Find the Best क्रिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपिलाने में क्रिया क्या है, पिलाने में क्रिया कौन सी है, पिलाने में क्रिया है, श्वसन क्रिया क्या है, नेति क्रिया क्या है,
Parul Sharma
White अफवाह क्रिया की भ्रमिक अवस्था है जो फितूरी सोच की उपज है ©Parul Sharma #अफवाह #क्रिया #भ्रमिक #अवस्था #फितूरी #सोच #उपज
Ravikesh Kumar Singh
"क्रिया और प्रतिक्रिया परम सत्य है " कुछ लोगों का मानना है की औलाद बड़े होकर नालायक होते हैं, किंतु यह भूल जाते हैं की बच्चे तो बच्चे होते हैं, उसे लायक या फिर नालायक हम माता-पिता ही बनाते हैं, जिस घर में बच्चे को बचपन काल से बच्चों - बच्चों में भिन्नता देखने को मिली हो बचपन से ही बच्चे माता पिता के प्यार से वंचित रहे हो, या फिर यूं कह सकते हैं जिन माता पिता को अपने बच्चे के प्रति समय का अभाव रहा हो, और किसी कारण बस से बच्चे को नजर अंदाज किया गया हो वह बच्चे बड़े होकर उसी चीज को दोहराते हैं, क्योंकि बचपन का दिया हुआ संस्कार बच्चों को बड़े तक याद रहता है और बच्चे भी माता-पिता को कुछ नजर अंदाज करके चलने लगते हैं, इसका अहम कारण आप यह मान सकते हैं जिस बच्चे को माता पिता के प्यार का एहसास हुआ ही ना हो, या फिर हुआ भी हो और बच्चों बच्चों में भिन्नता देखने को मिली हो सामान्यता नसीब ना हो वह बच्चे बड़े होकर भला क्या आपने माता पिता की कद्र करेंगे, बच्चे का मन कोरा कागज होता है ,इसलिए माता-पिता को चाहिए कि खुद वह सू संस्कारी बने और बच्चों के लिए समय निकालें क्योंकि उन्हें पता नहीं कि बच्चे उन्हें फॉलो कर रहे होते हैं बच्चे सबसे ज्यादा नकल अपने माता-पिता के ही करते हैं क्योंकि वह माता पिता के बीच रहते हैं, तो माता-पिता को चाहिए अपने से बड़ों की आदर करें और अपने से बड़ों के लिए समय निकालें और वह अपने माता पिता का सम्मान करें और अपने माता-पिता के लिए समय निकालें तभी उनके बच्चे उनके लिए समय निकाल पाएंगे, क्योंकि बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं बच्चे की आदत होती है नकल करने की घर के बड़ों को चाहिए बच्चे के लिए भी समय निकालें और बच्चे की हर एक मनोदशा को समझने का प्रयास करें और बचपन काल से ही सू संस्कारी बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं तब कहीं जाकर आप इस चीज की अपेक्षा कर सकते हैं कि आपके बच्चे आपके लिए समय निकाल पाएंगे और आपके लिए आप का दिया हुआ प्यार शायद शुध समेत वापस कर पाएंगे और इन सब चीजों को ना करने पर यह कयास लगाना मूर्खता है कि बच्चे बड़े होकर हमारे लिए समय निकालेंगे और बिना हमारे इन सब कर्मों को किए हुए वह हमें इतना प्यार करेंगे इस चीज की अपेक्षा रखना गलत होगा कहा गया है हम सुधरेंगे जग सुधरेगा हम अच्छे होंगे हमारे बच्चे अच्छे होंगे पहले खुद को अच्छे बनके अपने बच्चे को दिखाना होगा फिर उनसे आशाएं अभिलाषाएं लगाना जायज करार दिया जाए अन्यथा कहावतओं में भी है जो हम बोते हैं वही हमें काटना पड़ता है या फिर न्यूटन के सिद्धांतों को भी आप ले सकते हैं प्रत्येक क्रिया की सदैव बराबर एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है और आप यह भी कह सकते हैं रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से खाए ©Ravikesh Kumar Singh #क्रिया #और #प्रतिक्रिया #परम #सत्य #है
Anjali Jain
जब हम अस्वस्थ होते हैं तो स्वस्थ होने के लिए तरसते हैं और जब स्वस्थ होते हैं तो अस्वस्थ हो सकें ऎसे क्रिया -कलाप करते हैं!! #क्रिया - कलाप #08. 06.20
#क्रिया - कलाप 08. 06.20
read moreओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
मैं गौरव करुँ उण माटी रो, जै मीराँ बाई रो देश, वो करती भगती प्रभु श्यामा की, वो दे गई प्रेम संदेश,,,,, मीरा अर्थात् """प्रेम का दुसरा नाम",,,, हे! प्रेम का ढिढोरा पीटने वाली , " नग्न कामुक "हसीनाओं प्यार वासनाओ का नही, वो"भावनाओ"का विषय है,,,, अपने यौवन के नग्न प्रदर्शन को प्रेम नही ,,,
मीरा अर्थात् """प्रेम का दुसरा नाम",,,, हे! प्रेम का ढिढोरा पीटने वाली , " नग्न कामुक "हसीनाओं प्यार वासनाओ का नही, वो"भावनाओ"का विषय है,,,, अपने यौवन के नग्न प्रदर्शन को प्रेम नही ,,,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited