Find the Best फ़रेबी_मोहब्बत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतू मेरी मोहब्बत है, इश्क मोहब्बत की शायरी, शायरी मोहब्बत की, तूने मुझसे मोहब्बत की, मुझे तेरी मोहब्बत का,
नशीली कलम
जरूरत कहाँ है तुम्हे साज or श्रृंगार की तुम बस हल्का सा मुस्कुराती हो और खुबसूरत लगती हो 😊 ©नशीली कलम #इश्क #फ़रेबी_मोहब्बत #emptystreets Himanshu Agnihotri Kalakaksh
#इश्क #फ़रेबी_मोहब्बत #emptystreets Himanshu Agnihotri Kalakaksh
read moreAnand chaudhary
वो बारिश की बूंद थी, मैं समंदर का पानी था। वह मुझ में आकर गिर जाए; यही मेरी है जिंदगानी थी।। मैंने कभी सोचा ना था, कि वो इस कदर आ कर गिरेगी मुझ पर; मैनु तो यू जीने की आस छोड़ रखी थी। पर उसने गिर कर जीने की आस बढ़ा दी** मैंने तो कभी सोचा ना था, कि वो इस तरह मेरे पास आएगी।। मैं कहूंगा चली जा! फिर भी वह मुझसे दूर कुछ दिनों बाद चली जाएगी। वह बारिश की बूंद थी, मैं समुंदर का पानी था।। ©Anand chaudhary # तेरी यादों की बारिश मे # जिंदगी #Drops #फ़रेबी_मोहब्बत
# तेरी यादों की बारिश मे # जिंदगी #Drops #फ़रेबी_मोहब्बत
read moreनशीली कलम
जिसके चेहरे से हँसी जाती नही थी कभी हमनें तुम्हारे लिए उसे भी रूला दिया और तुमने भूल कर भी याद न किया हमें नशीली कलम हमने तुम्हारे लिए सबको भुला दिया ©नशीली कलम #नशीली_कलम #_जान #Hopeless #फ़रेबी_मोहब्बत Kalakaksh lekhak sandesh
#नशीली_कलम #_जान #Hopeless #फ़रेबी_मोहब्बत Kalakaksh lekhak sandesh
read moreनशीली कलम
छाले पड गये हैं पैरो में और सफर अभी बेहद बाकी है नशीली कलम कभी कभी दिल कहता है ठहर जा जितना चले हो तुम उतना ही काफी है ©नशीली कलम #सफर# #फ़रेबी_मोहब्बत #walkingalone #मै_आजाद_था_आजाद_हूं_और_आजाद_रहूंगा_nojoto_kalakash_sayri_status_quote_kavisala_poem_poetry_qoute_sadstatus Kalakaksh lekhak sandesh Innocent__things
#सफर# #फ़रेबी_मोहब्बत #walkingalone #मै_आजाद_था_आजाद_हूं_और_आजाद_रहूंगा_nojoto_kalakash_sayri_status_quote_kavisala_poem_poetry_qoute_sadstatus Kalakaksh lekhak sandesh Innocent__things
read moreGuftgoon Lafzon Se (GLS)
कितनी लंबी हुआ करती थी वो तेरी-मेरी बातें तूने गुजरे पलों को बड़ी आसानी से भुला दिया, और कभी कहता था तू जायेंगे न तुझे छोड़कर हम हाथ थाम किसी का मेरा ये वहम भी मिटा दिया। ©GLS Guftgoon- 'Lafzon se' #फ़रेबी_मोहब्बत 1 #reading
Guftgoon Lafzon Se (GLS)
लिखता रहा मैं तो किस्से हमारी उस मोहब्बत के वक़्त के पन्नो से तूने उन गुज़रे पलों को भुला दिया, और सबसे कहने लगा था, तू बदलेगा न कभी भी आँखों पर पड़ा वो फ़रेब का पर्दा भी तूने हटा दिया। ©GLS Guftgoon- 'Lafzon se' #फ़रेबी_मोहब्बत 2 #reading
Guftgoon Lafzon Se (GLS)
दिल ये मेरा खुद का गुनाहगार बन बैठा था जब तुझ पर बेइंतेहा ऐतबार करके खुद को सज़ा दिया, और जब थाम लेता था तू हाथ मेरा अपने हाथों में उस झूठी मोहब्बत पर भी ये दिल मैंने लुटा दिया। ©GLS Guftgoon- 'Lafzon se' #फ़रेबी_मोहब्बत 3 #reading
Guftgoon Lafzon Se (GLS)
दिल तलबगार था तेरी मोहब्बत में तुझे अपना बनानें को हर शाम ढलती रही इन आँखों को आँसुओ में डुबा दिया और किसी की तरफ देखने से भी कतराया करते थे हम पर तूने तो अपना हमसफ़र ही किसी और को बना दिया। ©GLS Guftgoon- 'Lafzon se' #फ़रेबी_मोहब्बत 4 #reading
Guftgoon Lafzon Se (GLS)
हमराही समझ बैठा था मैं तुझको कल जिस मोड़ पर मोहब्बत के वादे कसमों को तूने एक पल में भुला दिया, और तू तो कहता था साथ देंगे हम आखरी सफ़र तक बीच सफ़र में ही मेरी नाव को मझधार में तूने फंसा दिया। ©GLS Guftgoon- 'Lafzon se' #फ़रेबी_मोहब्बत 5 #reading
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited