Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsynonyms for तपासून, 'तपस्या अगर पार्वती की थी', तपस्वियों की कहानी, तपी के पर्यायवाची, तपोवन में समास,

  • 46 Followers
  • 214 Stories

Dil_ se_06

White इस अंधेरी रात में,
बस उस सूरज की निकलने की आश हैं।
जिसकी तपन से हमसे जलने वाले,
जलकर राख हो जायेंगे।

©Dil_ se_06 #Sad_shayri #सूरज #तप #Life #Life_Experiences

कवि मनोज कुमार मंजू

सूरज तक जाने की इच्छा तब चंदा मिल पाता है
तप की आग में जलने वाला ही तारा बन पाता है

©कवि मनोज कुमार मंजू #सूरज 
#चंदा 
#तप 
#आग 
#तारा 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#Nightlight

कवि मनोज कुमार मंजू

केवल लक्ष्य रहा आंखों में मंजिल उसको मिलती है
जीत की दुल्हन इक दिन तप के फूलों से ही सजती है

©कवि मनोज कुमार मंजू #लक्ष्य 
#मंजिल 
#जीत 
#तप 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#tanha

Manish Singh

मुझे जप करना नहीं आता, तप करना नहीं...... #जप #तप #श्रद्धा #भक्ति #स्नेह #प्रेम

read more
मुझे जप करना नहीं आता,
 तप करना नहीं आता,
मैं हर वक्त अपने 
रब को याद करता हूं,
मेरी हर मनोकामनाएं
 इक दिन पूरी होगी,
 ये दिल में मैं हर वक्त
 विश्वास रखता हूं,,

©Manish Singh मुझे जप करना नहीं आता, तप करना नहीं......
#जप 
#तप 
#श्रद्धा 
#भक्ति 
#स्नेह 
#प्रेम

Nasamajh

कभी झम़ के बरसना 
कभी तप के जलाना !!

यें मौसम की आदतें है
सहाब मेरी नहीं ।। #हिंदी #हिंदीqoutes  #झम #तप #मौसम

Adv Rudra varshney

पहाडो पर बैठकर #तप करना सरल है लेकिन #परिवार मे सबके बीच रहकर #धीरज बनाये रखना कठिन है और यही तप है । #varshneyrudra #rudrap #alone #Love #thought #SunSet

read more
पहाडो पर बैठकर तप करना सरल है लेकिन परिवार मे सबके बीच रहकर धीरज बनाये रखना कठिन है और यही तप है ....
varshneyrudra~~ rudrap

©rudra varshney पहाडो पर बैठकर #तप करना सरल है लेकिन #परिवार मे सबके बीच रहकर #धीरज बनाये रखना कठिन है और यही तप है ।
#varshneyrudra  #rudrap #Nojoto #alone #Love #thought 

#SunSet

Lotus banana (Arvind kela)

#allalone

read more
#दान करने के लिए धन खर्चना पडता है, #तप करने के लिए काया को कष्ट देना पडता है, #ज्ञान पाने के लिए बुद्धि को कसना पडता है - किन्तु #क्षमा करने के लिए न धन-खर्च, न काय-कष्ट, न बुद्धि-श्रम लगता है, फिर भी क्षमा जैसे कठिन पुरूषार्थ युक्त गुण का आरोहण हो जाता है .... कठिन जरूर है किन्तु क्षमा ही दुखों से मुक्ति का द्वार है, क्षमा मन की कुण्ठित गाँठों को खोलती है और दया, सहिष्णुता, उदारता, सँयम व सन्तोष की प्रवृतियों को विकसित करती है !!!! 

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

©Lotus banana (Arvind kela) #allalone

jayanti Shailendra bajpai

ज़िद है आगे बढ़ने की
हर तूफाँ से लड़ने की 
अब चाहे पथरीली राहें हों
तूफाँ भी खोले बाहें हों
मुश्किल से अब न डरना है
ज़िद है कि आगे बढ़ना है
कोमल पंख की मैं चिड़िया
तो क्या मोम की मैं गुड़िया
अब नील गगन में उड़ना है
ज़िद है कि आगे बढ़ना है
तप-तप कर ही सोना कुंदन बनता
घिस-घिस कर तो माथे का चंदन बनता
संघर्ष मुझे भी करना है
ज़िद है कि आगे बढ़ना है #ज़िदहैकिआगेबढनाहै

insta@words from heart99

बचपन_की_यादें🥰

read more
वो बचपन की शाम ,वो बिना सोच का जाम
याद बहुत आता है ।
वो मॉनसून का बरसना ,हर बूंद का तप - तप टपकना याद बहुत आता है ।।
सिर्फ इन यादों का लम्हा हमें खुशी दिलाता है ।
इन लम्हों को वापस पाने के लिए दिल आज भी मचल आता है ।। #बचपन_की_यादें🥰

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile