Find the Best lyf Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes for lyf, lyf status in hindi, whatsapp status for lyf, status for lyf, sad lyf quotes,
Khem Bist
White " मेरे मसले अलग हैं दुनिया से, मैं गैरों से ज्यादा खुद में उलझा हुआ हूं..!!" ©Khem Bist #safar #Nojoto #Life #Hindi #lyf
पथिक..
मर्यादा पूजित हो जिससे वो नारी स्वरूप अनमोल है फिर कौन कहता है,नारी को वो बस जिस्मों का मोल है जना है जिसने इंसा को वो तन मजबूत इस धरा सा नहीं है कोई जग में ऐसा जिसमें हो ये गुण जरा सा वो रूपवती,वो गुणवती वो सच्चा सोना खरा सा, वो दया मूर्ति, गृह लक्ष्मी अभिमान नहीं जरा सा ©पथिक.. wonens #lyf
wonens #lyf
read moreपथिक..
जिंदगी एक लंबी और गहरी यात्रा सहस्र अनुभव और अनुभूति का संगम, पुण्य कर्मों का फ़ल जो मिला ये मानव तन शुक्रगुजार उस तेज प्रकाश युक्त शक्ति का जो आधार जीवन है, हमारी जीवन शक्ति का, पथ प्रदर्शक ये ब्रह्माण्ड की समस्त रचना,ये जल,थल, नभ, और प्राकृत सौंदर्य, जो जीवन को जीने का हर पल नया आयाम देती है, कभी अहसास अपनी मातृत्व का कराती, तो कभी पिता बन हमें मजबूत बनाती, छिपा इनमें गहन एक संदेश है ये जीवन है जिसके अनेकों रूप है . ©पथिक.. #lyf view
#lyf view
read moreपथिक..
"तारीफ़ कर-ए- इंसा की खुदा ने तुझे इस ज़िंदगी में इंसानियत से नवाजा है, तुझको जिस्म दिया जान दिया, तेरे हर मकसद को अपने रहमों कर्मो से नवाजा है" ©पथिक.. #God#gift#lyf#
पथिक..
थकता हूँ में थकता हूँ,पर चलता हूँ मैं , मजबूरी मुझे चलाती है मेहनत करके कमाता हूँ में, लाचारी आँख दिखाती है,रुक कर आराम करूँ तो, ज़िंदगी आईना दिखाती है, क्या खायेगा कह कर हर दिन रात मुझे भगाती है ,थकता हूँ, पर चलता हूँ मैं, मजबूरी मुझे चलाती है हसरत मुझे की मेरा भी ऊँचा भला कारोबार हो, मेरे घर आंगन मैं भी खुशियों की बौछार हो,गाड़ी बंगला नौकर- चाकर से पूरित मेरा भी घर द्वार हो,पर ये सब सपने लगते है,हकीकत से आँखे दुखने लगते है लाचारी दिखती बात बात पर,ठेस पँहुचती हर जज्बात पर, थकता हूँ, पर चलता हूँ में मजबूरी मुझे चलाती है,मेहनत करके कमाता हूँ, मैं लाचारी आँख दिखती है. सोंचता हूँ की अब दो जुन की रोटी मिल जाए, सर पर एक साया छत का, और बच्चों का पेट भर जाए, पढाई लिखाई उनकी हो पूरी ,तो जीवन मेरा सफ़ल हो जाए, मुझको इस जग से चैन से जानें का सुंदर सा बहाना दिख जाए, थकता हूँ, पर चलता हूँ, में................... ©पथिक #SADNess#of#lyf#
पथिक..
"किसी को इतना भी ना चाहो की ,कमजोरी बन जाए, अक्सर कमजोरी खुद को, गिरा देती है फिर क्या फर्क पढ़ता है ,उनको जिनके लिए तुम, सौ बार गिर जाते हो, और वो एक बार भी मुड़कर पीछे भी नहीं देखते तुम हाथ देकर थक जाते हो और वो हाथ छुड़ा कर आगे बढ़ जाते है" ©पथिक #lonely #lyf#
Pari
hm sbki zindagi b ek exam k jaisi h jiske agle pnne pr kya likha h kisi ko b ni pta.... ©Pari #lyf
पथिक..
चुप रहिए साहब की मुर्दों का शहर है, और मुर्दे बोला नही करते, स्थिति कैसी भी हो खुद ही निपटो, शिकायत न करो क्योंकि मुर्दे बोला नही करते,सुनते रहो समस्याओं को अपने विचार प्रकट न करो,की मुर्दे सोचा नही करते, हालत कब्र की जेसी भी हो तू बस सिर्फ गुजर बसर कर ले, क्योंकि मुर्दे शिकायत नही करते ये जहां भी एक शहर है, मुर्दों का जहां हर कोई सीमित हो गया है, कोई जले या, मरे किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता है,कोई भूखा है, कोई दर्द से कराह रहा है कोई, बिन कपड़े बिन मकान के रह रहा है यहां किसी को शायद ही किसी से हमदर्दी है ऐसा लगता है,की ये आबादी मुर्दे में तब्दील हो रही है,हर शक्श के सीने में एक दिल है जो एहसास कराता है, दुःख और सुख का यही एहसास आज सिमट रहा है,अपना दुःख बड़ा और दूसरों का घट रहा है,ये अहसास समझने का दिन ब दिन जानें क्यों सिमट रहा है, ये अहसास एक बार फिर सबके लिए जगा दो इस मरते शहर की आबादी को फिर से जिंदा बना दो,ये जिंदों का शहर एक बार फिर बसा दो ©पथिक #Foggy #lyf n we
Nainsi Gupta
लड़कियां जल्दी किसी से कुछ कहती नहीं और जब कहती हैं तो उसे कोई समझता नहीं या फिर समझकर भी समझना चाहता नहीं ©Nainsi Gupta #Lyf of a girl
#lyf of a girl
read more