Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गर्दन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गर्दन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगर्दन की नस में दर्द, गर्दन की नस दबना, गर्दन की गठिया, गर्दन में दर्द, मांझे से कटी गर्दन,

  • 35 Followers
  • 313 Stories

Ghumnam Gautam

Hilal Hathravi

रख कर शमशीर को गर्दन पर हमारी आज़मा लो चाहें,
गर झुक गई गर्दन तो तुम्हारे, गर कट गए तो मौला के।

हिलाल हथजेडरवी

©Hilal Hathravi #गर्दन

Ravi R1

#ravindrar1

read more
जो खतरों से लड़ता है …वो #खिलाडी होता है।,………पर जो #गर्दन कटने के बाद भी #दुश्मन को मारे ….. वो #फौजी होता है। जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोये …. वो #फौजी होता है।👮🏻‍♀️👮🦁   
Indian army

©Ravi R1 #ravindrar1

zaidi sahab

follow me gues

read more
#अकड़ती जा रही हैं हर रोज #गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया #हुनर #सर झुकाने का ..! follow me gues

mojilo

read more
झुकी हुई गर्दन से
          मोबाइल में यदि
अजनबी रिश्ते
            जुड़ सकते हैं।

तो हकीकत के
       ‌‌     रिश्तों  में  गर्दन
झुका  लेने  में
            क्या  हर्ज  है।।

Good morning 💕☀⛅

Sangam

#stopdowrynojoto#nojotoहिन्दी Internet Jockey ਅਨੁਪਮਾ ਵਰਮਾ Aditya Suri Fateh Chauhan Aahna Verma

read more
हिंदी में दहेज ,तो उर्दू में जहेज़ कहते है
घृणित रीत है ये ऐसी,जिसमे बाप अपनी बेटे को बेच देते है।
रीत है ये ऐसी,बेटी भी जाती है और पैसे भी जाते है
न जाने बेटी वाले ये कैसी सजा पाते है
करनी होती है बरसात पैसो की,तभी तो उठती है डोली एक लड़की की
जाती है जब  लड़की के पिता की जिंदगी की कमाई
तब होती है, एक लड़की की विदाई
लेने वाले की गर्दन है उठती,देने वालों की गर्दन है झुकती
ये रीत है कैसी?आजतक मैं समझ न सकी
दहेज लेने के बाद भी कुछ भुखों का पेट नही भरता
घरेलू हिँसा और बहू को जिन्दा जला देंना भी उन्हें बिलकुल नही अखरता
बेबसी नही समझते वो दानव, उस बाप की
जिसने आग से झुलसी बेटी को  फिर से एकबार आग दी
कई कानून बने,कई बदलाव भी आये
पर दहेज न ले,और न दे,ऐसे हालात न आये
धारा304,406,498 भी हुए लागू
पर दहेज लोभी अपने लोभ पर क्ऱ न सके काबू
न जाने दहेज रूपी दानव की प्यास कब बुझेगी?
कब  शादी की पवित्र अग्नि में,इंसानियत नही दानवता जलेगी? #stopdowry#nojoto#nojotoहिन्दी Internet Jockey ਅਨੁਪਮਾ ਵਰਮਾ Aditya Suri Fateh Chauhan Aahna Verma

Anushka Verma

*जन्नत का इश्क़* (एक पुनर्जन्म) जन्नत - बहुत सुंदर लड़की थी जो अभी 17 साल की थी .. उसका एक दोस्त था टेडी जिससे वो बात करती थी बड़ी ही अजब कहानी थी उसकी और उसके टेडी की । टेडी को प्यार से वो स्वीटू शोना बुलाती थी ये कहानी शुरू होती है जब जन्नत कुछ 17 साल की रही होगी उसके पापा एक मेले में जाते है उसे लेके बहुत अच्छे खिलोने व झूले देख कर वो बहुत ख़ुश हो जाती है जब जन्नत और उसके पापा झूले की ऊंचाई पर होते है जन्नत को गुड्डे की दुकान दिखती है

read more
*जन्नत का इश्क़* (एक पुनर्जन्म)

जन्नत - बहुत सुंदर लड़की थी जो अभी 17 साल की थी .. उसका एक दोस्त था टेडी जिससे वो बात करती थी बड़ी ही अजब कहानी थी उसकी और उसके टेडी की । 

टेडी को प्यार से वो स्वीटू शोना बुलाती थी 
ये कहानी शुरू होती है जब जन्नत कुछ 17 साल की रही होगी 
उसके पापा एक मेले में जाते है उसे लेके बहुत अच्छे खिलोने व झूले देख कर वो बहुत ख़ुश हो जाती है 
जब जन्नत और उसके पापा झूले की ऊंचाई पर होते है जन्नत को गुड्डे की दुकान दिखती है

Choubey_Jii

गेसुओं में बसाई हैं तुमने लताएं कई
माथा तुम्हारा जैसे कोई गंगा का मैदान हो

नयन तेरे झीलों से भी गहरे दिखाई दें
पलकों पर तो आया जैसे समुन्दर का तूफान हो

रूख़्सारों की कोमलता जैसे पुष्प की कली 
उसपे बिखरी लालिमा जैसे खूबसूरत सी कोई शाम हो

अधरों का आकर्षण दिल को मोह लेता है
होता है मतवाला भंवरा जैसे पीकर पुष्प के जाम को

गर्दन तो इक सुराही दिल को ठंडक पहुँचाए
जो चूम लूँ ये गर्दन तो रूह का मयमयी इंतजाम हो

उदर में थिरकती उन उंगलियों का अहसास
परिंदो को उड़ान भरने को मिला जैसे पूरा ये जहान् हो

कमर तेरी कयामत दिल को अटकाए
बाँहो में भरूँ तो दिल को तेरी धड़कनों का भी ज्ञान हो

तेरे बदन में तो जैसे स्वयं प्रकृति समाई है
और रूप अलौकिक देख तेरा जैसे सजदे में झुका आसमान हो

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #nojoto #nojotohindi #beautiful #lady #nature

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile