Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उठता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उठता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदर्द उठता है राजा, जल्दी उठता है राजा, दरदिया उठता है राजा, उठता है राजा, उठता है,

  • 39 Followers
  • 182 Stories

गौरव गोरखपुरी

bulbula #nojotohindi

read more
सीमेंट में पानी के मिलने से 
बुलबुला उठता है जैसे

तुझसे मिल कर के वैसे ही
खिलखिला उठता हूं मै
#poeticPandey bulbula #nojotohindi

Piyush singh

संघर्ष एक कहानी

read more
कांटो से भरे,मुश्किलो से भरे 
रास्ते बहुत ही कठिन थे मेरे
उम्र का वो छोटा सा पड़ाव था
तब से मैं संघर्ष करता रहा
मानो बर्फ सा भी पिघलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


रोकना भी चाहा,टोकना भी चाहा
इन मुश्किलो को सोखना भी चाहा
पर ये मुश्किलेआफताब सी बड़ी थी
सायद इसीलिए मैं हर बार हार जाता रहा
इतने में भी हार मानी नही हमने
हारकर भी जितने की कोशिश करता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


सुना था जिंदगी बार बार इम्तिहाँ लेती ह
और ये इम्तिहाँ सबके लिए मुकम्मल होती ह
न जाने कौन सा मंजर देखा इसने मुझमे
जो ये मुझसे ही बार बार इम्तिहाँ लेता रहा
गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


माना ये ठोकरे भी जिंदगी की 
हमे बहुत कुछ सिखाती ह
पर ठोकरे ज्यादा हो जाये तो
हमे अपाहिज भी यही बनाती ह
संघर्ष के इस कुरुक्षेत्र में मैं अकेला
खुद के लिए खुदा से भी लड़ता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा..


मानो जैसे दरियाँ कई, अंधेरे कई
सब कुछ ही अंदर थे मेरे
यू कुछ इस तरह से बढ़ते गए
ये दर्द के समंदर मेरे
सबके हक की रोशनी के लिए 
मैं खुद दीपक बनकर जलता रहा
गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा
फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा......
@piyush singh संघर्ष एक कहानी

बद्रीनाथ✍️

#Nijoto#nojotopoem#nojotokavita#TumAurKavita #mrbnp My_Words✍✍ Gopal Kumar संजय श्रीवास्तव Soumen Kundu Kajal Singh तुम और कबिता जब भी कभी एकांत में बैठ, कुछ लिखने की सोचता हूं कलम उठातें ही

read more
जब भी कभी
एकांत में बैठ,
 कुछ लिखने की सोचता हूं
कलम उठातें ही
याद आ जाती हो तुम ।

तुमसे कुछ अलग लिखूं
हर रोज़ यही सोच उठता हूं
लेकिन अब क्या करूँ ? 
जब भी कुछ लिखने की सोचता हूं
याद आ जाती हो तुम ।

अब हर बार प्रयास कुछ अलग होता है
लेकिन क्या करूँ ,ख्याल तुम्हारा होता है
लिख तो दु कुछ तुमसे अलग
लेकिन क्या करूँ ,जब-जब कलम उठता हूं 
याद आ जाती हो तुम । 
             
                - बद्रीनाथ #nijoto#nojotopoem#nojotokavita#TumAurKavita #mrbnp My_Words✍✍ Gopal Kumar संजय श्रीवास्तव Soumen Kundu Kajal Singh 

तुम और कबिता

जब भी कभी
एकांत में बैठ,
 कुछ लिखने की सोचता हूं
कलम उठातें ही

Anukaran

गिरता हूँ मैं, उठता हूँ मैं।

read more
गिरता हूँ मैं, उठता हूँ मैं,
कुछ कदम चल कर ,सम्भलता हूँ मैं,
भटके और बिछड़े हुए लोगो को ,
सही राह दिखता हूँ मैं,
खोया हुआ आत्मविस्वास फिर से उनमें जगाता हूँ मैं,
जीवन की सच्चाईयां लोगो को बताता हूँ मैं,
कुछ पल अपनी ज़िन्दगी की उन लोगो मैं लुटाता हूँ मैं,
रूठे हुए लोगो के चेहरे पे,
 एक छोटी सी मुस्कान छोड़ जाता हूँ मैं
गिरता हूँ मैं ,उठता हूँ मैं 
कुछ कदम चल कर संभलता हूँ मैं।
                                  अनुकरण गिरता हूँ मैं,
उठता हूँ मैं।

Meena

read more
उसी के आईने में देखकर आईं हूं

ढलते शाम में, यादों की रोशनी में चमक उठता है चेहरा उसका

मेरी उन बातों को याद करके 

खिल उठता है चेहरा उसका

हर रोज ख़ुद से कहा मूझसे ही मिलने आता है

नई लहरों में वहीं पुरानी लहर ढुंढना लगता हैं

Ajay Amitabh Suman

ये कविता एक माँ के प्रति श्रद्धांजलि है । इस कविता में एक माँ के आत्मा की यात्रा स्वर्गलोक से ईह्लोक पे गर्भ धारण , बच्ची , तरुणी , युवती , माँ , सास , दादी के रूप में क्रमिक विकास और फिर देहांत और देहोपरांत तक दिखाई गई है। अंत में कवि माँ की महिमा का गुणगान करते हुए इस कविता को समाप्त करता है। माँ आओ एक किस्सा बतलाऊँ,एक माता की कथा सुनाऊँ, कैसे करुणा क्षीरसागर से, ईह लोक में आती है? धरती पे माँ कहलाती है।

read more
 ये कविता एक माँ के प्रति श्रद्धांजलि है ।  इस कविता में एक माँ के आत्मा की यात्रा स्वर्गलोक से ईह्लोक पे गर्भ धारण , बच्ची , तरुणी , युवती , माँ , सास , दादी के रूप में क्रमिक विकास और फिर देहांत और देहोपरांत तक दिखाई गई है। अंत में कवि माँ की महिमा का गुणगान करते हुए इस कविता को समाप्त करता है।     

माँ

आओ एक किस्सा बतलाऊँ,एक माता की कथा सुनाऊँ,
कैसे करुणा क्षीरसागर से, ईह लोक में आती है?
धरती पे माँ कहलाती है।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile