Find the Best बाबुल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाबुल की गलियां फिल्म का गाना, बाबुल की दुआ जाए, बाबुल की गलियां गाना, बाबुल की गलियां, छूटे ना बाबुल का अंगना,
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
मत पूछो कैसे किया उसने कन्या दान बाबुल की खामोशियाँ जान सके तो जान ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #बाबुल
Rakhi Om
बाबुल बाबुल की गलियां छोड़े कही अरसा होगा जैसे कल की बात हो कल ही विदाई हुई हो आज भी बाबुल कहते हुए जी घबराता है कल तक घर था आज मायका होगया कल तक सब अपने थे आज दूर के रिश्तेदार होगा अब तो गलियां भी नही पहचानती अब तो सब धुंधला धुंधला हो रहा अपना घर अब मायका हो गया बाबुल भी अब पराया हो रहा है Rakhiom ©Rakhi Gupta #बाबुल#006#हिंदी
Seema Katoch
हरी हरी दूब दूब घास हूं मैं तेरी बगिया की हरी हरी, नरम नरम फूल नहीं हूं मैं जो हल्के स्पर्श से बिखर जाऊंगी लड़ना आता है मुझे हर मौसम से संबल हूं मैं परिवार का सजाई तो नहीं जाती पर हां पूजनीय हूं सदा... दूब घास हूं मैं तेरी बगिया की हरी हरी, नरम नरम फूल नहीं हूं मैं जो हल्के स्पर्श से बिखर जाऊंगी लड़ना आता है
दूब घास हूं मैं तेरी बगिया की हरी हरी, नरम नरम फूल नहीं हूं मैं जो हल्के स्पर्श से बिखर जाऊंगी लड़ना आता है
read moreप्रमोद मिश्र "भागलपुरी"
'दो सितारों 'की मिलन हो रही आज की रात खुद़ा ने देखी होगी "कुछ न कुछ" खास बात मिलेंगे दो दिलों कि "धड़कने" आज की रात दुखः तो है छुटे बाबुल की घर आज की रात ©Anushi Ka Pitara #बाबुल #का #घर #Wedding
प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"
आइना खुद चल कहने आई मुझे आज समझा बाबुल ने पराई तुझे देखो छोड़कर चली लाड़ली मेरी कैसे कटेगी अब तन्हाई मेरी ©Anushi Ka Pitara #बाबुल #कि #लाड़ली #Wedding
Navya Navedita
कलेजे का टुकरा कहलाने वाली,, फिर एक ही पल में जुदा कर देने वाली, बाबुल की परी या, ये हैं बेटियां।।।। मयके से ससुराल तक, दोनो घरों की शान बढ़ाने वाली, बाबुल क़ी परी या, ये हैं बेटियां।।। परया धन हूँ जानकर भी, उस घर की लक्मी कहलाने वाली, बाबुल की परी या, ये है बेटियां।।। जिसके न होने से सुना लगे घर, गूंजे हर तरफ उसकी ही किलकारीया, बाबुल की परी या, ये हैं बेटियां।।। खुदा की दुआ बनकर मिली, कभी बेटी,बहन, माँ, बहू की अनोखी हस्तियां, बाबुल की परी या,ये है बेटियां।।।।💝💗 💝💞💕💖💗🌸🌼🔷💠💟💝💗 #betia #papa_ki_pariya
Guftgoon Lafzon Se (GLS)
बेटी मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । मेरे दम पर ही सांसे दुनियां की बिना मेरे न जी पाओगे बोझ समझ कर अपना, मुझे कोख में ही तुम मरवाओगे मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । मैं लक्ष्मी हूँ तुम्हारे घर की एक आंगन से दूजे आंगन जाउंगी बन कर किसी के घर की लाज मैं उसके वंश को बढ़ाऊंगी मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । सारा ज़माना, तुम मुझसे ही छोड़ मुझे तुम क्या कर पाओगे हर रिस्ता बनता मुझसे ही बिटिया नही तो कैसे निभाओगे ? मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । जो न हो बिटिया धरती पर तो माँ किसको तुम कहलाओगे खत्म कर दोगे अगर मुझे ही तो राखी किससे तुम बंधवाओगे ? मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । जो बिटिया न होगी तो दुल्हन कहाँ से तुम लाओगे ? बुरी निगाह गर कोई मुझ पर डाले बत्तर-से-बत्तर ज़िन्दगी तुम पाओगे मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । #बेटी #बाबुल_की_बिटिया #बेटियों के लिए कुछ बेहद खास... ... मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । मेरे दम पर ही सांसे दुनियां की बिना मेरे न जी पाओगे बोझ समझ कर अपना, मुझे
#बेटी #बाबुल_की_बिटिया #बेटियों के लिए कुछ बेहद खास... ... मैं बिटिया हूं अपने बाबुल की, नही मुझ सा कहीं तुम पाओगे । मेरे दम पर ही सांसे दुनियां की बिना मेरे न जी पाओगे बोझ समझ कर अपना, मुझे
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited