Find the Best रत्न Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरत्नावली किसकी रचना है, पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि in hindi, 'पुत्र रत्न प्राप्ति की बधाई शायरी', रत्नावती रानी की कहानी, फिरोजा रत्न की पहचान,
अदनासा-
भारत रत्न डॉक्टर श्री बाबासाहेब आंबेडकर जी, भारतीय संविधान के रचयिता एवं महानायक है, इसलिए, संविधान को छेडों मत यह कोई मज़ाक नही है। ©अदनासा- #भारत #रत्न #डॉक्टर #श्री #बाबासाहेब #भीमराव #अंबेडकरजी #महानायक #Instagram #अदनासा
#भारत #रत्न #डॉक्टर #श्री #बाबासाहेब #भीमराव #अंबेडकरजी #महानायक #Instagram #अदनासा
read moreअदनासा-
#भारत #रत्न #डॉक्टर #बाबासाहेब #अंबेडकरजी #संविधान #देश #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreharsha mishra
सबक जब मिला तो कोई काम ना आया और सबक जो मिल गया तो जिंदगी भर काम आया। 😊 ©harsha mishra #शब्द #रत्न #कवि #सम्मेलन #प्रशांत #की #डायरी #रूप
Devesh Dixit
यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर अग्रेजों ने मचाया था आतंक जहां पर खून की नदियां बहीं और लाशें गिरी वहां पर मुंह तोड़ जवाब देने को उपस्थित हुए थे अंग्रेज तब इस हमले से अचंभित हुए थे तब आगे आए हमारे देश के वीर जवान मिटाने उनकी हस्ती और क्रूर अभिमान अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु जो अंग्रेजों की आतताई देख हो गए शुरू अग्रेजों के नाक में दम कर दिया था होंसलों को उनके पस्त कर दिया था दहशत में आ गई थी अंग्रेजी सरकार विचारें कैसे करें इन देश भक्तों पर वार फिर उनको सुनाया तब फाँसी का पैगाम 23 मार्च 1931 को ले जाया गया सरेआम रंग दे बसंती के गान से जग को जगाया अंग्रेजी सरकार ने उन्हें फंदे पर लटकाया शत शत नमन है ऐसे देश भक्त जवानों को कभी न भूल पाएंगे हम इनकी शहादतों को इन्हीं के निरंतर प्रयासों से आजादी हमें मिली है इन्हीं की देश के लिए की कुर्बानी हमारे मन में बसी है ....................................................................... देवेश दीक्षित 7982437710 ©Devesh Dixit #shaheeddiwas #रत्न #nojotohindi रत्न यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर
#shaheeddiwas #रत्न #nojotohindi रत्न यों तो भारत माता के कई रत्न हुए हैं इसी धरा पर बलिदानी सपूत हुए हैं सुखी हुई माता ऐसे सपूतों को पाकर जो बचाने उसकी लाज आ गए धरा पर
read moreAnukaran
हजार गलती करने पे डांटने वाले बहुत मिलेंगे, पर हजारों गलती सुधार कर, आगे ले जाने वाले, फिर से वो गलती न हो, सिख देने वाले लाखों में एक ! अगर कोई हो वैसा, उसे सम्भाल कर रखना, उस से बड़ा अनमोल रत्न और कोई नही । अनुकरण #रत्न
Damyanti Ashani✍️
ज़रूरी नहीं कि समुद्रमंथन से अक्सर रत्न मिले ही मिले! लेकिन, उसमें से उठते बवंडर परेशान करते ज़रूर हैं। बातें हैं, हर बात समझमें आए न आए लेकिन... नाराज़ लहरों का बवंडर किनारों पे अपना निशान कायम करते ज़रूर हैं। ~Damyanti Ashani #समुद्रमंथन #रत्न
Satish Kumar Meena
जब बहिन भाई को राखी पर, रेशम का धागा बांधती हैं। एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस ! उसी को तो वो जानती हैं ।। प्रेम का बंधन बडा निराला, भाई-बहन में मिलता है। इसमें न रज, तम का मेल हैं, सत्व प्रबल हो खिलता है।। जो रक्षा- सूत्र कलाई पर, रेशम का धागा होता है। भाई हृदय से माने तो उसे, कभी नहीं वो खोता है।। राखी पर हर बहिन भाई को, रक्षा का कवच मानती है।। एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस ! उसी को तो वो जानती हैं।। भाई -फर्ज वो भी हैं निभाते, जो मातृभूमि के प्रहरी हैं। तन से तो फौलादी है पर,, मन में पीड़ा गहरी है।। राखी के रंग अनेक हैं, पर अर्थ तो उनका एक है। जब बहिन मांगे रक्षा दान,, करता अर्पण, नेक हैं।। हिन्दुत्व ही नहीं,हर धर्म-जात ! राखी का ममत्व पहचानती है। एक वचन जो अनमोल रत्न,, बस ! उसी को तो वो जानती हैं।। रक्षाबंधन:बहिन का कवच
रक्षाबंधन:बहिन का कवच
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited