Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नीव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नीव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनीव नाम मीनिंग, नीव सोंग, नीव सोग,

  • 17 Followers
  • 23 Stories

Anukaran

#नीव

read more

Himshree vlog youtube channel

Uma Vaishnav

ऎसा पत्थर बनो,
जो किसी की मंजिल की नीव के लिए चुना जाए।

©Uma Vaishnav #नीव 

#letter #मंजिल #नीव

Diwan G

#MessageOfTheDay ऊँचाईयों में खड़े रहने का शौक है,
तो पांव मजबूती से टिकाये रखना।
क्यों कि ऊँची इमारतों की नीव,
अक्सर मजबूत रखनी पड़ती है।।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #नीव #सुविचार 

#Messageoftheday

maihar rankaj chaurasia

#रंकज #पूजा #रिश्तेखून के रिश्ते प्यार के हर रिश्ते का एक अलग #एहसास है पर दोस्ती वो रिश्ता है हर किसी के जिंदगी का जिसकी #नीव सिर्फ #विश्वास है दोस्त प्यार है दोस्त यार हैं दोस्त जान है पर सच्चा दोस्त ही दोस्ती की सही #पहचान है दोस्त है तू यार है अपना

read more
रिश्ते खून के रिश्ते प्यार के
हर रिश्ते का एक अलग एहसास है
पर दोस्ती वो रिश्ता है 
हर किसी के जिंदगी का 
जिसकी नीव सिर्फ विश्वास है 
दोस्त प्यार है दोस्त यार हैं दोस्त जान है
पर सच्चा दोस्त ही दोस्ती की सही पहचान है
दोस्त है तू यार है अपना 
कहते सब हैं लेकिन निभाता
हर कोई नहीं है और जो 
कुछ कर भी न सके  
आपका फिर भी साथ न छोड़ 
सही माईने मे सच्चा दोस्त 
वहीं है दूरियां आ जाए  
कभी जिंदगी में तो भी 
दिलों मत लेना कभी तुम 
चले जाना हमसे  मिलने तो 
कभी हमें बुलाना जो रिश्ता 
बनाया है खुद से सच्चा दोस्त
 बन के मरते दम तक निभाना #रंकज #पूजा #रिश्तेखून के रिश्ते प्यार के
हर रिश्ते का एक अलग #एहसास है
पर दोस्ती वो रिश्ता है 
हर किसी के जिंदगी का 
जिसकी #नीव सिर्फ #विश्वास है 
दोस्त प्यार है दोस्त यार हैं दोस्त जान है
पर सच्चा दोस्त ही दोस्ती की सही #पहचान है
दोस्त है तू यार है अपना

Nirankar Trivedi

#प्रिय दादा जी

read more
प्रिये दादा जी  प्रिय दादा जी आप हमारे लिये महल की नीव की तरह है|जो खुद नीचे दबकर हमे अपने से ऊपर उठाने में पूरा सहयोग दिया  |और आप महसूस तो हो रहें हैं मग़र आपको देख नहीं सकता जैसे इमारत नीव  को देख नहीं सकती |
मेरा सभी साथियों से यही निवेदन है कि आप अपने पूर्वजों की दी हुयी मजबूती को हमेशा याद रखें |
महल उतना ही ऊंचा बनेगा जितनी मजबूत नीव होगी | #प्रिय दादा जी

Ramesh Singh

read more
किसी से मांगकर हमनें कभी लहज़ा नहीं पहना।
हमारी मुफ़लिसी ने आज तक गहना नहीं पहना।।
,
किसी  भी  हाल  में  घूँघट  उतारा  ही नहीं उसनें।
लिबास-ए-मुफ़लिसी ने रेशमी कपड़ा नहीं पहना।।
,
तुम्हें कल देख कर दिल को तसल्ली मिल गयी मेरे।
यही की आज फिर तुमनें नया चेहरा  नहीं  पहना।।
,
ख़ुशामद  इत्र  की  करतें  तो  खुश्बू  वो हमें देता।
लेकिन हर हाल में हमनें कोई पहरा नहीं  पहना।।
,
हमारी  नीव  पर  बच्चे  मज़े  से  खेल  सकतें है।
हमारी नीव ने अब तक कोई कमरा नहीं पहना।।
,
किसी में है अगर क़ुव्वत तो मुझमें खींच दे सरहद।
किसी भी हाल में हमनें कभी शज़रा नहीं पहना।।
,
किसी  के  वस्ल ने सबकों यहाँ बर्बाद कर डाला।
हमारे  हिज्र  ने  लेकिन  कोई सपना नहीं पहना।।
#रमेश

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile