Find the Best shraddhanjali Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutimages of shraddha and arjun with love shayari, images of shraddha kapoor with love quotes, shraddha kapoor images with love quotes 390, shraddha kapoor images with love quotes, shraddha sad love shayari image,
mausam
अल्लसुबह वों आया फ़िर कभी ना जाने के लिए जो कहता था अब जल्दी ना आऊंगा अब तो बस फाग में संग तेरे,,, मैं भी रंग जाऊँगा भरकर प्रीत आँचल में तेरे कुसुम रंग बिखराऊंगा। बैठि विस्मित स्तब्ध सी वह !!! प्राण प्रिया निहार रही कैसे अब रंग जाऊ कुसुम रंग !!? जो रक्त धरा को रंग गया मातृ भूमि के रज में विगलित जो कण-कण वही बिखर गया। आने-जाने के सब बँध छोड़, सारे बंधन तोड़ गया मुझसे नाता तोड़ वो, जग से नाता जोड़ गया चिर निन्द्रा में लीन वों अब बसंत पुष्प सा खिल गया। अल्ल सुबह वो आया फ़िर!!! कभी ना जाने के लिए ©Ritu mishra pandey mausam #Pulwama #Pulwama #PulwamaAttack #shraddhanjali
#Pulwama #Pulwama #PulwamaAttack #shraddhanjali
read moreइकराश़
बहुत याद आएगी हमको तुम्हारी, मगर दिल में तुम तो हमेशा रहोगे। चले तो गए हो, मगर लौट आओ, इसी आस में अब जिया हम करेंगे। स्वर्गीय श्री मनोहर पर्रिकर जी, एक ईमानदार और कर्मठ नेता, एक जाँबाज़ इंसान और अपने विरोधियों के भी पसंदीदा रहे, उनको मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली। ~ इकराश़ #YqBaba #YqDidi #shraddhanjali #Late_Manohar_Parikar_Ji
स्वर्गीय श्री मनोहर पर्रिकर जी, एक ईमानदार और कर्मठ नेता, एक जाँबाज़ इंसान और अपने विरोधियों के भी पसंदीदा रहे, उनको मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली। ~ इकराश़ #yqbaba #yqdidi #shraddhanjali #Late_Manohar_Parikar_Ji
read moreइकराश़
तरकश में सहस्त्र बाण लिये, मुख पे ना कोई घमंड दिखे, वैसा ही एक विरला बनने को, मैं भी इक कर्ण हो जाऊँ। कर्म को हर धर्म के उपर रखे, जो लकड़ी दान में देने को, अपना महल भी जला डाले, मैं भी इक कर्ण हो जाऊँ। शौर्य चहुँ ओर चमके जिसका, पराक्रम भी उसके गीत गाता, जिसे इक 'दिनकर' भी लिखे, मैं भी इक वो कर्ण हो जाऊँ। मैनें 'दिनकर' जी को कभी पढ़ा नहीं और इसका अफ़सोस मुझे रहेगा। पर उनके बारे में जो भी सुना या अपने दोस्तों की रचनाओं के जरिये जाना तो खुद को रोक ना पाया। एक छोटी सी कोशिश है उन्हे श्रद्धांजली अर्पित करने की। अगर कोई त्रुटी रह जाये तो दिल से क्षमाप्रार्थी हूँ। अंजान 'इकराश़' #YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #Dinkar #Shraddhanjali #Karn
मैनें 'दिनकर' जी को कभी पढ़ा नहीं और इसका अफ़सोस मुझे रहेगा। पर उनके बारे में जो भी सुना या अपने दोस्तों की रचनाओं के जरिये जाना तो खुद को रोक ना पाया। एक छोटी सी कोशिश है उन्हे श्रद्धांजली अर्पित करने की। अगर कोई त्रुटी रह जाये तो दिल से क्षमाप्रार्थी हूँ। अंजान 'इकराश़' #yqbaba #yqdidi #IkraashNaama #Dinkar #shraddhanjali #Karn
read moreRaja
प्रेम का ये कैसा रूप? न कोई मंडप सजा न कोई बारात ही आई न वो दुल्हन बनी, न वो दुल्हा बना प्रेम का अजब सा तमाशा हुआ सपनो का था जो शहजादा हुआ वो ही उसका था कातिल हुआ सजाए होंगे उसने सपने डोली, बारात के न डोली सजी, न ही अर्थी उठी दिल और जिस्म के टुकड़े टुकड़े किए दरिंदगी की ऐसी थी साजिश रची न कोई अफसोस था, न शर्मिंदा हुआ निर्दयी वारदात का था वो मुलजिम हुआ✍️ #shraddha case ©Raja The case of love jihad shraddha #hurt #lovejihad #badstory #Broken #Murder #shraddhanjali
The case of love jihad shraddha #hurt #lovejihad #badstory #Broken #Murder #shraddhanjali
read morePooja Mishra
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏 ©Pooja Mishra #LataMangeshkar 💕 #shraddhanjali 🙏🙏
#LataMangeshkar 💕 #shraddhanjali 🙏🙏
read moreAshok Mangal
🙏🙏ओम शांति ओम 🙏🙏 दिवंगत विनोद दुआ । अति दुःखद समाचार से अभी अभी अवगत हुआ ।। जनहित का परचम लहरा गये । धारा के विपरीत सरस्वती के सच्चे सपूत का धर्म निभा गये ।। भगवान ने सिर्फ सड़सठ की उम्र प्रदान की । विनोद दुआ जी ने सच्ची पत्रकारिता की मिसाल दी ।। दुआ है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति दे । पत्रकारों से अपेक्षा है कि उनके पदचिन्हों पर चले ।। - आवेश हिंदुस्तानी 04.12.2021 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #VinodDua #shraddhanjali
#AaveshVaani #VinodDua #shraddhanjali
read moreWelcomeToDivaJunction
Sandeep Kothar
भारत का एक रत्न, हमेशा के लिए खो गया, अपने विचारों, आदर्शों और प्रखर ज्ञान से, करोड़ों दिलों पर उन्होंने राज किया, राजनीति में अपनी भूमिकाओं को, बिना किसी पक्षपात के साकार किया, विरोधी भी उनके समक्ष नतमस्तक हो गए, जब उन्हें भी प्रणब दादा का साथ मिला..! "ईश्वर से हम प्रार्थना करते है, की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करना" ॐ शांति... शांति... संदीप कोठार ३१-०८-२०२० भारत का एक रत्न, हमेशा के लिए खो गया, अपने विचारों, आदर्शों और प्रखर ज्ञान से, करोड़ों दिलों पर उन्होंने राज किया, राजनीति में अपनी भूमिकाओं को, बिना किसी पक्षपात के साकार किया,
भारत का एक रत्न, हमेशा के लिए खो गया, अपने विचारों, आदर्शों और प्रखर ज्ञान से, करोड़ों दिलों पर उन्होंने राज किया, राजनीति में अपनी भूमिकाओं को, बिना किसी पक्षपात के साकार किया,
read more