Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कन्यादान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कन्यादान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दोखोना देती तो पटवारी कन्यादान कर, दोखोना देती तो पटवारी कन्यादान, कन्यादान के गीत, दोखोना देती पटवारी कन्यादान, असे हे कन्यादान,

  • 24 Followers
  • 57 Stories
    PopularLatestVideo

Anil Ray

mute video

Mona Singh

मेरी नज़र में #कन्यादान...

कन्या दान  
सभ्यता और परिवार की नींव हेतु बनाई गई एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण रीति है 
और इसकी नायिका हम  "स्त्रियां"  ❣️है...

#पुरुष प्रधान समाज है था और रहेगा भी वास्तविकता है...
 पर पुरुष जोकि प्रधान है आज भी समाज में और उनके द्वारा
 "कन्यादान" की परंपरा को अपना अधिकार मानना गलत है। 
समाज के सुचारू रूप से संचालन के लिए यह परंपरा हमारे 
पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई है।
#स्त्री ही इस कार्य को सम्पन्न कर सकती थी संपूर्ण ब्रह्मांड का कण कण यह जानता है।

#सभ्यता की शुरुआत भी घर बनाने से हुई है।

अगर #स्त्री, #पुरुष दोनों ने इस परंपरा को अस्वीकार कर दिया होता तो
 शायद हम भी सभ्य जानवर नहीं कहलाते पशुता हावी रहती।

तो #कन्यादान पारिवारिक जीवन को स्थापित करने की नींव है।
मैं तो यही सोचती हूं।
एक बार लिखा था.. 
स्त्रियां प्रकृति प्रदत्त कार्यों को संपादित करती है.. 
स्त्रियां प्रकृति ही है ... पुरुष प्रकृति सेवक😎😆। 

✍️⚡मुर्खों की बात पर आहत होना प्रकृति का गुण नहीं है प्रिय   नायिकाओं ♥️

मोना सिंह 
आत्मसंपदा

©Mona Singh #कन्यादान

Ashish Mishra

जो कल तक साथ हमारे थी,
वो आज इक पल पराई हो चली।
जो अब तक जान हमारी थी,
वो शान किसी और की हो चली।
सब कहते हैं बेटियाँ कभी पराई नहीं होती,
वो आज इक पल में दूर हो चली।
वो छोड़ आँगन बाबुल का ससुराल की हो चली,
जो थी कल तक हमारी लाडली।
वो आज उसे अपने घर की आन बना ले चले
पर आप हमारी मुस्कान ले चले।
जो थी कल तक बस नन्ही जान,
वो आज आसमान तय अर चली।
धन्य हुए हम माँ बाप जब हमने कन्या दान किया,
और सौभाग्यशाली वो हुए जिन्होंने कन्या दान लिया। #कन्यादान

Roohi Bhargava

#बेटी #कन्यादान #पिता अपनी जान को किसी और को सौंप देना, इतना बड़ा हृदय तो किसी बेटी के पिता का ही हो सकता है। उनका सम्मान किजिये... :)

read more
बेटी एक वरदान है,
खुदा से मिला सम्मान है,
करते सभी धन दान है,
कन्यादान करने वाला पिता महान है। #बेटी #कन्यादान #पिता
अपनी जान को किसी और को सौंप देना,
इतना बड़ा हृदय तो किसी बेटी के पिता का ही हो सकता है। उनका सम्मान किजिये... :)

Pankaj Singh Chawla

#डोली 😍😄🌹 #कन्यादान #yqdidi #yqbaba #yqhindi #YourQuoteAndMine Collaborating with Bansari Rathod #kishu_maa Pankaj Chawla #pchawla16

read more
रख के हाथ कलेजे उत्ते मेरा हाथ उसदे हाथ फड़ा दित्ता,
सीखी सी जिहदा हाथ फाड़ के चलना,
एक पल विच छूटा दित्ता।। #डोली
😍😄🌹
#कन्यादान #yqdidi #yqbaba #yqhindi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Bansari Rathod
#kishu_maa   


Pankaj Chawla

Shikha Mishra

- ©Shikha Mishra #yqbaba #YQDidi #yqbhaijan #YoPoWriMo #दहेज_प्रथा #तस्वीर 
Thanks for nominating me Puneet Sahu ji..... Hope I have not disappointed u....
#बेटी #फ़र्ज़ #काँच #उम्मीद #आँख #अश्क #बिटिया #मिट्टी #अम्मा #कन्यादान #जंजीर #अपमान #मौत 
Image source :- Google

yogesh atmaram ambawale

सुप्रभात माझ्या मित्र आणि मैत्रिणीनों आजचा विषय आहे प्रत्येक बापाच्याआयुष्यातील एक हळवा क्षण-कन्यादान #कन्यादान चला तर मग मस्त मस्त लिहुया. #Collab #yqtaai Best YQ Marathi Quotes पेज ला भेट द्या. लिहीत राहा. #YourQuoteAndMine

read more
बापाचे मन हे असतेच असे,
ह्या मनाच्या भावना कुणाच कळत नसे.
लेक लाडाची केव्हा मोठी झाली काही कळलेच नाही,
किती लाड केले तिचे तरी मन काही भरलेच नाही.
बोबडे बोल तिचे आजही कानी गुंजतात,
तुडुतूडू चालणं, धपकण पडणं आजही डोळ्यात रंग भरतात.
आठवते आजही घोडा बनवून पाठीवर बसणं,तर कधी आजीबाई बनून पोटभर हसवण.
वाटते तितकी गोष्ट नव्हती ती साधी,
जेव्हा तिच्या लग्नाची गोष्ट घरात व्हायची.
आई,बायको,बहीण घरात असताना सुद्धा,लेक माझी खूप काळजी घ्यायची.
लाडाची ती सर्वांची, माझी तर जान होती,
लग्नाच्या दिवशी जाणवलं माझ्याही डोळ्यात अश्रूंची धार होती.
ठरले जेव्हा लग्न तिचे,आनंदी सर्व घर होते,
गप्पागोष्टी करता लग्नाच्या सर्वांचे डोळे भरून येत होते.
लग्नात लेकीच्या सर्वांच्या चेहऱ्यावर आनंद ओसंडून वाहत होता,
कसे सांगू माझ्या आयुष्यातील तो एक हलवा क्षण होता.
कन्यादानाचा तो सोहळा पाहता,डोळ्यात अश्रू नि मनात खूप आनंद होता.
आठवण तिची कायम रहावी बालपणाची,म्हणून जपून ठेवली आहे सर्व खेळणी तिच्या लहानपणाची. सुप्रभात माझ्या मित्र आणि मैत्रिणीनों
आजचा विषय आहे
प्रत्येक बापाच्याआयुष्यातील एक हळवा क्षण-कन्यादान
#कन्यादान 
चला तर मग मस्त मस्त लिहुया.
#collab #yqtaai 
Best YQ Marathi Quotes पेज ला भेट द्या.
लिहीत राहा.

Anamika

#कन्यादान #यादें_मिटाएं_नहीं_मिटती शाम यकायक अलमारी में पीछे कोने में रखी शादी की अलबम पर नजर चली गई सब काम एकतरफा रख फिर कुछ समय के लिए कहीं खो गई।न जाने क्यों आंखों से आंसू छलक ही आये। #योरकोटऔरमैं #तूलिका

read more
   कन्यादान.....

     चीज नहीं हो तुम मेरी, जो मैं तुम्हें दान करूं
            समुद्र सा विशाल हृदय न मेरा,
               जो ये मुश्किल काम करूं
         चिराग अपने घर का देकर ,
         क्यों विचलित मैं हो जाऊं
         चीज नहीं हो.......जो मैं तुम्हें........
          आंखों से बरसे है नीर ,
           अधरों से प्रेम छलकता है,
       कभी न रोने वाला भाई ,
        देख तो कितना रोता है
     बगिया है तेरी ये अब भी , 
        मनमुताबिक आ जाना
                 लग गले से मेरे फिर , 
            नटखट गुड़िया वहीं बन जाना. #कन्यादान 
#यादें_मिटाएं_नहीं_मिटती 
शाम यकायक अलमारी में पीछे कोने में रखी शादी की अलबम पर नजर चली गई
सब काम एकतरफा रख फिर कुछ समय के लिए कहीं खो गई।न जाने क्यों आंखों से आंसू छलक ही आये।
#योरकोटऔरमैं
#तूलिका

vibrant.writer

अपने ही घर से बेदखल ..🤔 6/6
©Vibrant writer

'जाएगी कहां' से लेकर
'रहना तो तुझे यही है' तक...
गृहिणी होना अभिशाप लगे,
तब ऐसा लगता है जैसे...
अपने ही घर से निकाले गए हो। अपने ही #घर से बेदखल ..🤔
6/6
#कन्यादान #गृहिणी #सम्मान 
#vibrant_writer #pritliladabar
#yqdidi #yqhindi

vibrant.writer

अपने ही घर से बेदखल ..🤔 5/6
©Vibrant writer

थप्पड़ से लेकर,
लात घुसो की मार तक...
अपने ही मां-बाप वापस भेजें,
तब ऐसा लगता है जैसे...
अपने ही घर से निकाले गए हो। अपने ही #घर से बेदखल ..🤔
5/6
#कन्यादान #गृहिणी #सम्मान 
#vibrant_writer #pritliladabar
#yqdidi #yqhindi #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile