Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वर्षों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वर्षों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवर्षों की कहानी, वर्षों की खबर, वर्षों से, वर्षों तक वन में, वर्षों के नाम,

  • 28 Followers
  • 197 Stories

Shruti Rathi

Kaku Pahari

आज़ादी एक सोच nojoto #15Aug #Balidan#sangharsh#aajkehalat

read more
वो पावन दिवस आ रहा है, वर्षों के संघर्ष की गाथा गुनगुना रहा है।
हर्शोल्लास की खुशबू छाई है गगन में, वंदनीय है मेरा वतन इस जहां में।
लाखों बलिदान हुए हैं इसकी आज़ादी में, ये कण कण इस पावन धरा का बता रहा है।
उन भीगी आंखों का सपना वो ख़्वाब , याद आ रहा है।
वो एकता की आरज़ू वो देश प्रेम का ज़ज़बा उनका,
पल पल तड़पता वो दिल , उसका दर्द याद आ रहा है।
ख़ुशी के इस लम्हे में, वो गुज़रा हर साल गुलामी का याद आ रहा है।
आज के हालात देख कर, वो बलिदान हुआ हर शीश याद आ रहा है।
संभाल ना सके उस जागीर को हम , उसकी नींव मज़बूत कर ना सके।
खुद में ही कट मर रहे हैं, मोल आज़ादी का पा ना सके।
सरहद पार की गुलामी से तो मुक्त हो गए कबके,
खुद की भ्टकी सोच से आज़ादी पा ना सके।
अपना आधिपत्य जताने में , अपने भाइयों से ही कंधे से कंधा ना मिला सके।
वो पावन दिवस आ रहा है, वर्षों के संघर्ष की गाथा गुनगुना रहा है। आज़ादी एक सोच #nojoto #15aug #balidan#sangharsh#aajkehalat

Sweta Baisla

#Friendship

read more
वर्षों बाद मिले दो दोस्त पर
गम वर्षों बाद मिलने का नहीं 
खुशी अपनी दोस्ती के बेहतर होनी की है #friendship

KUNDAN KUNJ

मन की हिलोर मोहे माने नहीं, तेरे सिवाय दूजे को जाने नहीं । गाये ये दिल बस तेरा तराना, वर्षों से है ये दिल तेरा दिवाना । तू ही जां है मेरी, तूही जिंदगी मेरी, तू ही अरमां मेरा , तू सपना मेरी ।

read more
#मन#
मन की हिलोर मोहे माने नहीं,
तेरे सिवाय दूजे को जाने नहीं।
 गाये  ये  दिल  बस तेरा तराना,
  वर्षों से है ये दिल तेरा दिवाना। 
Read in caption 👇



  #gif मन की हिलोर मोहे माने नहीं,
तेरे सिवाय दूजे को जाने नहीं ।

गाये ये दिल बस तेरा तराना,
वर्षों से है ये दिल तेरा दिवाना ।

तू ही जां है मेरी, तूही जिंदगी मेरी,
तू ही अरमां मेरा , तू सपना मेरी ।

KUNDAN KUNJ

डर जिंदगी को और डराती मौत को हमेशा अपने करीब लाती है।।

read more
दिवाना था पागल था
उसके लिए दिल कई वर्षों से घायल था।
सोचा कई दफा बता दूँ उसे
बस मन यही सोच घबराता था
टूट जायेगी अपनी यारी
छूट जायेगी अपनी गाड़ी
यह सोच हर बार जी चुराता था।।
दिवाना था पागल था
उसके लिए दिल कई वर्षों से घायल था।। डर जिंदगी को और डराती
मौत को हमेशा अपने करीब लाती है।।

कुमार अमित

ऐ ज़िन्दगी...
वर्षों लगे थे तुमसे मिलने के लिए
यकीनन वो मेरे जीवन का बहुत ही खूबसूरत लम्हा था ।
लेकिन वो लम्हा कुछ ही पल में हमारे हृदयँ को सहलाते हुए मेरे आंखों से बह गया ।
सच्चाई तो यही थी कि , 
वो एक पल,
मेरे इंतजार के कईे वर्षों पे भारी पड़ गया ।

                                     कुमार अमित- #nojoto#quotes#Ak

Sagar Kumar

एक दुर्लभ कथा लक्ष्मण जी की लक्ष्मण जी के त्याग की अदभुत कथा । एक अनजाने सत्य से परिचय--- -हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसार में भर में गाई जाती है।

read more
एक दुर्लभ कथा  लक्ष्मण जी की

लक्ष्मण जी के त्याग की अदभुत कथा । 

एक अनजाने सत्य से परिचय---

-हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा  संसार  में भर  में  गाई 
जाती है।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile