Find the Best पलों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुछ पलों की दूरी थी,
Shubham Bhardwaj
यादगार पलों के साये को,अंधेरों से सजाया है। नजर आती नही परछाई उसकी,न उसका साया है।। ©Shubham Bhardwaj #Dark #यादगार #पलों #के #साये #को #अंधेरे #से #सजाया
R K Mishra " सूर्य "
कोई गुज़रे हुवे पलों की रवानी दे दे सूखे चश्म के बहाए हुए पानी दे दे सिर्फ़ बातों से ही पेट तो भरता नहीं कुछ न कुछ "सूर्य" को निशानी दे दे ©R K Mishra " सूर्य " #पलों Sethi Ji अभिलाष द्विवेदी (अकेला) Umme Habiba PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN' Rama Goswami
#पलों Sethi Ji अभिलाष द्विवेदी (अकेला) Umme Habiba PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN' Rama Goswami
read moreAbshar
मैं बेहतरीन पलों का कैसे इजहार करूं खुद की खुशी कैसे बयां करूं उन हसीन पलों को कागज की लकीरों में कैसे कैद करूं जमीन से आसमान की सैर पर कैसे विश्वास करूं सपने जो खुली आंख के पूरे हुए उन सपनों का कैसे एक गुणगान करूं वह नन्ही सी श्याम जो ख्वाब बनकर आई ख्वाब भरी हकीकत का कैसे शुक्रदान करूं मैं बेहतरीन पलों का कैसे बयान करूं #बेहतरीन पल#कविता Dreamy Shahjahan(Youtuber) Maroof hasan Smrutirekha Dash Achal Sharma silent_soul_
bindigal
एक ख्वाइश पूरी हो जाये, तुमसे मिलने की चाहत पूरी हो जाये.. छोटी सी ज़िन्दगी में चंद पलों की मुलाक़ात हो जाये, जब मिले हम!! बस वो वक़्त कुछ देर के लिए वही थम जाये.. चंद पलों की मुलाक़ात हो, कुछ पलों का साथ हो,वो लम्हां इक याद बन जाये.. उस मुलाक़ात के हर लम्हे को, अपनी कलम से सजाने की मेरी ख्वाइश पूरी हो जाये.. तुमसे मिलने की चाहत पूरी हो जाये! जब पढूं कभी उन लम्हों को, उन लम्हों में फिर जीने की चाहत पूरी हो जाये.. कुछ खास नही बस यादों की एक दास्ताँ बन जाये, मिलकर फिर बिछड़ जाना क्या फिर एक बार हो जाये?? बस ये दुआ इस जन्म में ही पूरी हो जाये, तुमसे मिलने की चाहत पूरी हो जाये.. -ज्योति💛 fitoorm mera fitoor 💛
fitoorm mera fitoor 💛
read more"सीमा"अमन सिंह
कुछ पलों को केवल महसूस किया जाता है..उन्हें बयां करना उन पलों के साथ बेमानी सा होता है..! #nojoto #nojotohindi
nojoto #nojotohindi
read moreprakash
Alone Quotes In Hindi बीते पलों की यादें आने वाले पलों को बर्बाद कर देतीं है..! #पल Satyaprem Internet Jockey
#पल Satyaprem Internet Jockey
read morePriya Jangir
बहुत अज़ीब होती है ये यादें भी मोहब्बत की.. जिन पलों में हम रोए थे, उन्हें याद करके हमें हंसी आती है... और जिन पलों में हम हंसे थे, उन्हें याद करके रोना आता है...।। #NojotoQuote #love#mohbbat#nojotowriter#hindi
#Love#Mohbbat#NojotoWriter#Hindi
read moreSu MAn Chauhan
lonely quotes in hindi एक तरफ है कागज की कश्ती एक तरफ है बारिश एक तरफ है मोहब्ब एक तरफ है अपने थोड़ा सा मुश्किल है मंज़िल चुनना लेकीन फिर सोचा की चुन ही लूँ यहाँ से सुरु हुई अब मेरी मोह्बत मैंने मोह्बत से कुछ लम्हें किस्तो में माँगी है ज़्यादा दिनों के लिए नहीं कुछ पलों के लिए माँगी है जिसकी कीमत तो कुछ नहीं..... लेकीन मैं करू उसे इन पलों में कुछ इस तरह मोह्बत कि उससे मुझसे रुख्सत न हो इस पल में वो मेरा और मैं उसकी हो कुछ इस कदर रंग जाऊ मैं उसके रंग में की किसी और के रंग में रंगना मेरी चाहत न हो ये जो पल भर की ख़ुशी हैं मेरी यही बस अब मेरी ज़िन्दगी हो बस एक बार फिर उससे इज़हारे मोह्बत हो उसकी वो बहकी - बहकी बाते और मेरा बार बार उसे देख मुस्कराना उसका मुझे होले से देखना और मेरा उसकी आँखों में खो जाना कुछ इस तरह इश्क़ के नगमे हो उल्फ़ते मोह्बत की ....! #NojotoQuote
VijаY Gupтa ( Сall_me_Viјјu)
mere ehsaas mera pyaar meri uljhan Read in caption :) #Nojoto #Ehsaas #NojotoHindi #Nojotoenglish #pyaar #vaada #nojotopoetry #ishq #sad #dhokha #nojotolove #Shayri #Nojotoindia #sargam #Alfaaz सुनो......नोजोटो वालों..🙋 शब्द है किसी के पास ..... तो उधार दे दो.... कुछ हसीं मन्ज़र को मैं भी कागज पर उतार दूं । प्रेम की परिभाषा लिख दूं....!! उसकी सांसो के सरगम में जिंदगी गुजार दूं ...
#ehsaas #nojotohindi #nojotoenglish #pyaar #vaada #nojotopoetry #ishq #SAD #Dhokha #nojotoLove #shayri #Nojotoindia #sargam #alfaaz सुनो......नोजोटो वालों..🙋 शब्द है किसी के पास ..... तो उधार दे दो.... कुछ हसीं मन्ज़र को मैं भी कागज पर उतार दूं । प्रेम की परिभाषा लिख दूं....!! उसकी सांसो के सरगम में जिंदगी गुजार दूं ...
read moreSonakshi Writes
Dil quotes in Hindi शायद ये पल जिंदगी के सबसे खुबसूरत पलों में तब्दील हो जाये जहां हर दिन तुम तुम्हारी सपनो की उड़ान की तैयारी में लगे हो वही में इन पलों में हर दिन तुम्हे तुम्हारे जुनून की तरफ बढ़ता देख पा रही हूं ये जिंदगी के सबसे कठिन और संघर्ष के दिन है पर यही हमारे आने वाले कल के यादगार पलों में तब्दील हो जाएंगे Sonakshi कॉफी का स्वाद #NojotoQuote #StruggleIsLife #Struggle #Life #love #Nojoto
#StruggleIsLife #Struggle #Life #Love
read more