Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बाबुल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बाबुल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाबुल की गलियां फिल्म का गाना, बाबुल की दुआ जाए, बाबुल की गलियां गाना, बाबुल की गलियां, छूटे ना बाबुल का अंगना,

  • 28 Followers
  • 53 Stories

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

मत पूछो कैसे किया उसने कन्या दान 
बाबुल की खामोशियाँ जान सके तो जान

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #बाबुल

Rakhi Om

Seema Katoch

दूब घास हूं मैं तेरी बगिया की हरी हरी, नरम नरम फूल नहीं हूं मैं जो हल्के स्पर्श से बिखर जाऊंगी लड़ना आता है

read more
हरी हरी दूब

दूब घास हूं मैं
तेरी बगिया की
हरी हरी, नरम नरम

फूल नहीं हूं मैं
जो हल्के स्पर्श से 
बिखर जाऊंगी
लड़ना आता है 
मुझे हर मौसम से

संबल हूं मैं परिवार का
सजाई तो नहीं जाती
पर हां पूजनीय हूं सदा...



      दूब घास हूं मैं
तेरी बगिया की
हरी हरी, नरम नरम

फूल नहीं हूं मैं
जो हल्के स्पर्श से 
बिखर जाऊंगी
लड़ना आता है

प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"

'दो सितारों 'की मिलन हो रही आज की रात
खुद़ा ने देखी होगी "कुछ न कुछ" खास बात
मिलेंगे दो दिलों कि "धड़कने" आज की रात
दुखः तो है छुटे बाबुल की घर आज की रात

©Anushi Ka Pitara #बाबुल #का #घर 

#Wedding

प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"

आइना खुद चल कहने आई मुझे
आज समझा बाबुल ने पराई तुझे
देखो छोड़कर चली लाड़ली मेरी
कैसे कटेगी अब तन्हाई मेरी

©Anushi Ka Pitara #बाबुल #कि #लाड़ली 

#Wedding

Nilam Agarwalla

Navya Navedita

कलेजे का टुकरा कहलाने वाली,,
फिर एक ही पल में जुदा कर देने वाली,
बाबुल की परी या, ये हैं बेटियां।।।।

मयके से ससुराल तक,
दोनो घरों की शान बढ़ाने वाली,
बाबुल क़ी परी या, ये हैं बेटियां।।।

परया धन हूँ जानकर भी,
उस घर की लक्मी कहलाने वाली,
बाबुल की परी या, ये है बेटियां।।।

जिसके न होने से सुना लगे घर,
गूंजे हर तरफ उसकी ही किलकारीया,
बाबुल की परी या, ये हैं बेटियां।।।

खुदा की दुआ बनकर मिली,
कभी बेटी,बहन, माँ, बहू की अनोखी हस्तियां,
बाबुल की परी या,ये है बेटियां।।।।💝💗
💝💞💕💖💗🌸🌼🔷💠💟💝💗 #betia #papa_ki_pariya

Guftgoon Lafzon Se (GLS)

#बेटी #बाबुल_की_बिटिया #बेटियों के लिए कुछ बेहद खास... ... मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । मेरे दम पर ही सांसे दुनियां की बिना मेरे न जी पाओगे बोझ समझ कर अपना, मुझे

read more
बेटी   मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे ।
मेरे दम पर ही सांसे दुनियां की
बिना मेरे न जी पाओगे
बोझ समझ कर अपना, मुझे
कोख में ही तुम मरवाओगे
मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे ।
मैं लक्ष्मी हूँ तुम्हारे घर की
एक आंगन से दूजे आंगन जाउंगी
बन कर किसी के घर की लाज
मैं उसके वंश को बढ़ाऊंगी
मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे ।
सारा ज़माना, तुम मुझसे ही
छोड़ मुझे तुम क्या कर पाओगे
हर रिस्ता बनता मुझसे ही
बिटिया नही तो कैसे निभाओगे ?
मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे ।
जो न हो बिटिया धरती पर
तो माँ किसको तुम कहलाओगे
खत्म कर दोगे अगर मुझे ही
तो राखी किससे तुम बंधवाओगे ?
मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे ।
जो बिटिया न होगी तो
दुल्हन कहाँ से तुम लाओगे ?
बुरी निगाह गर कोई मुझ पर डाले
बत्तर-से-बत्तर ज़िन्दगी तुम पाओगे
मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । #बेटी #बाबुल_की_बिटिया
#बेटियों के लिए कुछ बेहद खास...
...
मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की,
नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे ।
मेरे दम पर ही सांसे दुनियां की
बिना मेरे न जी पाओगे
बोझ समझ कर अपना, मुझे

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile