Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अबला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अबला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about अबला की गवरी, अबला का विलोम शब्द, अबला नारी का अर्थ, अबला का पर्यायवाची, अबला नारी किसे कहते हैं,

  • 29 Followers
  • 79 Stories
    PopularLatestVideo

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

वो सीखता रहा दुनिया की तहज़ीब
जानता रहा हक़ीक़त-ए-तहज़ीब..!

आज फिर उस अबला को रुसवा किया गया.!
🌹 #yqhindi 
#bestyqhindiquotes 
#mनिर्झरा 
#अबला 
#त्रिवेणी 
#गुलज़ार  
Udit Garg

Juhi Grover

पिता की बेरुखी, 
माँ की दरियादिली, 
कोई फर्क नहीं दोनों में।
कहीं प्यार दिख जाता है, 
और कोई प्यार रख कर भी
जता नहीं पाता है।

स्त्री अबला हो जाती है, 
पुरुष नरम दिल होते हुए भी
कठोर होने का नाटक करता है। #माँ 
#पिता 
#बेरुखी 
#दरियादिली 
#नाटक 
#अबला 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Juhi Grover

स्त्रियाँ चुप नहीं रह पातीं,
हर दर्द में कभी अबला, कभी कमज़ोर,
हमदर्दी का पात्र बन जाती हैं,
चाहे बलात्कार या फिर तेज़ाब फैंक देना,
अलग ही तो वो हो जाती है।

पुरुष खामोश रह जाते हैं,
रोना नहीं आता उन्हें,
हमदर्दी कहाँ से मिलेगी उन्हें,
शोषण उनका भी तो होता है,
समानता ही तो नहीं मिल पाती है। #अबला
#कमज़ोर
#खामोश
#शोषण
#हमदर्दी
#स्त्रीपुरुष
#yqhindi
#bestyqhindiquotes

kavi manish mann

कभी कोई कभी कोई कभी कोई रुलाता है।
कभी भी ना किसी को भी मेरा हंसना सुहाता है।
ज़रा मेरी खबर ले लो मेरे मोहन मेरे दाता।
दुखो की मारी मैं नारी मुझे रावण सताता है। 
#अबला #नारी 
#दुशासन 
#मौर्यवंशी_मनीष_मन 
#मुक्तक_मन

kavi manish mann

#YoSimWriMo में आज का simile challenge है #कुछरातें #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #मौर्यवंशी_मनीष_मन #नारी #अबला

read more
कुछ रातें ऐसी होती हैं,    घोर तिमिर जो लाती हैं।
खंडहर कर देती हैं जीवन,बबुल सा वृक्ष उगाती हैं।

आशाओं के स्वर्ण स्वप्न को,क्षण में ये बिखराती हैं।
अंधकार मय जीवन करती,जीवन ज्योति बुझाती हैं।

जानकी व द्रोपदी अहिल्या,   रोज सताई जाती हैं।
जिसको घर की देवी कहते,  वही जलाई जाती हैं।

देख दशा नारी की ऐसी,   आत्मा रुदन मचाती है।
हे राम कृपा कर आ जाओ,  सीता तुम्हें बुलाती है। #yosimwrimo में आज का simile challenge है #कुछरातें  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#मौर्यवंशी_मनीष_मन 
#नारी 
#अबला

Rashmi Hule

जब मैं स्कूल में थी, तब स्कूल घर से बहुत दूर था और आज की तरह कोई बस या वैन नहीं थी। चल के जाना पडता था । आते - जाते सड़क पर एक लड़की नजर आती थी । उसकी उम्र लगभग २०,२२ वर्ष होगी, जो पुराना, मैला हुआ फ्रॉक, अजीब बाल, नंगे पैर और उसके मुंह के एक कोने से थोड़ी सी लार टपकती थी। उस उम्र में ऐसे लोगों से डर लगता था । लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान कायम रहती थी। बात नहीं करती थी कभी। आज भी याद आती है। मन में हमेशा एक प्रश्न आता था कि यह भोजन कहाँ से करती होगी , कौन देता होगा। फीर पता चला कि कोई फीमे #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqtaai #अबला #bestyqhindiquotes #bestyqmarathiquotes

read more
वो अबला हिरनी...






See caption...      जब मैं स्कूल में थी, तब स्कूल घर से बहुत दूर था और आज की तरह कोई बस या वैन नहीं थी। चल के जाना पडता था । आते - जाते सड़क पर एक लड़की नजर आती थी । उसकी उम्र लगभग २०,२२ वर्ष होगी, जो पुराना, मैला हुआ फ्रॉक, अजीब बाल, नंगे पैर और उसके मुंह के एक कोने से थोड़ी सी लार टपकती थी। उस उम्र में ऐसे लोगों से डर लगता था । लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान कायम रहती थी।  बात नहीं करती थी कभी। आज भी याद आती है। मन में हमेशा एक प्रश्न आता था  कि यह भोजन कहाँ से करती  होगी , कौन देता होगा।
फीर पता चला कि कोई फीमे

Pankaj Singh Chawla

पाकर तुझे जंजीरों के पीछे,
दिल ये मेरा खोल उठा,
बेदर्द ज़माने पर मेरा दिल बोल उठा,
क्यो जुल्म-ए-कहर तुमनें इक अबला पर किया,
जिस अबला ने तुम्हें जन्म है दिया,
है शक्ति का प्रतिबिंब ये क्यो तू ये भूल गया,
समय समय पर इसने हर दानवों का है संहार किया।। #जंजीर #अबला #संहार #जुल्म #yqbaba  #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

i am Voiceofdehati

#वास्तविक_घटना इसे मैंने अपने कलम से #जीवटता देने का प्रयास किया है। आप भी पढ़िए और अंत में जो #प्रश्न है उसका उत्तर बताइए , इसमें #गलती किसकी है, मां कि , लोगों की , या पुत्र की ? बताइएगा जरुर। एक #अबला पुत्रवती थी,गरीब,असहाय थी वो शायद कोई दिक्कत थी उसको,इसलिए बकती थी सबको लोगों ने न कभी हाल पूछा,उल्टे पागल का तमगा दिया बेटे भी भविष्य की चिंता में,उस मां को पागल समझकर ,परदेश जाकर बस गए, #yqdidi #yqtales #मानवता

read more
एक अबला पुत्रवती थी,गरीब,असहाय थी वो
शायद कोई दिक्कत थी उसको,इसलिए बकती थी सबको
लोगों ने न कभी हाल पूछा,उल्टे पागल का तमगा दिया 
बेटे भी भविष्य की चिंता में,उस मां को पागल समझकर ,परदेश जाकर बस गए,
वो तो आखिर मां ही थी,वह क्रूर तो न हो सकी
लेकिन क्रूर,स्वार्थी लोगों ने उसकोपागल,आवारा और न जाने उसे क्या-क्या कहा
वह बाजार भी जाती,दुकान भी जाती
सभी के रुपए बराबर चुकाती 
तबीयत न पूछा उसका कभी
लेकिन शब्द बाणों से उसे बींधते रहे,
धन्य है वह नारी सभी विषों को पी लिया
सुनते हुए भी उसने सब कुछ अनसुना किया
अंततः वह एक दिन बीमार ज्यादा हो गई
वो बेचारी कैंसर की मारी हो गई
शायद इसीलिए वो यूं हमेशा बोलती थी
बेटे न परेशान हों,इसलिए वह यह सब झेलती थी
गरीबता उसके लिए अभिशाप बनी
बिस्तर पर पड़ी वो मौत का आह्वान करती
आखिर में वो दिन आ गया 
उस “मां" का निधन हो गया
लोगों ने कहा बहुत अच्छी मौत मिली है
पितृपक्ष में मरी वह,पितरों में शामिल हुई हैं
वाह क्या जमाना है आया 
जो जिंदगी भर कष्ट सहे,किसी ने दुःख दर्द नहीं पूछे,
मौत पर सब “अच्छा" बताकर जैसे उपहास उसका कर रहे।
कहां गई मानवता कहां गया वो ‘बेटे-मां' का प्यार
इसके पीछे थी आखिर वो कौन? सी दिवार। #वास्तविक_घटना इसे मैंने अपने कलम से #जीवटता देने का प्रयास किया है।
आप भी पढ़िए और अंत में जो #प्रश्न है उसका उत्तर बताइए ,
इसमें #गलती किसकी है, मां कि , लोगों की , या  पुत्र की ?
बताइएगा जरुर।
एक #अबला पुत्रवती थी,गरीब,असहाय थी वो
शायद कोई दिक्कत थी उसको,इसलिए बकती थी सबको
लोगों ने न कभी हाल पूछा,उल्टे पागल का तमगा दिया 
बेटे भी भविष्य की चिंता में,उस मां को पागल समझकर ,परदेश जाकर बस गए,

Shikha Mishra

हम शक्ति के उपासक 
माँ दुर्गा के भक्त है
आँख उठा कर तो देखे कोई
दिखा देंगे केवल अबला ही नहीं
हम चंडी के भी रूप है. #yqbaba #YQDidi #शक्ति #आँख #अबला

Manavata Tripathi (Tejashvi)

शीर्षक- अबलाओं का अंत


संसार में लड़कियों के आने से पहले ही अक्सर  इनकी बंदी कर दी जाती हैं ।
अनचाही उन्हें मान कर भी,रजामंदी कर दी जाती है।।

वह ना कर सके कुछ भी अपने मन की,नाही पिंजरे से उड़ सके।
इसलिए ही संस्कारों के तालो से, इनकी किलेबंदी  कर दी जाती हैं ।।

कही स्वर उनकी भी,गूंजने के काबिल ना हो  जाये।
दबाने के लिए इनकी आवाज,अक्सर इनपर पाबंदी कर दी जाती है।।

तुम हो बेचारी अबला, तुम सब सहने ही आयी हो 
कह-कह के ऐसी बातें उन्हें, बुद्धीमंद भी कर दी जाती है।।
 
इनको ढकेल के अज्ञानता के खाई में,भला क्या हांसिल किया जाए।
ऐसे लाचार अबला बना कर,इनकी हर कमी की तुकबंदी भी की जाती है।।


वह कभी हिम्मत करके बढ़ाती कदम,बस कुछ दूर ही जैसे।
नसीहत रूढियों की देकर,घर-बार तक ही बस इनकी प्रतिद्वंद्वी कर दी जाती है।।


फुदकती सी इनकी पंखो को कट कर, बनाया जाता इन्हें बेवश।
कई बार तो अपनी हवस को मिटाने के लिए, इनसे कृत्य गंदी की जाती है।।

©Manavata Tripathi (Tejashvi) #mtt1507
#poetrygirl_mtt1507
#अबला 
#Galaxy 
#Like 
#share 
#comment 
#follow
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile