Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ढले Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ढले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकभी शाम ढले, ढले meaning, सांझ ढले गगन तले, सांझ ढले,

  • 17 Followers
  • 50 Stories

Ahmad hussain

वक्त के #तकाज़े बदल गए,वरना, #दिन #चड़े ....#शाम #ढले ....#रात #गये हमें भी याद करता था कोई, #Ahmadhussain

read more

भारद्वाज

#हर अन्त# #नई शुरुआत#

read more
हर अन्त नई  शुरुआत हैं,
  रात ढले तो हो सवेरा,
  साझ ढले तो हो रात,
हर अन्त हैं एक नई शुरुआत।
Ds....writer #हर अन्त#
#नई शुरुआत#

Brijendra Dubey 'Bawra,

अब अपने शहर में वो पुरानी बात कहाँ रही         #Merasheher
शाम ढले अदब वाली मुलाकात कहाँ रही

मशगूल है अपनी ख्वाहिशों में यहाँ हर कोई
कोई किसी का दर्द बाँटे ये औकात कहाँ रही

नफरतों के बीज बोते आज हैं आका तुम्हारे
मोहब्बत का पाठ पढ़ाते ये बिसात कहाँ रही

हम फ़लाना तुम ढिमका जंग छिड़ी है जोर की
हैं हम सब भाई भाई अब ये जात कहाँ रही

खैर दिन तो पसीने से तर-बतर रहा लेकिन
गुजरे बिना अश्क़ ढले अब वो रात कहाँ रही

मिरे महबूब के वादे थे जियेंगे या मरेंगे साथ साथ
वो मौत के तो साथ रही लेकिन मिरे साथ कहाँ रही
                                ©बृजेन्द्र 'बावरा' #MeraShehar #NojotoChallange #NojotoGhazal #NojotoUrdu #bawraspoetry #Urdu

Pankaj K Mahto

read more
शाम ढले हैं राह चले हैं

सूर्य अस्त हुआ है बड़ा मस्त हुए है ऎसे ही राहों पर शाम ढले है राह चले हैं ।
यह बदल रहा है सब चल रहा है धीमी धीमी राहो पर शाम ढले है राह चले हैं।

Bramhan Ashish Upadhyay

तुमसे एक शाम एक बार मुलाक़ात हो । तुम ठहरो पल दो पल और तुमसे बात हो।। भुला के सारे गिले शिकवे तुमको लगा लूँ सीने से । विद्रोही जब बेक़ाबू मेरे जज़्बात हो।। जब तुम जाने लगो ,मैं तुम्हें रोकना चाहूँ पर रोक न पाऊँ। और अचानक उसी समय बरसात हो।। तुम जाने की जिद करो और मैं रुकने की । तुम उस बारिश में फ़िसल कर मेरी बाहों में गिरो।।

read more

suraj pandey

read more
वो कफन मे लिपट के जैसे चले। 
चाहते है कि पाकिस्तान वैसे चले। 
रात ढल जायेगी दिन ढले न ढले। 
आग सीने में हम जो लगा के चले।। 
ये बुझाने से ऐसे बुझेगी नहीं। 
दिन जँहा बीते दुनियां कहेगी नहीं।। 
तेरे हर इस लहू को लहू की कसम। 
एक दिन इस धरा पाक होगी  नहीं।। 
छोड़ के अपना परिवार ऐसे चले। 
देश पे  पूरी दुनिया भुला के चले।। 
दिन ढले न ढले रात भी न ढले।। 
वीर पूरे वतन को रुला के चले। 
अपनी खुशियो को ऐसे भुला के चले।।
सत सत नमन वीर शहीदों को 

Er. Suraj Pandey  #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile