Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मामूली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मामूली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमामूली meaning in hindi, मामूली का विलोम शब्द, मामूली चीजों का देवता, मामूली का पर्यायवाची, मामूली meaning in english,

  • 22 Followers
  • 55 Stories

socho81

तुम्हारा दर्द लिख दु वो शायर तो नही हु
तुम्हरी किस्मत मैं खुशिया भर दु वो एक मामूली आदमी हु
तुम्हरी कहानी छाप दु अखबार में कोई पत्रकार नही
तुम्हरी जिंदगी में अंगिनत कहानी भर दु वो एक मामूली आदमी हु
हर बात तुमहारी आंखों से बहते आशु को पढ़ शकु कोई आशिक नही हु
लेकिन
 तुम्हरी आँखों की हर आशु को मोती की तरह सझा दु वो एक मामूली आदमी हु
इस रंग भरी दुनिया मे जो लोग सफेद(स्किन) रंग खरीदना पसन्द करते हैं 
में वो खरीदार तो नही लेकिन काला (स्किन) रंग के दुनिया मे उजाला ला दु वो एक मामूली आदमी हु।
#मामूली आदमी #

©Pankaj yadav #Simpalman
#zindagikerang

Abhishek Rajhans

तुम मामूली हो, मामूली बन कर रहो ना

read more
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो यारो
कुछ लोगो की सुकून की नींद
क्यों गायब करना चाहते हो
तुम मामूली हो , मामूली बन कर रहो ना
ये तो खेल है बस उनका
उनको ही खेलने दो
तुम इस आग में अपने हाथ क्यों जलाते हो
कफन तो मिल रही है ना
क्यों कोसते हो उनको
उन्हें कुछ हुआ ना तो
वो तुम्हे तुम्हारी कब्र से भी उठा लेंगे
तुम मामूली हो ,मामूली बन कर रहो ना
हाथो में उँगलियाँ वोट देने के लिए रखो
अगर ना बचे तुम ना तो
वो तुम्हारी कटी उंगलियों से भी वोट डलवा लेंगे
बस इनका शक्ल और ठिकाना बदल जायेगा
वो शिकारी है हर वक़्त निशाना तुम पर ही रहेगा
उसने कह दिया कि मैं सेवक हूँ
और तुमने मान लिया
आखिर जुमलो और हकीकत में फर्क करना कब सीखोगे
मामूली हो शायद इसलिए
आंखों में बड़े सपने पाल रखे हो
मेरी मानो तो चाय वाला बन जाओ
और साथ मे पकौड़े भी तलना
क्या पता कल तुम भी सरकार बन जाओ
खैर मामूली बन कर रहो तो ही अच्छा है
घर मे बीवी है ,बच्चे है
इतना तो समझो
काहे फिजूल में संविधान का पन्ना उलटाते हो
जमीर को मत जगाया करो
उसे लंबी तान कर सोने दो
तुम मामूली हो ,मामूली बन कर रहो ना—अभिषेक राजहंस

 #NojotoQuote तुम मामूली हो, मामूली बन कर रहो ना

Drg

आख़िर कभी न कभी तो ये कड़वा सच चखना ही है! #मामूली #कहानी #कड़वा_सच #nojotohindi

read more
चलो आज दिल को समझा ही देती हूँ,
मैं तेरी कहानी का मामूली सा हिस्सा हूँ..
उसे ये कड़वा सच आज चखा ही देती हूँ आख़िर कभी न कभी तो ये कड़वा सच चखना ही है!

#मामूली #कहानी #कड़वा_सच #nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile