Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुछ पाकर खोना है सॉन्ग, कुछ पाकर खोना है, खो दिया मैंने पाकर किसी को, पाकर के गाने, आपको पाकर खोना नहीं चाहते,

  • 68 Followers
  • 296 Stories

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Sonu Sharma

Suditi Jha

वो खो कर अधूरे है
हम पाकर अधूरे है।।। #qsstichonpic2049
#yqdidi
#yqbaba
#कोराकाग़ज़
#खोकर
#पाकर
#हिंदीशायरियां
#collabwithrestzone

Sonu Sharma

#diary

read more
किसी को नहीं #देखेंगे #नजर #उठाकर
  🌿🦋🌿
तुझे #पाकर इतने #मतलबी हो जाएंगे हम

©A sharma #diary

Shilpi Singh

#PehlaNasha #ss Hindi

read more
पहला नशा खो कर हम दोनों सब भूल गए
ना खुद की खबर ,ना अपनो की चिंता 
जाने क्या नशा है हमारी मोहब्बत के आगोश में
जो खुद के हो कर भी खुद ही के ना रहे 

दुनिया कहती है अनजान है हम एक दुसरे के लिए 
उन्हें क्या मालूम ये रिश्ता जिस्मानी नही बल्कि
पाकर एक दूजे को मुकम्मल हो जाती हैं हमारी रूह

जाने क्यों जलते है लोग हमारा प्यार देख कर
ये तो तक़दीर का खेल होता है किसी ने पाकर भी खो दिया
तो किसी ने सब खो कर भी पा लिया

शुक्रिया उन लोगो का जो हमसे नफरत करते हैं 
आज ये जानकर हमें गुरुर तो हुआ की कुछ लोग 
हमारी बेइंतिहा मुहब्बत से जलते है!
#ss #PehlaNasha #ss
#NojotoHindi

Ayushi Agrawal

कुछ ख्वाब अनकहे पर सच्चे लगते हैं ,
कुछ सपने अधूरे पर अपने से लगते हैं,
 कुछ पल गुजरते दिल में बसने लगते हैं ,
 कुछ  बात नाजुक मगर बढ़कर लगते हैं ,
कुछ जवाब चाह कर भी दिए नहीं जाते
 कुछ मकाम पाकर भी कहीं खो जाते हैं,
  कुछ पन्ने पाकर भी पलट कर जाते हैं, 
  कुछ लम्हे आकर भी बिखर से जाती हैं,
  कुछ बात नहीं कहकर समझ जाते हो ,
 कभी  जिंदगी को बिखरा कर जाते हो ,
  हम आज उम्र के उस पड़ाव में है जहां ,
जहा ख्वाब सपने कल जवाब मुकाम ,
पत्तों की तरह वक्त बहता है बेहिसाब,
       अस्तित्व की तलाश पता नहीं जिंदगी का ,
   कारवां कहां थमेगा,क्या पता हर अच्छे,
ख्वाब को पलट कर फिर से जी उठेंगे.
और फिर कहेगे चलो यार फिर जीते हैं,
अपनी मस्ती में अपने सपनों के साथ, #OpenPoetry #nojoto #mypoetry #mypoetry

Kr Mahesh Gautam

खुश हूँ by kr mahesh

read more
खुश हूँ क्यूंकि, तुम्हें पाया है
खुश हूँ क्यूंकि, तुम्हें पाकर
खुद को सवारा है
खुश हूँ क्यूंकि,तुम्हें पाकर
हर- पल सुकून से गुजारा है
खुश हूँ क्यूंकि,तुम्हें पाकर
मैंने अपने- आप को सम्भाला है
खुश हूँ क्यूंकि,तुम्हें पाकर
मैंने खुद को जीना सिखाया है
खुश हूँ क्यूंकि,तुम्हें पाकर
के आर महेश यहाँ तक आया है

 खुश हूँ  by kr mahesh

Sony Rani Raikot

Sony

read more
I really hate  चाहकर भी हम तुम्हें, 
आपने दिल में न बसाएगे।
पाकर भी हम तुम्हें ,
हक कभी न जताएगे।
जिन्दा है पाकर हम तुम्हें, 
पर जिन्दगी साथ न बिताएंगे 
एक सच्च न बताया तुम्हें, 
तुम्हारे बिना हम भी जी न पाएगें ।    Sony Sony
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile