग्रस्त ट्रैफिक जाम की स्थिति का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि मुंबई में इसके कारण हर साल एक व्यक्ति औसत 121 घंटे बर्बाद हो जाते हैं बेंगलुरु में दिल्ली में खबर होने वाले घंटों के संख्या 110 110 है वही पुणे में 1 साल में उसे 96 घंटे व्यक्ति सड़क पर जाम में बैठ कर देता है इंडियन फेडरेशन ऑफ रोड सेफ्टी के विशेषज्ञ ने भी आशंका जताई है कि अगर ट्रैफिक की स्थिति बनी रही तो वर्ष 2030 तक दिल्ली के सर के चलने लायक नहीं रह जाएगी व्यस्त समय के अलावा सभी लोगों की सड़कों पर भारी जाम का सामना करना पड़ेगा एक बड़ी समस्या है हमें अपनी जरूरत का 80% करना पड़ता है स्वाभाविक रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य बढ़ते ही घटने का सीधा असर देश के आम जनता की जेब पर पड़ता है ऐसे में ट्रैफिक जाम की वजह से होने वाली इंदन की बर्बादी भारत की अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो रही है यह वायु प्रदूषण का भी बड़ा कारण बन रही है ऐसी स्थिति में सरकारी स्तर पर लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए निजी वाहनों की खरीद पर भी भारी वाहन टैक्स लगाया जाना चाहिए पेट्रोलियम ईंधन की राशनिंग भी की जानी चाहिए

©Ek villain #ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या भारत में

#Drown

Brajesh Kumar Bebak

mute video

दीपेश

राह छोड़िए तीन को ऑटो
 स्विगी जोमैटो वालो को।
परहित तीनहुँ चलत है 
और पाप रोकने वालों को।। #ट्रैफिक

MD Bilal Alig

सिर्फ #ट्रैफिक  
  रूल तोड़ने पर फाइन बढ़ा है,

 साहब 

 दिल तोडना तो आज भी
 फ्री है..

Gaurav Mishra

#trafficrule

read more
जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे
तो "खड़े बाल" वाले भी, हेलमेट की दुकान पर दिखे
जब से खबर मिली है, चौराहे पर कैमरे की
आवारा भी सारे, Zebra के निशान पर दिखे

पहले बढ़ता तेल का दाम ही मुद्दा था, अब मुद्दा बदल रहा है
और बदलना चाहते हो देश को, अभी तो बहुत कुछ चर्चे में चल रहा है

नए नए हेलमेट, नए तौर -तरीक़े आरहे हैं
बेल्ट पहले से ही T-Shirt पर छपे अारहे हैं
कुछ लोग चौराहे पर भी हेलमेट ले कर खड़े हैं
बताते हैं कि हेलमेट के अच्छे खासे किराए आरहें हैं
लोग भी एक से एक किस्से कहानी सुना रहे हैं
कुछ आप बीती बता रहे हैं तो कुछ जोक्स ही फैला रहे हैं
कुछ लोग घर पर भी बार बार paper चेक कर रहे हैं
कुछ लोग मेट्रो -बस से ही आ जा रहे हैं
Taxi वाले बिना बात किराया बड़ा रहे हैं
Auto Rishshaw भी पहले से दुगना कमा रहे हैं
जो लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जा रहे हैं
घर पहुंच कर वो भी मिठाईयां खा रहे हैं

काम ट्रैफिक पुलिस का भी कम हो गया है,
चालान तो अब कैमरे से ही काटे जा रहे हैं
E-Challan पर चालान के साथ तस्वीर भी दिख रही हैं
लोग चालान भरते वक़्त गलती भी देख पा रहे हैं

इस नियम के कई फायदे भी दिख रहे हैं
जान भी बच रही है, लोग भी तरीक़े से गाड़ी चला रहे हैं
ट्रैफिक के नियम भी खुल कर सामने आ रहे हैं
लोग बच्चो को गाड़ी से पहले नियम सीखा रहे हैं

फिर अगर सही है हो, तो डरना कैसा
और अगर गलत ही हो, तो लड़ना कैसा #trafficrule

आशीष गर्ग 'रायसाहब'

#आशु
#स्वरचित
#आम_आदमी
मैं कोई शायर नही 
जिसकी शायरी पर वाहवाही हो 
मैं कोई नेता नही 
जिसके #भाषण पर तालियां हो 
मैं कोई अभिनेता नही 
जिसकी एक्टिंग पर सीटियां बजें
मैं कोई आशिक़ नही
जिसपर कहानी लिखी जाए
मैं हूँ एक आम इंसान
जिसकी पूछ परख कहीं भी नहीं 
जानता नहीं जिसे कोई
रोज जूझता है जो बाजारों से 
हर चीज बाजार की 
जिसे मंहगी लगने लगी है 
बस अपनी ही मेहनत 
उसे अब छोटी लगने लगी है 
मैं वो किसान हूँ ,
जिसे #फसल का भाव नही मिलता 
मैं वो दुकानदार हूँ
जो रोज मन्दी की मार झेलता है 
मैं वो #तरकारी वाला हूँ
जिसका ठेला भरा का भरा रह जाता है 
मैं वो ग्राहक हूँ जो
अपनी ख्वाहिशों को मार देता है 
मैं वो पागल इंसान हूँ
जो #बिजली का बिल ज्यादा आने पर भी भर देता है 
मैं वो बेख्याल हूँ
जो 1.5Gb नेट में सब भूल जाता है
जो हो रहा है आजकल
देख कर भी आंखे मूंद लेता है
मैं वही आदमी हूँ 
जो #ट्रैफिक पुलिस को देखकर राह बदल लेता है
मैं वही इंसान हूँ 
जो घूमता है बाजारों में खानाबदोश सा
घर से लंबी लिस्ट बना
समान अपनी जेब के हिसाब से खरीदता है
झूठ बोल देता हूँ 
घर पर की ये समान मिला ही नही बाजार में
मैं वही हूँ जो 
मुस्कुरा देता हूँ अपने बच्चों का चेहरा देखकर
भूल जाता हूँ मैं 
अपना हर गम ,शिकवे शिकायतें ,सब चाहतें 
मैं वही तो हूँ 
जो टूटी हुई चप्पलों से साल गुजार देता है
लेकिन अपनी बेटी को 
बाजार से महंगे सैंडल दिलवा कर लाता है 
बात करता हूँ मंहगी शिक्षा की
लेकिन अपने बच्चे सरकारी में पढ़ाता है
अरे वही तो हूँ 
जो 370 हटने की खुशी मानता है 
लेकिन वो भी हूँ
जो ट्रैफिक के मंहगे चालानों से डरता है 
कौन पूछता है मुझे 
इस शहर की भरी हुई सड़कों पर 
लेकिन चुनावों के वक़्त
नेता लोग से तलवे चटवाता है 
बाद में वो घास न डालें 
लेकिन इतने में ही खुशी मनाता है 
मैं कौन हूँ 
ये तो मैं भी नही जानता 
सरकार कहती है 
की मैं एक आम आदमी हूँ 
हाँ मैं हूँ आम 
जो खास आदमियो के काम आता है 
सड़को पर आजकल
धरने प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है 
परवाह किसीको नही मेरी 
लेकिन हर जगह बात मेरी ही होती है 
#संसद में बातें 
आम आदमी की भलाई की होती है
भला तो लेकिन
मालूम है सबको किसका हो रहा है 
मैं हूँ या नहीं हूँ
फर्क किसको पड़ता है यहां 
मेरे मरने पर 
कौन इक्कीस #तोपों की सलामी देगा 
मिल जाएं चार कंधे 
इतना ही मेरे लिए काफी है 
जय हिंद
#copyright
#ashish_kumar #आदमी

आशीष गर्ग 'रायसाहब'

#आशु
#स्वरचित
#मेरी_रचना
#आम_आदमी
मैं कोई शायर नही 
जिसकी शायरी पर वाहवाही हो 
मैं कोई नेता नही 
जिसके #भाषण पर तालियां हो 
मैं कोई अभिनेता नही 
जिसकी एक्टिंग पर सीटियां बजें
मैं कोई आशिक़ नही
जिसपर कहानी लिखी जाए
मैं हूँ एक आम इंसान
जिसकी पूछ परख कहीं भी नहीं 
जानता नहीं जिसे कोई
रोज जूझता है जो बाजारों से 
हर चीज बाजार की 
जिसे मंहगी लगने लगी है 
बस अपनी ही मेहनत 
उसे अब छोटी लगने लगी है 
मैं वो किसान हूँ ,
जिसे #फसल का भाव नही मिलता 
मैं वो दुकानदार हूँ
जो रोज मन्दी की मार झेलता है 
मैं वो #तरकारी वाला हूँ
जिसका ठेला भरा का भरा रह जाता है 
मैं वो ग्राहक हूँ जो 
अपनी ख्वाहिशों को मार देता है 
मैं वो पागल इंसान हूँ
जो #बिजली का बिल ज्यादा आने पर भी भर देता है 
मैं वो बेख्याल हूँ
जो 1.5Gb नेट में सब भूल जाता है
जो हो रहा है आजकल
देख कर भी आंखे मूंद लेता है
मैं वही आदमी हूँ 
जो #ट्रैफिक पुलिस को देखकर राह बदल लेता है
मैं वही इंसान हूँ 
जो घूमता है बाजारों में खानाबदोश सा
घर से लंबी लिस्ट बना
समान अपनी जेब के हिसाब से खरीदता है
झूठ बोल देता हूँ 
घर पर की ये समान मिला ही नही बाजार में
मैं वही हूँ जो 
मुस्कुरा देता हूँ अपने बच्चों का चेहरा देखकर
भूल जाता हूँ मैं 
अपना हर गम ,शिकवे शिकायतें ,सब चाहतें 
मैं वही तो हूँ 
जो टूटी हुई चप्पलों से साल गुजार देता है
लेकिन अपनी बेटी को 
बाजार से महंगे सैंडल दिलवा कर लाता है 
बात करता हूँ मंहगी शिक्षा की
लेकिन अपने बच्चे सरकारी में पढ़ाता है
अरे वही तो हूँ 
जो 370 हटने की खुशी मानता है 
लेकिन वो भी हूँ
जो ट्रैफिक के मंहगे चालानों से डरता है 
कौन पूछता है मुझे 
इस शहर की भरी हुई सड़कों पर 
लेकिन चुनावों के वक़्त
नेता लोग से तलवे चटवाता है 
बाद में वो घास न डालें 
लेकिन इतने में ही खुशी मनाता है 
मैं कौन हूँ 
ये तो मैं भी नही जानता 
सरकार कहती है 
की मैं एक आम आदमी हूँ 
हाँ मैं हूँ आम 
जो खास आदमियो के काम आता है 
सड़को पर आजकल
धरने प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है 
परवाह किसीको नही मेरी 
लेकिन हर जगह बात मेरी ही होती है 
#संसद में बातें 
आम आदमी की भलाई की होती है
भला तो लेकिन
मालूम है सबको किसका हो रहा है 
मैं हूँ या नहीं हूँ
फर्क किसको पड़ता है यहां 
मेरे मरने पर 
कौन इक्कीस #तोपों की सलामी देगा 
मिल जाएं चार कंधे 
इतना ही मेरे लिए काफी है 
जय हिंद
#copyright
#ashish_kumar #आमआदमी

Er.Shivampandit

#रेल #इंजन #इंसान #प्यार nojoto #sayari #poem #story #Quotes Bhuvnesh Tiwari Shivangi Mishra Pratibha Tiwari(smile)🙂 Komal Kanujiya Shikha Singh #विचार #रेल_बनना_मुश्किल

read more
#रेल_बनना_मुश्किल....

सड़क हर वक्त भारी रहती है ट्रैफिक जाम हो जाता है.. रेल की पटरियों पर ट्रैफिक नहीं देखा कभी.. रेल तो इक्की दुक्की ही गुजरती है.. ट्रैफिक होगा भी कैसे...

पर रेल बनना बड़ा मुश्किल है लोहे के पहिए लगते हैं.. गाड़ियों की तरह नहीं कि एक कील चुभी और हवा निकल गई.. लोहे के पहिए हैं, हवा नहीं हौसले पर चलते हैं.. ख़्वाबों का इंजन लगता है खींचने के लिए...

कहानी दर कहानी डिब्बे जुड़ते जाते हैं और रेल लंबी हो जाती है..  शुरुआत ख़्वाब करते हैं, पर राह में जुटाए अनुभव के डिब्बे रेल को पूरा करते हैं...!! #रेल #इंजन #इंसान #प्यार 
#nojoto #Sayari #poem #Story #quotes 
 Bhuvnesh Tiwari Shivangi Mishra  Pratibha Tiwari(smile)🙂 Komal Kanujiya Shikha Singh

Abhishek Tiwariz

देखो लाल बत्ती फ़िर से मेरे हिस्से अा गई,
इन्तज़ार ज़माने भर का मुझको थमा गई,
कहने को तो एक या दो मिनट को होती है बत्ती लाल,
पर जब देर हो रही होती है,
 तो लाल बत्ती कर देती है बुरा हाल,
जैसे उस दिन ट्रैफिक पे बत्ती लाल हुई थी,
जब वोह मेरा कॉलेज के बाहर इन्तज़ार कर रही थी,
उसे लग रहा था कि मैं जानबूझ के देर कर रहा हूं,
उसको क्या पाता था,की इस लाल बत्ती कि वजह से,
भरे भीड़-ट्रैफिक में भी मैं,
दिल ही दिल में तिल तिल कर मर रहा हूं,
डर था मुझे कि कहीं देर होने की वजह से,
उसके दिल में भी मेरे लिए,
कहीं लाल बत्ती ना हो जाए...
और हम उनसे मिलने को भी तरस जाएं,
जिस बात का डर था वो डर सच हो गया,
लाल बत्ती कि वजह से,
वो लिफ्ट लेके किसी और कि गाड़ी में निकल गया...
और मेरे हिस्से...एक नया इन्तज़ार रह गया...
12th May 2019 (3:55AM) #abhishekism #poet #poem #poetry #heartbreak #love #reality #philosophy #truth #true #abhimantra #writer #writeup #hindipoem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile