Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जगाती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जगाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबळावर आज जगातील, जगातील सर्वात सुंदर स्त्री, जगातील सर्वात लहान देश कोणता, जगातील सर्वात श्रीमंत देश, जगातील सर्वात श्रीमंत व्यक्ती यादी 2020,

  • 13 Followers
  • 75 Stories

Priya Gour

#TeriMeri #Bate #pod #Love #sukoon #dhup #Chhav #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoem हमेशा यूं ही चलती रहे ये “तेरी मेरी बातें” अनकहा सा एहसास जगाती है ये “तेरी मेरी बातें” कुछ खट्टी कुछ मीठी ये “तेरी मेरी बातें” एक दूसरे से रूठना, एक दूसरे को मनाना, कभी चिढ़ाना कभी सताना ये सब हिस्सा है “तेरी मेरी बातों का” हर मुश्किल का हल दे जाती है ये “तेरी मेरी बातें” माना आजकल तुम भी व्यस्त हो पर सुकून तो हमें..

read more
तेरी-मेरी बात हमेशा यूं ही चलती रहे ये “तेरी मेरी बातें”
अनकहा सा एहसास जगाती है ये “तेरी मेरी बातें”
कुछ खट्टी कुछ मीठी ये “तेरी मेरी बातें”
एक दूसरे से रूठना, एक दूसरे को मनाना,
कभी चिढ़ाना कभी सताना ये सब हिस्सा है “तेरी मेरी बातों का”
हर मुश्किल का हल दे जाती है ये “तेरी मेरी बातें”
माना आजकल तुम भी व्यस्त हो पर सुकून तो हमें..
तभी मिलता है जब होती है ये “तेरी मेरी बातें”
सब कुछ अधूरा लगता है जब नहीं होती हैं ये “तेरी मेरी बाते”
और फिर दो पल की बात भी हमें सुकून दे जाती है,
इतना असर है “तेरी मेरी बातों में”
न जाने क्यों जादू सा जगाती है ये “तेरी मेरी बातें”
असीमित गगन सी चांद की विस्तृत चांदनी सी ये “तेरी मेरी बातें”
चिलचिलाती गर्मी में ठंडी छांव सी ये “तेरी मेरी बातें”
ये जिंदगी खत्म हो जाए पर हमेशा यूं ही चलती रहेगी ये “तेरी मेरी बातें”
💕बीते चाहे साल सदियां पर हम तुम कभी ना बदले,
ना कभी बदले ये तेरी मेरी बातें 💕 #TeriMeri #Bate #POD #Love #Sukoon #dhup #chhav #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotopoem 
हमेशा यूं ही चलती रहे ये “तेरी मेरी बातें”
अनकहा सा एहसास जगाती है ये “तेरी मेरी बातें”
कुछ खट्टी कुछ मीठी ये “तेरी मेरी बातें”
एक दूसरे से रूठना, एक दूसरे को मनाना,
कभी चिढ़ाना कभी सताना ये सब हिस्सा है “तेरी मेरी बातों का”
हर मुश्किल का हल दे जाती है ये “तेरी मेरी बातें”
माना आजकल तुम भी व्यस्त हो पर सुकून तो हमें..

Satish Kumar Meena

बसंत बहारे

read more
Natural Morning सरोवर के मध्य में गोरी!,कमल सी खिल जाती है।

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। 


चमक-चमक पानी की धारा,केशों से झरती हैं,

धीरे-धीरे बूंद-बूंद से, गले में माला पिरती है,,

हिरनी जैसी पलकों में,केश उलझ से जाते हैं, 

तेरे कोमल हाथ उन्हें,एक नाग समझ छुडाते हैं,,


चंदन जैसे तन से लिपट,हवा महक उडाती हैं। 

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। 


कौआ फेंके तोड़ के कलियां,गोरी तेरी राह में,

कोयल गीत सुनाती जाये,आ साजन की बाँह में,,

सांझ में तू साजे कितने,कैसे-कैसे सोलह श्रृंगार,

खिले पुष्प की तरह नरम,क्यों करें मन को अंगार,,


चाँदनी रात भी तेरे बिना,अमावस्या हो जाती हैं।

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। 


प्रेम हार पहनाया तुझको, प्रेम जाल नही फैलाया, 

चाह रखी तुझको पाने की, कहके प्रेम जताया,,

 मैनें मुझको कर दिया अर्पण,पावनता जब देखी,

प्रेम-लेख सारा लिखा,जब कलम ने स्याही फेंकी,


गंगा जैसी तेरी सोच से,मेरी सोच मिल जाती हैं। 

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।।  बसंत बहारे

Ahmad Raza

#मां

read more
सुवह जो चिड़िया चहचहा कर जगाती थी न जाने कहाँ गुम हो गई
माँ जो डांट कर जगाती थी अब वह आवाज भी मद्धम हो गई ।।। #मां

Rajni Bala Singh (muskuharat)

रात की रोशनी भी क्या खूब है
दिल में अरमान जगाती है 
महबूब से मिलने को तड़पाती है 
मिल जाए तो जिस्म में आग लगाती है 
ना मिले तो रातों को जगाती है 
तन्हा रातें काटे नहीं कटती 
उसकी मदहोश निगाहें 
भुलाए नहीं भूलती 
उसकी मोहब्बत रुसवा होकर 
भी मिटाए नहीं मिटती
इस रोशनी का क्या करूं 
दिल को कैसे तनहाई में डूब जाने दूं
यादों को समेट उस में ही 
खुश हो जाती हूं 
रातों को इस तरह काटने पर 
मजबूर हो जाती हूं
©_muskurahat_ #raj #poet #shares #nojoto #hindi #nojotopoem #roshani

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile