Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भेंट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भेंट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about भेंट माता की, रूपचंद की भेंट ढोला, रूपचंद की भेंट, लोहड़ी माता की भेंट, भेंट का पर्यायवाची शब्द,

  • 14 Followers
  • 31 Stories
    PopularLatestVideo

Ghumnam Gautam

mute video

Abundance

#भेंट (मुलाक़ात )
हर किसी की मृत्यु से भेंट होगी
ईश्वर कटघरे में पूछेगा हर इक से
कितने ख्वाब टूटे
तुम हज़ार दर्द सुनाने लगोगे
 अंतिम पंक्ति की सराहना चाहती हूँ
ये अंतिम भेंट मृत्यु की बस रिवाज है
ज़िंदा लाश बनकर ज़िन्दगी जीना क्या कोई मजाक
है
फिर वो ईश्वर तुम्हे ज़िन्दगी की भेंट (उपहार )दोबारा देगा...
तुम अगली भूमिका के लिए अब तैयार हो...
(किस लालचवश तुमने दूसरी बार भेंट लिया )
क्या अधूरा छूट गया था.....

©Mallika

भानु

ऐसी कोई भेंट नहीं जो मैं दे सकूँ तुम्हें
ऐ मेरे हमसफ़र
हाँ लिखती रहूँगी तुम्हारें लिए कुछ शब्द
जब तक देखती हैं ये नजर #जन्मदिन #हमसफ़र #nojoto #भेंट

Rohit Pagal Pal

रोज सुबह, 
मेरा दिमाग मुझे मरने की सलाह देता है ...!
रोज शाम, 
उसका गले लगाना जीने की चाह जगा देता है ...!!
 
                                     रोहित पागल पाल #Happy_Hug_Day  #भेंट #hug

B.L Parihar

करो नाथ, स्वीकार आज इस हृदय-कुसुम को
करें और क्या भेंट राज राजेश्वर तुमको?
सौरभ की है कमी,कहाँ पर उसको पावें?
सुन्दरता है नहीं,कहाँ से वह भी लावें?

नहीं आपके योग्य भेंट यह ध्रुव निश्चय है
पर जैसी है आज वही सम्मुख सविनय है..!

#सियाराम_शरण_गुप्त 
#जन्मजयंती
#काव्य_कृति ✍️ #काव्य✍️🏻 #Ganpati bhagwan ki jai

Diwan G

पहली डेट तो याद नहीं,
पर
पहली भेंट मुझको याद है।

हम दोनों शर्मा से रहे थे
क्योंकि
दोनों अजनबी थे जनाब।

वो भेंट जब भी याद करता हूँ
आज भी शर्मा जाता हूँ...
कि हम भी ना..?
उफ्फ क्या डेट थी, क्या भेंट थी
इतनी शरम
🤣🤣🤣🤣🤣😆😆😆😆 #Date #Love #पहलीमुलाकात

प्रेरित डागा

हाल ही में अभिनेत्री #शबाना_आज़मी जी से भेंट हुई। उनके पिता एवं कवि-शायर #कैफ़ी_आज़मी जी के जन्म का ये १००वाँ वर्ष है। और उन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म् #कैफ़ीनामा के प्रस्तुतिकरण के अवसर पर हमारे शहर बेंगळूरु में उनका आना हुआ। इस छोटी सी भेंट में, मैंने उन्हें कैफ़ी आज़मी साहब का रेखाचित्र उपहार में दिया वह अपनी पुस्तक #प्रयासरत भी दी। आप भी मेरी पुस्तक प्रयासरत यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं: Amazon.in: https://www.amazon.in/dp/B07QLMVKBR/ref=cm_sw_r_other_apa_i_MjYUCbQWRRWGD #कविता #nojotophoto #प्रेरित

read more
 हाल ही में अभिनेत्री #शबाना_आज़मी जी से भेंट हुई।
उनके पिता एवं कवि-शायर #कैफ़ी_आज़मी जी के जन्म का ये १००वाँ वर्ष है। और उन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म् #कैफ़ीनामा के प्रस्तुतिकरण के अवसर पर हमारे शहर बेंगळूरु में उनका आना हुआ।
इस छोटी सी भेंट में, मैंने उन्हें कैफ़ी आज़मी साहब का रेखाचित्र उपहार में दिया वह अपनी पुस्तक #प्रयासरत भी दी।

आप भी मेरी पुस्तक प्रयासरत यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं:
Amazon.in:
https://www.amazon.in/dp/B07QLMVKBR/ref=cm_sw_r_other_apa_i_MjYUCbQWRRWGD

Pnkj Dixit

🇮🇳चन्द्रशेखर आजाद 🇮🇳 पण्डित चन्द्रशेखर 'आजाद' (२३ जुलाई १९०६ - २७ फ़रवरी १९३१) ऐतिहासिक दृष्टि से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। सन् १९२२ में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल क

read more
#OpenPoetry 🇮🇳पं• चंद्रशेखर आजाद🇮🇳 🇮🇳चन्द्रशेखर आजाद 🇮🇳

पण्डित चन्द्रशेखर 'आजाद' (२३ जुलाई १९०६ - २७ फ़रवरी १९३१) ऐतिहासिक दृष्टि से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। सन् १९२२ में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल क

Chawkidar Chandan Mishra

Heart Touching
एक कवि नदी के किनारे खड़ा था !
तभी वहाँ से एक लड़की का शव
नदी में तैरता हुआ जा रहा था।
तो तभी कवि ने उस शव से पूछा ----
कौन हो तुम ओ सुकुमारी,बह रही नदियां के जल में ?
कोई तो होगा तेरा अपना,मानव निर्मित इस भू-तल मे !
किस घर की तुम बेटी हो,किस क्यारी की कली हो तुम
किसने तुमको छला है बोलो, क्यों दुनिया छोड़ चली हो तुम ?
किसके नाम की मेंहदी बोलो, हांथो पर रची है तेरे ?
बोलो किसके नाम की बिंदिया, मांथे पर लगी है तेरे ?
लगती हो तुम राजकुमारी, या देव लोक से आई हो ?
उपमा रहित ये रूप तुम्हारा, ये रूप कहाँ से लायी हो?
""दूसरा दृश्य----""
कवि की बाते सुनकर,, लड़की की आत्मा बोलती है..
कवी राज मुझ को क्षमा करो, गरीब पिता की बेटी हुँ !
इसलिये मृत मीन की भांती, जल धारा पर लेटी हुँ !
रूप रंग और सुन्दरता ही, मेरी पहचान बताते है !
कंगन, चूड़ी, बिंदी, मेंहदी, सुहागन मुझे बनाते है !
पित के सुख को सुख समझा, पित के दुख में दुखी थी मैं !
जीवन के इस तन्हा पथ पर, पति के संग चली थी मैं !
पति को मेने दीपक समझा, उसकी लौ में जली थी मैं !
माता-पिता का साथ छोड, उसके रंग में ढली थी मैं !
पर वो निकला सौदागर, लगा दिया मेरा भी मोल !
दौलत और दहेज़ की खातिर, पिला दिया जल में विष घोल !
दुनिया रुपी इस उपवन में, छोटी सी एक कली थी मैं !
जिस को माली समझा, उसी के द्वारा छली थी मैं !
इश्वर से अब न्याय मांगने, शव शैय्या पर पड़ी हूँ मैं !
दहेज़ की लोभी इस संसार मैं, दहेज़ की भेंट छड़ी हूँ में !
दहेज़ की भेंट चढ़ी हूँ मैं !!
.....................
अनुरोध है इस कविता को शेयर जरुर करे !! #dowery....... #दहेज_उत्पीड़न

Abhijeet Yadav

अरसे बाद मुलाकात हुई, तो भेंट में उन्होंने गुलदस्ता दिया, ख़ुशबू फूलों की तो याद नहीं पर, बदन उनका अब भी वैसे ही महकता है!! #मुलाकात #भेंट #हिंदी #oneliner #nojotohindi

read more
अरसे बाद मुलाकात हुई,
तो भेंट में उन्होंने गुलदस्ता दिया;
ख़ुशबू फूलों की तो याद नहीं पर,
बदन उनका अब भी वैसे ही महकता है!!
 #NojotoQuote अरसे बाद मुलाकात हुई,
तो भेंट में उन्होंने गुलदस्ता दिया,
ख़ुशबू फूलों की तो याद नहीं पर,
बदन उनका अब भी वैसे ही महकता है!!


#मुलाकात #भेंट #हिंदी #oneliner #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile